{"_id":"690d63e66fc0bb841b026a6b","slug":"controversy-at-the-chess-world-cup-ian-nepomniachtchi-eliminated-from-tournament-made-these-allegations-2025-11-07","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"शतरंज विश्व कप में विवाद: टूर्नामेंट से बाहर हुए नेपोमनियाच्ची ने लगाए ये आरोप, होटल से तुरंत चेकआउट भी किया","category":{"title":"Other Sports","title_hn":"अन्य खेल","slug":"other-sports"}}
शतरंज विश्व कप में विवाद: टूर्नामेंट से बाहर हुए नेपोमनियाच्ची ने लगाए ये आरोप, होटल से तुरंत चेकआउट भी किया
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, पणजी (गोवा)
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Fri, 07 Nov 2025 08:43 AM IST
सार
भारतीय ग्रैंडमास्टर दिप्तायन घोष से 0.5-1.5 से हारकर इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता से बाहर होने के तुरंत बाद दो बार के विश्व चैंपियनशिप चैलेंजर नेपोमनियाच्ची ने हार के एक घंटे के भीतर ही अपने होटल से चेकआउट कर दिया।
विज्ञापन
इयान
- फोटो : Twitter
विज्ञापन
विस्तार
रूस के ग्रैंडमास्टर इयान नेपोमनियाच्ची ने गुरुवार को फिडे विश्व कप से बाहर होने के तुरंत बाद अपने होटल से चेकआउट किया और पणजी में टूर्नामेंट की परिस्थितियों पर असंतोष व्यक्त करके विवाद खड़ा कर दिया।
Trending Videos
भारतीय ग्रैंडमास्टर दिप्तायन घोष से 0.5-1.5 से हारकर इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता से बाहर होने के तुरंत बाद दो बार के विश्व चैंपियनशिप चैलेंजर नेपोमनियाच्ची ने हार के एक घंटे के भीतर ही अपने होटल से चेकआउट कर दिया। यह पांच वर्षों में पहली बार है जब मौजूदा विश्व ब्लिट्ज चैंपियन नेपोमनियाच्ची कैंडिडेट्स टूर्नामेंट से बाहर होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
'चेसबेस डॉट इन' द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में 35 वर्षीय रूसी ग्रैंडमास्टर सुरक्षाकर्मियों के साथ मैदान से निकलने के बाद अपने सामान के साथ होटल से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं। फिर वह एक कैब में रवाना हो गए।
शतरंज वेबसाइट के अनुसार रूसी खिलाड़ी के टेलीग्राम चैनल पर एक संदेश में कहा, 'मैं पहले भी (2019 में कोलकाता में) भारत में खेल चुका हूं इसलिए मुझे अंदाजा था कि परिस्थितियां कैसी होंगी। लेकिन फिडे (अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ) ने मुझे चौंका दिया। शतरंज के पहलू के बारे में कहने को कुछ नहीं है।'
जीएम दिप्तयान ने कहा कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि उन्होंने दुनिया के 19वें नंबर के खिलाड़ी नेपोमनियाच्ची को हरा दिया है। उन्होंने कहा, 'मुझे यकीन नहीं हो रहा कि मैंने टाई-ब्रेक में गए बिना ही गेम जीत लिया। यह निश्चित रूप से मेरे करियर की अब तक की सबसे बड़ी जीत है। यह मुझे अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए जरूर प्रेरित करेगी।' नेपोमनियाच्ची के इस कदम पर गुरुवार को शतरंज जगत में तीखी प्रतिक्रिया हुई।
गुजरात तीसरे दौर में, निहाल सरीन बाहर
ग्रैंडमास्टर विदित गुजरात ने बृहस्पतिवार को यहां फिडे शतरंज विश्व कप के दूसरे दौर में अर्जेंटीना के 12 वर्षीय ओरो फॉस्टिनो पर जीत दर्ज की जबकि निहाल सरीन यूनान के ग्रैंडमास्टर कौरकोलोस-आर्डिटिस स्टेमैटिस से हारकर बाहर हो गए।
केरल के ग्रैंडमास्टर निहाल को इस टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ने की उम्मीद थी लेकिन स्टेमैटिस ने लगातार उन पर दबाव बनाया जिससे इस भारतीय ने कई मौके मिलने के बावजूद बाजी गंवा दी। भारत को दिन में दूसरा सबसे बड़ा झटका अरविंद चितम्बरम के हारने से मिला जो हमवतन के वेंकटरमनन से हार गए।
ग्रैंडमास्टर विदित गुजरात ने बृहस्पतिवार को यहां फिडे शतरंज विश्व कप के दूसरे दौर में अर्जेंटीना के 12 वर्षीय ओरो फॉस्टिनो पर जीत दर्ज की जबकि निहाल सरीन यूनान के ग्रैंडमास्टर कौरकोलोस-आर्डिटिस स्टेमैटिस से हारकर बाहर हो गए।
केरल के ग्रैंडमास्टर निहाल को इस टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ने की उम्मीद थी लेकिन स्टेमैटिस ने लगातार उन पर दबाव बनाया जिससे इस भारतीय ने कई मौके मिलने के बावजूद बाजी गंवा दी। भारत को दिन में दूसरा सबसे बड़ा झटका अरविंद चितम्बरम के हारने से मिला जो हमवतन के वेंकटरमनन से हार गए।