No Handshake Row: फिर हुई पाकिस्तान की बेइज्जती, भारतीय कबड्डी खिलाड़ियों ने किया हाथ मिलाने से इनकार; Video
एशियाई यूथ गेम्स के तहत भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में भारतीय कप्तान ईशांत राठी ने पाकिस्तान के कप्तान से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। भारतीय कबड्डी टीम ने पाकिस्तान को 81-26 के बड़े अंतर से हराया।
विस्तार
एशियाई यूथ गेम्स के तहत भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में भारतीय कप्तान ईशांत राठी ने पाकिस्तान के कप्तान से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। भारतीय कबड्डी टीम ने पाकिस्तान को 81-26 के बड़े अंतर से हराया। मैदान पर भारतीय टीम ने पूरी तरह दबदबा बनाए रखा और पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। इससे पहले भारत ने बांग्लादेश (83-19) और श्रीलंका (89-16) को मात दी थी, और अब तीनों मैचों में अपराजित रहते हुए अंक तालिका में शीर्ष पर कब्जा जमा लिया।
🚨 BIG! Team India REFUSES to shake hands with Pakistan before the toss at the Asian Youth Games 2025.
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) October 21, 2025
Later, India CRUSHED Pakistan 81–26 in a one-sided Kabaddi match 🔥 pic.twitter.com/vrGGr52rOC
इस नो हैंडशेक नीति की शुरुआत एशिया कप 2025 से हुई थी। भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ इस टूर्नामेंट में कुल तीन मैच खेले, लेकिन एक में भी दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे से हाथ नहीं मिलाए। भारतीय टीम ने यह फैसला पाकिस्तान की तरफ से किए गए कायराना पहलगाम हमले की निंदा करते हुए लिया था। ऐसा ही महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 में भी देखने को मिला। भारतीय महिला टीम ने भी पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाए।