रोड्स ने खोला राज, बताया इसलिए रखा बेटी का नाम 'इंडिया'
पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर और मुंबई इंडियंस के वर्तमान फिल्डिंग कोच जोंटी रोड्स ने अपनी बेटी का नाम 'इंडिया' क्यों रखा, इस सीक्रेट को जानकर आप भी उनके दीवाने हो जाएंगे। इस बात का खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू में किया है।
रोड्स ने मिडडे को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि बेटी का नाम इंडिया जेनी रोड्स रखने के पीछे का कारण उनका भारत की संस्कृति के प्रति सम्मान और प्रेम है। वह भारत की संस्कृति और विरासत से काफी प्रभावित है। उन्होंने बताया कि वह पहले नहीं हैं, दक्षिण अफ्रीका में कई लोगों ने अपने बच्चों को 'इंडिया' नाम दिया है।
रोड्स ने आगे कहा कि बेटी को यह नाम देने के बाद वह चाहते है बेटी के नाम के साथ वह भारत की परंपरा और संस्कृति से हमेशा जुड़े रहे। भारत को अपना दूसरा घर मानने वाले रोड़्स अक्सर अपने परिवार के साथ भारत घूमने आते है। उन्होंने कहा कि भारत के प्रति उनके दिल में बेहद सम्मान है।
यह पहली बार नहीं है जब किसी क्रिकेटर ने अपनी बेटी का नाम देश के नाम पर रखा हो।
सेंचुरी लगाकर लारा ने बेटी को दिया उसी शहर का नाम
आपको यह जानकर अचरज होगा कि पूर्व कैरिबियाई क्रिकेटर ब्रायन लारा और पूर्व कीवी गेंदबाज डियोन नेश भी अपनी बेटी का नाम देश या शहर के नाम पर रख चुके है।
महान बल्लेबाज लारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में सेंचुरी लगाई थी। जिसके बाद उन्होंने अपनी बेटी का नाम 'सिडनी' रखा था। इसके अलावा न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डियोन नेश की बेटी का नाम भी 'इंडिया' है।