{"_id":"603327128ebc3ee9054650a3","slug":"neeraj-gurpreet-and-kuldeep-mailk-won-gold-medals-in-greco-roman-national-wrestling-championship","type":"story","status":"publish","title_hn":"नीरज, गुरप्रीत और कुलदीप ने ग्रीको रोमन राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में जीते स्वर्ण पदक","category":{"title":"Other Sports","title_hn":"अन्य खेल","slug":"other-sports"}}
नीरज, गुरप्रीत और कुलदीप ने ग्रीको रोमन राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में जीते स्वर्ण पदक
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Rajeev Rai
Updated Mon, 22 Feb 2021 09:07 AM IST
विज्ञापन
कुश्ती चैंपियनशिप (फाइल फोटो)
- फोटो : sportstar
विज्ञापन
दिल्ली के नीरज (63 किग्रा), रेलवे के कुलदीप मलिक (72 किग्रा) और पंजाब के गुरप्रीत सिंह (77 किग्रा) ने जालंधर में रविवार को संपन्न हुई 65वीं सीनियर ग्रीको रोमन स्टाइल राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप के अंतिम दिन स्वर्ण पदक जीते।
Trending Videos
नीरज महाराष्ट्र के गोविंद को, कुलदीप महाराष्ट्र के समीर और गुरप्रीत सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (एसएससीबी) के मोहम्मद रफीक को हराकर चैंपियन बने। जबकि रेलवे के सुनील कुमार (87 किग्रा) ने पंजाब के प्रभपाल सिंह को और एसएससीबी के दीपांशु (97 किग्रा) ने रेलवे के रवि को हराकर पीला तमगा जीता।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसएससीबी 190 अंकों के साथ ओवरऑल विजेता बना जबकि रेलवे (170 अंक) दूसरे और मेजबान पंजाब (111) तीसरे स्थान पर रहा।