{"_id":"68c3a51a01193910c8059840","slug":"kerala-19-year-old-athlete-lakshmi-lal-dies-after-truck-hits-scooter-in-alappuzha-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Athlete Died in Accident: केरल में दर्दनाक हादसा, 19 वर्षीय एथलीट लक्ष्मी लाल की सड़क दुर्घटना में मौत","category":{"title":"Other Sports","title_hn":"अन्य खेल","slug":"other-sports"}}
Athlete Died in Accident: केरल में दर्दनाक हादसा, 19 वर्षीय एथलीट लक्ष्मी लाल की सड़क दुर्घटना में मौत
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, तिरुवनंतपूरम
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Fri, 12 Sep 2025 10:14 AM IST
विज्ञापन
सार
रास्ते में एक ट्रेलर लॉरी ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में लक्ष्मी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वीनीथा घायल हो गईं।

एक्सीडेंट सांकेतिक फोटो
विज्ञापन
विस्तार
केरल के अलपुझा जिले के कालवूर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 19 वर्षीय एथलीट लक्ष्मी लाल की मौत हो गई। सोमवार शाम लक्ष्मी अपनी स्कूटी से मारारीकुलम साउथ के प्रिथिकुलमकारा स्टेडियम में ट्रेनिंग के लिए जा रही थीं। उनके साथ अनुभवी एथलीट वीनीथा भी थीं।
लॉरी से टक्कर, साथी घायल
रास्ते में एक ट्रेलर लॉरी ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में लक्ष्मी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वीनीथा घायल हो गईं। उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने दर्ज किया केस
पुलिस ने लॉरी ड्राइवर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (Bharatiya Nyaya Sanhita - BNS) 2023 की धारा 281, 125(ए) और 106(1) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक यह मामला लापरवाह और खतरनाक ड्राइविंग का है, जिससे मानव जीवन को खतरा हुआ।

Trending Videos
लॉरी से टक्कर, साथी घायल
रास्ते में एक ट्रेलर लॉरी ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में लक्ष्मी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वीनीथा घायल हो गईं। उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने दर्ज किया केस
पुलिस ने लॉरी ड्राइवर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (Bharatiya Nyaya Sanhita - BNS) 2023 की धारा 281, 125(ए) और 106(1) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक यह मामला लापरवाह और खतरनाक ड्राइविंग का है, जिससे मानव जीवन को खतरा हुआ।