सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   NADA appeal panel reduced ban of shot put player Karanveer and discus throw player Kripal

Doping: नाडा अपील पैनल का बड़ा फैसला, गोला फेंक खिलाड़ी करणवीर और चक्का फेंक खिलाड़ी कृपाल का प्रतिबंध घटाया

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Mayank Tripathi Updated Tue, 06 May 2025 10:20 PM IST
विज्ञापन
सार

25 वर्षीय करणवीर ने 2023 फेडरेशन कप में कांस्य पदक जीता था। उनके नमूने में प्रतिबंधित पदार्थ मेथेन्डिएनोन और एसएआरएमएस एनोबोसार्म की पुष्टि हुई थी जिसके बाद जुलाई 2023 में बैंकॉक में होने वाली एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए उन्हें भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया था।

NADA appeal panel reduced ban of shot put player Karanveer and discus throw player Kripal
खेल जगत की रोचक खबर - फोटो : Amar Ujala
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

गोला फेंक खिलाड़ी करणवीर सिंह और चक्का फेंक खिलाड़ी कृपाल सिंह कुछ महीनों में प्रतियोगिताओं में वापसी के पात्र हो जाएंगे। नाडा (राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी) के डोपिंग रोधी अपील पैनल (एडीएपी) ने 2023 में डोप जांच में विफल होने पर उनके चार साल के प्रतिबंध की अवधि को घटाकर दो साल कर दिया है। नाडा की डोपिंग रोधी अनुशासन पैनल (एडीडीपी) ने 29 दिसंबर, 2023 को जारी आदेश में दोनों एथलीटों पर चार साल का प्रतिबंध लगाया था।
Trending Videos

25 वर्षीय करणवीर ने 2023 फेडरेशन कप में कांस्य पदक जीता था। उनके नमूने में प्रतिबंधित पदार्थ मेथेन्डिएनोन और एसएआरएमएस एनोबोसार्म की पुष्टि हुई थी जिसके बाद जुलाई 2023 में बैंकॉक में होने वाली एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए उन्हें भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया था। कृपाल ने 2023 राष्ट्रीय अंतरराज्यीय चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था। जांच में उनके नमूने में स्टेनोजोलोल की पुष्टि हुई थी। एडीएपी ने एडीडीपी के फैसले को बदलते हुए दोनों एथलीटों के प्रतिबंध को दो साल कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

अभी तक हालांकि इसका कोई विवरण उपलब्ध नहीं है। नाडा की वेबसाइट के अनुसार, दोनों निर्णय 28 मार्च, 2025 को दिए गए थे। दोनों खिलाड़ियों का निलंबन 26 जुलाई, 2023 से शुरू हुआ है ऐसे में वे इस साल 26 जुलाई को प्रतिस्पर्धा करने के लिए स्वतंत्र होंगे। जुडोका हरदीप सिंह बरार के मामले में भी इसी तरह का फैसला दिया गया है। उनके निलंबन की अवधि भी 26 जुलाई को खत्म हो जाएगी।

इस बीच विश्व एथलेटिक्स की एथलेटिक्स इंटीग्रिटी यूनिट (एआईयू) द्वारा अप्रैल महीने में डोपिंग और गैर-डोपिंग उल्लंघन के लिए दिए गए प्रतिबंधों की नवीनतम सूची में नौ भारतीयों का नाम शामिल है। नौ भारतीयों में प्रधान कुरूलकर और विवेक मोरे जैसे खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्हें दिसंबर 2024 में पुणे हाफ मैराथन में आयोजित परीक्षणों में प्रतिबंधित पदार्थों की जांच में पॉजिटिव आने के बाद एआईयू द्वारा क्रमशः तीन और पांच साल के लिए प्रतिबंधित किया गया है। सूची में कीनिया के पांच एथलीट हैं जबकि तीन पाकिस्तान के हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed