सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Other Sports ›   Senior Wrestling Nationals Sarita Mor defeated Geeta phogat to win 59kg gold

राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप: सरिता ने गीता फोगाट को खिताबी मुकाबले में हराया, 8-0 से हराकर बनीं विजेता

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Rajeev Rai Updated Sat, 13 Nov 2021 12:32 AM IST
सार

सरिता मोर ने अपने दमखम और कौशल का अच्छा नमूना पेश करते हुए राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में महिलाओं के 59 किग्रा का खिताब अपने नाम किया। शुक्रवार को उन्होंने फाइनल मुकाबले में गीता फोगाट को हराया।
 

विज्ञापन
Senior Wrestling Nationals Sarita Mor defeated Geeta phogat to win 59kg gold
सरिता मोर - फोटो : twitter
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सरिता मोर ने अपने दमखम और कौशल का अच्छा नमूना पेश करते हुए राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में महिलाओं के 59 किग्रा का खिताब अपने नाम किया। शुक्रवार को उन्होंने फाइनल मुकाबले में गीता फोगाट को हराया।

Trending Videos


वहीं दिव्या काकरान और साक्षी मलिक जैसी स्थापित पहलवानों को भी हार का सामना करना पड़ा। महिलाओं में 59 किग्रा सबसे मुश्किल भार वर्ग था क्योंकि विश्व चैंपियनशिप की तीन पदक विजेता खिताब की दौड़ में शामिल थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता सरिता मोर को केवल पूजा ढांडा (2018 विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता) से ही चुनौती मिली। उन्होंने दो मुकाबलों में अपनी प्रतिद्वंदी को चित किया और एक मुकाबले को अंकों के आधार पर जीता।

गीता फोगाट ने तीन साल तक मातृत्व अवकाश पर रहने के बाद प्रतिस्पर्धी कुश्ती में वापसी की। विश्व चैंपियनशिप 2012 की कांस्य पदक विजेता 32 वर्षीय गीता ने फाइनल में प्रवेश भी किया जहां उन्हें 26 वर्षीय सरिता ने 8-0 से हराया। गीता ने इससे पहले आखिरी बार 2017 में राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था और तब उन्होंने फाइनल में सरिता को हराया था।

गीता ने कहा कि फाइनल में 8-0 का स्कोर आहत करने वाला है लेकिन वह रजत पदक जीतकर खुश हैं। उन्होंने कहा, ‘जीत और हार मायने नहीं रखती लेकिन जिस तरह की हार रही वह आहत करने वाली है। फाइनल में मैं अपनी रणनीति के अनुसार नहीं खेल पाई। मैंने सरिता को हावी होने का मौका दिया।’

गीता की छोटी बहन संगीता ने 63 किग्रा का खिताब जीता। इस भार वर्ग में मनीषा ने साक्षी मलिक को 6-1 से हराकर बाहर किया। रियो ओलंपिक 2016 की कांस्य पदक विजेता साक्षी पिछले कुछ समय से संघर्ष कर रही है और उन्हें घरेलू प्रतियोगिताओं में हार का सामना करना पड़ रहा है।

अंडर-23 विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता दिव्या काकरान को भी हार का सामना करना पड़ा। उन्हें पिंकी ने हराया जिन्होंने बाद में स्वर्ण पदक जीता। कुलविंदर को रजत पदक मिला।

शिवानी पंवार और सिमरन ने भी 50 किग्रा भार वर्ग में प्रभावित किया। शिवानी ने टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाली सीमा बिस्ला को सेमीफाइनल में 7-2 से हराया और सिमरन को पराजित करके स्वर्ण पदक जीता।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed