{"_id":"64ee2e7d8719ca666d05fd6a","slug":"mirabai-decides-to-not-lift-at-worlds-will-just-attend-weigh-in-to-fulfil-olympic-qualification-2023-08-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"World Championships: विश्व चैंपियनशिप में वजन नहीं उठाएंगी मीराबाई, पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने पर नजर","category":{"title":"Sports","title_hn":"खेल","slug":"sports"}}
World Championships: विश्व चैंपियनशिप में वजन नहीं उठाएंगी मीराबाई, पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने पर नजर
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Tue, 29 Aug 2023 11:14 PM IST
सार
पेरिस ओलंपिक के लिए विश्व चैंपियनशिप अनिवार्य क्वालिफाइंग टूर्नामेंट है जो चार सितंबर से रियाद में शुरू होगी जबकि एशियाई खेल इससे 20 दिन से भी कम समय में 23 सितंबर से चीन के हांगझोउ में आयोजित होंगे।
विज्ञापन
मीराबाई चानू
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
टोक्यो ओलंपिक रजत पदक विजेता मीराबाई चानू की निगाहें एशियाई खेलों में पदक जीतने पर लगी हैं इसलिए वह अगले हफ्ते होने वाली विश्व चैंपियनशिप में वजन नहीं उठाएंगी बल्कि अपनी हिस्सेदारी की जरूरी औपचारिकता पूरी करने के लिए ही जाएंगी।
पेरिस ओलंपिक के लिए विश्व चैंपियनशिप अनिवार्य क्वालिफाइंग टूर्नामेंट है जो चार सितंबर से रियाद में शुरू होगी जबकि एशियाई खेल इससे 20 दिन से भी कम समय में 23 सितंबर से चीन के हांगझोउ में आयोजित होंगे।
मुख्य कोच विजय शर्मा ने कहा इन दो प्रतियोगिताओं के बीच इतना कम समय है कि इससे भारोत्तोलकों के लिए दोनों टूर्नामेंट में अपना वजन सही रखने और शिखर पर पहुंचना मुश्किल हो जाएगा। तो हमने फैसला किया कि मीराबाई केवल रियाद जायेगी और अपना वजन कराएगी।
Trending Videos
पेरिस ओलंपिक के लिए विश्व चैंपियनशिप अनिवार्य क्वालिफाइंग टूर्नामेंट है जो चार सितंबर से रियाद में शुरू होगी जबकि एशियाई खेल इससे 20 दिन से भी कम समय में 23 सितंबर से चीन के हांगझोउ में आयोजित होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्य कोच विजय शर्मा ने कहा इन दो प्रतियोगिताओं के बीच इतना कम समय है कि इससे भारोत्तोलकों के लिए दोनों टूर्नामेंट में अपना वजन सही रखने और शिखर पर पहुंचना मुश्किल हो जाएगा। तो हमने फैसला किया कि मीराबाई केवल रियाद जायेगी और अपना वजन कराएगी।