उपलब्धि: भारत ने लहराया तिरंगा, विश्व महिला टीम शतरंज चैंपियनशिप में पहली बार जीता रजत पदक
World Womens Team Chess Championship: भारतीय टीम फिडे विश्व महिला टीम शतरंज चैंपियनशिप में पहली बार रजत पदक जीता।


विस्तार
भारत ने शनिवार को फिडे विश्व महिला टीम शतरंज चैंपियनशिप प्रतियोगिता में पहली बार रजत पदक अपने नाम किया। भारतीय टीम गोल्ड मेडल से चूक गई, उसे फाइनल में रूस के हाथों 0-2 से हार का सामना करना पड़ा। इस टूर्नामेंट में रूस ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। वहीं, यूक्रेन और जॉर्जिया ने तीसरे स्थान पर रहकर कांस्य पदक अपने किए। पहला मैच 1.5.-2-5 से गंवाने के बाद भारत को दूसरे मैच में भी 3-1 से हार मिली। बता दें कि भारत का विश्व टीम शतरंज चैंपियनशिप में यह पहला पदक है। पहले मैच में डी हरिका ने जीत दर्ज की जबकि दूसरे में हरिका, आर वैशाली दोनों ने अपने से बेहतर रेटिंग वाले प्रतिद्वंद्वियों से ड्रॉ खेला। वहीं तानिया सचदेव और मैरी अन गोम्स हार गईं।
Congratulations to India, the runners-up of the 2021 FIDE World Women's Team Championship! 🥈
A historical achievement in Sitges marks India's first medals at the World Women's Team Championships. pic.twitter.com/KxSXwQrY3Wविज्ञापनविज्ञापन— International Chess Federation (@FIDE_chess) October 2, 2021
The #FIDE World Women's Team Championship is officially closed. The CFR Team is the winner of the event, with India following in second place and Ukraine and Georgia in third.
Pictures from the closing ceremony: https://t.co/6JnQRpBQCc
📷: @riga_niki pic.twitter.com/LET8LSuwgJ — International Chess Federation (@FIDE_chess) October 2, 2021