सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Tata Steel World 25K Kolkata: 10 years of glorious achievements of the race registration started

टाटा स्टील वर्ल्ड 25के कोलकाता: दौड़ की शानदार उपलब्धियों के 10 साल, इस बार आयोजन 21 दिसंबर को, पंजीकरण शुरू

एन. अर्जुन, कोलकाता Published by: Mayank Tripathi Updated Sat, 13 Sep 2025 10:57 PM IST
विज्ञापन
सार

“ए डिकेड स्ट्रॉन्ग” थीम के साथ यह आयोजन अब केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि खेल, संस्कृति और समाज को जोड़ने वाला महोत्सव बन गया है। इस वर्ष का आयोजन 21 दिसंबर को कोलकाता के ऐतिहासिक रेड रोड पर होगा, जहां देश-विदेश के दिग्गज धावकों के साथ हजारों शौकिया प्रतिभागी भी हिस्सा लेंगे।

Tata Steel World 25K Kolkata: 10 years of glorious achievements of the race registration started
टाटा स्टील वर्ल्ड 25के कोलकाता - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत की सबसे बड़ी सहभागिता वाली खेल प्रतियोगिताओं में से एक टाटा स्टील वर्ल्ड 25के कोलकाता इस वर्ष अपनी गौरवपूर्ण 10वीं वर्षगांठ मना रहा है। “ए डिकेड स्ट्रॉन्ग” थीम के साथ यह आयोजन अब केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि खेल, संस्कृति और समाज को जोड़ने वाला महोत्सव बन गया है। इस वर्ष का आयोजन 21 दिसंबर को कोलकाता के ऐतिहासिक रेड रोड पर होगा, जहां देश-विदेश के दिग्गज धावकों के साथ हजारों शौकिया प्रतिभागी भी हिस्सा लेंगे।
loader
Trending Videos

विश्व की पहली गोल्ड लेबल 25के रेस
यह दौड़ विश्व एथलेटिक्स द्वारा मान्यता प्राप्त पहली गोल्ड लेबल 25के रेस है। आयोजक प्रो-कैम इंटरनेशनल ने घोषणा की है कि ऑन-ग्राउंड और वर्चुअल रन के लिए पंजीकरण 12 सितंबर से शुरू हो गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

एक दशक की उपलब्धियां
पिछले दस वर्षों में इस दौड़ ने न केवल संगठनात्मक उत्कृष्टता के नए मानदंड स्थापित किए, बल्कि महिलाओं और पुरुषों को समान अवसर प्रदान करते हुए खेल में समावेशिता को भी प्रोत्साहित किया है। कोलकाता की सांस्कृतिक धरोहर और फिटनेस आंदोलन को जोड़ते हुए इस प्रतियोगिता ने शहर की पहचान को नया आयाम दिया है। आज भारत में दौड़ सबसे तेजी से लोकप्रिय होने वाला खेल है, और महिलाओं की भागीदारी में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

भाइचुंग भूटिया और श्राबंती चटर्जी होंगे चेहरे
इस बार पूर्व भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान भाइचुंग भूटिया और बंगाली सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्री श्राबंती चटर्जी आयोजन का चेहरा होंगी। भूटिया ने कहा, कोलकाता से मेरा जुड़ाव हमेशा खास रहा है। इस दौड़ के 10 साल पूरे होना शहर और खेल प्रेमियों के लिए बड़ी उपलब्धि है। वहीं श्राबंती ने कहा, यह सिर्फ दौड़ नहीं बल्कि संगीत, नृत्य और रंग-बिरंगे उत्सव के साथ कोलकाता की आत्मा का उत्सव है।

प्रतिभागियों के लिए विशेष सम्मान
  • मेडल ऑफ स्टील: सभी 25के फिनिशर्स को टाटा स्टील द्वारा निर्मित विशेष पदक मिलेगा।
  • डेब्यूटांट प्रोग्राम: पहली बार 25के दौड़ने वाले प्रतिभागियों को विशेष बिब और बैज दिए जाएंगे।
  • होम रन स्क्वॉड: परिवार सहित भाग लेने वालों को डिजिटल फोटो फ्रेम मिलेगा।
  • विजय दिवस ट्रॉफी: सेना, नौसेना और वायुसेना के बीच होने वाली पारंपरिक ट्रॉफी इस बार भी आकर्षण का केंद्र होगी।

प्रमुख सहयोगी
इस दौड़ को टाटा स्टील के अलावा आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, रेड बुल, फोर्टिस, सोनी स्पोर्ट्स, द टेलीग्राफ और कई अन्य राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं का समर्थन प्राप्त है।

यह सिर्फ एक दौड़ नहीं...: सुंदरा
टाटा स्टील के कॉर्पोरेट सर्विसेज के उपाध्यक्ष डीबी सुंदरा रामम ने कहा, यह सिर्फ एक दौड़ नहीं बल्कि फिटनेस, जुनून और एकता का उत्सव है। कोलकाता के ऊर्जा से भरे माहौल में यह प्रतियोगिता हर वर्ष और मजबूत होती जा रही है।

केवल दौड़ नहीं, आंदोलनः विवेक सिंह
प्रो-कैम इंटरनेशनल के संयुक्त प्रबंध निदेशक विवेक सिंह ने कहा, यह 10वां संस्करण सिर्फ दौड़ का नहीं बल्कि एक आंदोलन का उत्सव है। कोलकाता और पूरे देश के धावकों ने इसे विश्व स्तर का आयोजन बना दिया है।

कई श्रेणियों में पंजीकरण 26 नबंवर तक
25K, 10के, आनंदा रन, सीनियर सिटिजन रन और चैंपियंस विद डिसएबिलिटी श्रेणियों के लिए पंजीकरण 25 नवंबर तक खुले रहेंगे। वर्चुअल रन के लिए पंजीकरण 15 दिसंबर तक किया जा सकेगा। महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए विशेष कोटे भी रखे गए हैं। 10 साल पूरे कर चुकी यह प्रतियोगिता अब कोलकाता के खेल और सांस्कृतिक परिदृश्य का अभिन्न हिस्सा बन चुकी है। इस दिसंबर लाखों धावक #ADecadeofDifference का हिस्सा बनेंगे और दुनिया को दिखाएंगे कि सिटी ऑफ जॉय की असली पहचान जुनून और फिटनेस में है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed