North Zone Inter University Cricket: एएमयू ने आरएमपीएसयू को हराया, क्वार्टर फाइनल में पहुंची
एएमयू में नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा है। एएमयू ने आरएमपीएसयू अलीगढ़ को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। एएमयू पवेलियन पर खेले गए 20 ओवर के मैच में एएमयू ने आरएमपीएसयू को 68 रन से हरा दिया।
विस्तार
एएमयू में नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट के छठवें दिन 10 मुकाबले खेले गए। एएमयू ने राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी (आरएमपीएसयू) अलीगढ़ को हरा दिया। इस जीत के साथ एएमयू ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है।
एएमयू पवेलियन पर खेले गए 20 ओवर के मैच में एएमयू ने आरएमपीएसयू को 68 रन से हरा दिया। एएमयू ने आठ विकेट पर 177 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज चिराग शर्मा ने 71 रन की पारी खेली। माधव वशिष्ठ ने 28 गेंदों पर 56 रन बनाए, जिसमें पांच छक्के शामिल हैं। पांच बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके। आरएमपीएसयू के सचिन ने तीन और पुष्पेंद्र ने दो विकेट चटकाए।
जवाब में उतरी आरएमपीएसयू की टीम एएमयू की सधी गेंदबाजी के चलते 18.5 ओवर में 109 रन पर सिमट गई। पांच बल्लेबाज 40 रन के योग पर गिर गए। यश उपाध्याय ने 43 रन और चंकी ने 20 रन बनाए। आठ बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंचे। एएमयू के सक्षम और सिब्तैन ने तीन-तीन, उसैद ने दो और कृष्ण सारस्वत ने एक विकेट लिया। प्लेयर ऑफ द मैच माधव को प्रदान किया गया।
पटियाला, भिवानी, श्रीनगर, मोहाली, सोनीपत, कानपुर, हरियाणा और चंडीगढ़ की जीत
अलग-अलग मैदानों पर खेले गए मैच में पटियाला, भिवानी, श्रीनगर, मोहाली, सोनीपत, कानपुर, हरियाणा, चंडीगढ़ की टीम ने जीत दर्ज की। पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला ने क्लस्टर यूनिवर्सिटी जम्मू को छह विकेट से हरा दिया। जम्मू ने 16 ओवर में 116 रन बनाए। पटियाला ने 14.3 ओवर में चार विकेट पर 119 रन बना दिए। चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी भिवानी ने जम्मू यूनिवर्सिटी जम्मू को नौ विकेट हराया। जम्मू ने 18 ओवर में 150 रन बनाए। भिवानी ने 16.5 ओवर में 153 रन बनाकर मैच जीत लिया। कश्मीर यूनिवर्सिटी हजरतबल श्रीनगर ने गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार को आठ विकेट से हरा दिया। हिसार ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 99 रन बनाए। श्रीनगर ने 15.3 ओवर में 100 रन बनाकर मैच जीत लिया।
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मोहाली ने लखनऊ यूनिवर्सिटी लखनऊ को 16 रन से हरा दिया। मोहाली ने 177 रन बनाए। लखनऊ की टीम 19 ओवर में 161 रन पर सिमट गई। स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी सोनीपत ने गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय देहरादून को 32 रन से हरा दिया। हरियाणा ने 20 ओवर में 165 रन बनाए। सीएसजेएम यूनिवर्सिटी कानपुर ने डीएवी जालंधर को 77 रन से हरा दिया। कुरक्षेत्र यूनिवर्सिटी हरियाणा ने उत्तराचंल को 258 रन से हरा दिया। क्लस्टर यूनिवर्सिटी श्रीनगर ने मानव रचना यूनिवर्सिटी फरीदाबाद को 10 विकेट से हरा दिया। पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ ने एसआरएम यूनिवर्सिटी सोनीपत को 176 रन से हरा दिया।
ये रहे मौजूद
यूनिवर्सिटी गेम्स कमेटी के सचिव प्रो. सैयद अमजद अली रिजवी, आयोजन सचिव प्रो.मोहम्मद शमीम, पूर्व रणजी खिलाड़ी मोहम्मद असलम अली, डॉ. फैसल शेरवानी, अनीस उर रहमान खान, मजहर उल कमर आदि।