{"_id":"67f89c3a28f5a2c65803b0fe","slug":"issf-world-cup-suruchi-saurabh-pair-won-bronze-in-shooting-world-cup-defeated-manu-ravindra-pair-2025-04-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"ISSF World Cup: सुरूचि-सौरभ की जोड़ी को निशानेबाजी विश्व कप में कांस्य, मनु-रविंदर की जोड़ी को दी शिकस्त","category":{"title":"Other Sports","title_hn":"अन्य खेल","slug":"other-sports"}}
ISSF World Cup: सुरूचि-सौरभ की जोड़ी को निशानेबाजी विश्व कप में कांस्य, मनु-रविंदर की जोड़ी को दी शिकस्त
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, ब्यूनस आयर्स
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Fri, 11 Apr 2025 10:06 AM IST
विज्ञापन
सार
सौरभ ने चारों निशानेबाजों में सबसे शानदार प्रदर्शन करते हुए 12वीं सीरिज में 10.7 स्कोर किया। इससे पहले भारतीय जोड़ियां दो चीनी जोड़ियों के बाद तीसरे और चौथे स्थान पर रहीं।

सुरूचि और सौरभ
- फोटो : ANI/Media SAI
विज्ञापन
विस्तार
सुरूचि और एशियाई खेलों के पूर्व चैम्पियन सौरभ चौधरी ने आईएसएसएफ विश्व कप में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में हमवतन मनु भाकर और रविंदर सिंह को 16-8 से हराकर कांस्य पदक जीता ।
सौरभ ने चारों निशानेबाजों में सबसे शानदार प्रदर्शन करते हुए 12वीं सीरिज में 10.7 स्कोर किया। इससे पहले भारतीय जोड़ियां दो चीनी जोड़ियों के बाद तीसरे और चौथे स्थान पर रहीं।
सुरूचि और सौरभ ने 581 स्कोर किया, जबकि मनु और रविंदर का स्कोर 579 रहा। भारत का यह इस विश्व कप में आठवां पदक है। भारत ने चार स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य जीते हैं।

Trending Videos
सौरभ ने चारों निशानेबाजों में सबसे शानदार प्रदर्शन करते हुए 12वीं सीरिज में 10.7 स्कोर किया। इससे पहले भारतीय जोड़ियां दो चीनी जोड़ियों के बाद तीसरे और चौथे स्थान पर रहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुरूचि और सौरभ ने 581 स्कोर किया, जबकि मनु और रविंदर का स्कोर 579 रहा। भारत का यह इस विश्व कप में आठवां पदक है। भारत ने चार स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य जीते हैं।