{"_id":"68c3c4960fd7ac2967017707","slug":"fide-grand-swiss-chess-nihal-stuns-maghsoodloo-to-join-leaders-vaishali-top-the-fide-grand-swiss-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"FIDE Grand Swiss Chess: फिडे ग्रैंड स्विस में निहाल शीर्ष पर काबिज, मघसूदलू को चौंकाया, वैशाली का भी जलवा","category":{"title":"Other Sports","title_hn":"अन्य खेल","slug":"other-sports"}}
FIDE Grand Swiss Chess: फिडे ग्रैंड स्विस में निहाल शीर्ष पर काबिज, मघसूदलू को चौंकाया, वैशाली का भी जलवा
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, समरकंद (उज्बेकिस्तान)
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Fri, 12 Sep 2025 12:28 PM IST
विज्ञापन
सार
महिला वर्ग में आर वैशाली ने भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए एकल बढ़त हासिल कर ली।

निहाल
- फोटो : Twitter
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय ग्रैंडमास्टर निहाल सरीन ने शानदार जीत के साथ परम मघसूदलू के अजेय अभियान पर रोक लगा दी और फिडे ग्रैंड स्विस शतरंज टूर्नामेंट के सातवें दौर के बाद संयुक्त बढ़त हासिल कर ली।
महिला वर्ग में आर वैशाली ने भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए एकल बढ़त हासिल कर ली। पिछली बार की विजेता वैशाली ने चीन की गुओ क्यू को हराया और अब वह रूस की कैटरीना लैगनो से आधा अंक आगे हैं।
हालांकि विश्व चैंपियन डी. गुकेश का संघर्ष जारी रहा और गुरुवार को उन्हें लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा। इस बार उन्हें तुर्की के एडिज गुरेल ने हराया। इससे वह लाइव विश्व रैंकिंग में 10वें स्थान पर खिसक गए।
मघसूदलू के खिलाफ जीत दर्ज करने से निहाल जर्मनी के ब्लूबाम के साथ संयुक्त बढ़त पर पहुंच गए। जर्मन खिलाड़ी ने भारत के अर्जुन एरिगैसी को हराया।
ओपन वर्ग में गत चैंपियन विदित गुजराती ने फ्रांसीसी जीएम मार्केंड्रिया मौरिज्जी पर जीत के साथ वापसी की, जबकि आर प्रज्ञाननंदा ने इजरायल के मैक्सिम रोडश्टाइन को हराया।

Trending Videos
महिला वर्ग में आर वैशाली ने भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए एकल बढ़त हासिल कर ली। पिछली बार की विजेता वैशाली ने चीन की गुओ क्यू को हराया और अब वह रूस की कैटरीना लैगनो से आधा अंक आगे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
हालांकि विश्व चैंपियन डी. गुकेश का संघर्ष जारी रहा और गुरुवार को उन्हें लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा। इस बार उन्हें तुर्की के एडिज गुरेल ने हराया। इससे वह लाइव विश्व रैंकिंग में 10वें स्थान पर खिसक गए।
मघसूदलू के खिलाफ जीत दर्ज करने से निहाल जर्मनी के ब्लूबाम के साथ संयुक्त बढ़त पर पहुंच गए। जर्मन खिलाड़ी ने भारत के अर्जुन एरिगैसी को हराया।
ओपन वर्ग में गत चैंपियन विदित गुजराती ने फ्रांसीसी जीएम मार्केंड्रिया मौरिज्जी पर जीत के साथ वापसी की, जबकि आर प्रज्ञाननंदा ने इजरायल के मैक्सिम रोडश्टाइन को हराया।