{"_id":"68c3e179c90e95b6010b375d","slug":"issf-world-cup-mehuli-manini-performed-poorly-in-50m-rifle-3-position-medal-account-not-opened-yet-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"ISSF World Cup: 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में मेहुली-मानिनी का खराब प्रदर्शन, पदकों का खाता अब तक नहीं खुला","category":{"title":"Other Sports","title_hn":"अन्य खेल","slug":"other-sports"}}
ISSF World Cup: 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में मेहुली-मानिनी का खराब प्रदर्शन, पदकों का खाता अब तक नहीं खुला
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, निंगबो (चीन)
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Fri, 12 Sep 2025 02:31 PM IST
विज्ञापन
सार
भारत अब तक पदक तालिका में अपना खाता नहीं खोल पाया है। चीन दो स्वर्ण, तीन रजत और एक कांस्य पदक के साथ शीर्ष पर है।

निशानेबाजी (फाइल)
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
विश्व चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता भारतीय निशानेबाज मेहुली घोष और मानिनी कौशी ने आईएसएसएफ विश्व कप में शुक्रवार को यहां महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में निराशाजनक प्रदर्शन किया। भारत अब तक पदक तालिका में अपना खाता नहीं खोल पाया है। चीन दो स्वर्ण, तीन रजत और एक कांस्य पदक के साथ शीर्ष पर है। नॉर्वे दो स्वर्ण पदक के साथ दूसरे जबकि दक्षिण कोरिया एक स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक के साथ तीसरे स्थान पर है।
मेहुली ने क्वालीफिकेशन राउंड में 583 अंक बनाकर 23वां स्थान हासिल किया, जबकि मानिनी 66 निशानेबाजों के बीच 580 अंक के साथ 45वें स्थान पर रहीं। इस स्पर्धा में भाग ले रही तीसरी भारतीय निशानेबाज सुरभि भारद्वाज 578 अंक के साथ 52वें स्थान पर रहीं।
बाकू विश्व चैम्पियनशिप 2023 में 10 मीटर एयर राइफल में कांस्य पदक जीतने वाली मेहुली ने नीलिंग पोज़िशन में 98 के स्कोर के साथ अच्छी शुरुआत की, लेकिन अगली सीरीज़ में वह 96 अंक ही बना पाई जिससे उनका कुल स्कोर 194 रहा।
उन्होंने प्रोन पोज़िशन में शानदार वापसी की और 99 तथा 97 का स्कोर करते हुए कुल 196 का स्कोर बनाया, लेकिन स्टैंडिंग पोज़िशन में उन्होंने 95 अंक बनाकर खराब शुरुआत की। अगले 10 शॉट में 98 का स्कोर करने से भी कोई मदद नहीं मिली और वह स्टैंडिंग पोजिशन में केवल 193 का स्कोर ही बना सकीं।
नॉर्वे की जीनेट हेग डुएस्टैड ने क्वालीफिकेशन में 589 अंक हासिल करके शीर्ष स्थान हासिल किया। उन्होंने फाइनल में 466.2 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता। डेनमार्क की रिक्के मेंग इबसेन (463.3) और चेक गणराज्य की बारबोरा दुबस्का (451.4) ने क्रमशः रजत और कांस्य पदक हासिल किया।
पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर में भारत के भावेश शेखावत क्वालीफिकेशन के पहले चरण के बाद 293 अंकों के साथ चौथे, प्रदीप सिंह शेखावत 288 अंक के साथ 24वें और मंदीप सिंह 272 अंक के साथ 44 निशानेबाजों में 43वें स्थान पर हैं। क्वालीफिकेशन का दूसरा चरण शनिवार को होगा।

Trending Videos
मेहुली ने क्वालीफिकेशन राउंड में 583 अंक बनाकर 23वां स्थान हासिल किया, जबकि मानिनी 66 निशानेबाजों के बीच 580 अंक के साथ 45वें स्थान पर रहीं। इस स्पर्धा में भाग ले रही तीसरी भारतीय निशानेबाज सुरभि भारद्वाज 578 अंक के साथ 52वें स्थान पर रहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाकू विश्व चैम्पियनशिप 2023 में 10 मीटर एयर राइफल में कांस्य पदक जीतने वाली मेहुली ने नीलिंग पोज़िशन में 98 के स्कोर के साथ अच्छी शुरुआत की, लेकिन अगली सीरीज़ में वह 96 अंक ही बना पाई जिससे उनका कुल स्कोर 194 रहा।
उन्होंने प्रोन पोज़िशन में शानदार वापसी की और 99 तथा 97 का स्कोर करते हुए कुल 196 का स्कोर बनाया, लेकिन स्टैंडिंग पोज़िशन में उन्होंने 95 अंक बनाकर खराब शुरुआत की। अगले 10 शॉट में 98 का स्कोर करने से भी कोई मदद नहीं मिली और वह स्टैंडिंग पोजिशन में केवल 193 का स्कोर ही बना सकीं।
नॉर्वे की जीनेट हेग डुएस्टैड ने क्वालीफिकेशन में 589 अंक हासिल करके शीर्ष स्थान हासिल किया। उन्होंने फाइनल में 466.2 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता। डेनमार्क की रिक्के मेंग इबसेन (463.3) और चेक गणराज्य की बारबोरा दुबस्का (451.4) ने क्रमशः रजत और कांस्य पदक हासिल किया।
पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर में भारत के भावेश शेखावत क्वालीफिकेशन के पहले चरण के बाद 293 अंकों के साथ चौथे, प्रदीप सिंह शेखावत 288 अंक के साथ 24वें और मंदीप सिंह 272 अंक के साथ 44 निशानेबाजों में 43वें स्थान पर हैं। क्वालीफिकेशन का दूसरा चरण शनिवार को होगा।