{"_id":"59bf9f9d4f1c1bb0688b52bf","slug":"wayne-rooney-has-been-given-a-two-year-driving-ban-on-drink-driving","type":"story","status":"publish","title_hn":"इंग्लैंड के स्टार फुटबॉलर को शराब पीकर ड्राइविंग करना पड़ा महंगा, लगा दो साल का बैन ","category":{"title":"Other Sports","title_hn":"अन्य खेल","slug":"other-sports"}}
इंग्लैंड के स्टार फुटबॉलर को शराब पीकर ड्राइविंग करना पड़ा महंगा, लगा दो साल का बैन
amarujala.com-presented by: शरद मिश्र
Updated Mon, 18 Sep 2017 04:00 PM IST
विज्ञापन
रूनी
- फोटो : the telegraph
विज्ञापन
इंग्लैंड के पूर्व फुटबॉलर वेन रूनी पर शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप में दो साल का ड्राइविंग बैन लगाया गया है। इसके अलावा रूनी को 100 घंटे का श्रम भी करना होगा। इस श्रम के बदले रूनी को किसी प्रकार का मेहनताना नहीं दिया जाएगा।
इंग्लैंड की फुटबॉल टीम के पूर्व सदस्य वेन रूनी को शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप में पुलिस ने गत माह गिरफ्तार किया था। शेशायर पुलिस ने रूनी की गिरफ्तारी की पुष्टि की थी। रूनी पर शराब पीकर नियत गति से तेज गाड़ी चलाने का आरोप था। रूनी को जमानत पर रिहा किया गया था। उन्हें 18 सितंबर को मजिस्ट्रेट के सामने पेश होने को कहा गया था। मजिस्ट्रेट के सामने रूनी ने शराब पीकर गाड़ी चलाने की बात स्वीकार की है। जिसके बाद सजा का एलान किया गया। गत जुलाई में रूनी ने अपने 13 साल के अंतरराष्ट्रीय कैरियर के बाद इंग्लैंड की टीम से संन्यास ले लिया था।
Trending Videos
इंग्लैंड की फुटबॉल टीम के पूर्व सदस्य वेन रूनी को शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप में पुलिस ने गत माह गिरफ्तार किया था। शेशायर पुलिस ने रूनी की गिरफ्तारी की पुष्टि की थी। रूनी पर शराब पीकर नियत गति से तेज गाड़ी चलाने का आरोप था। रूनी को जमानत पर रिहा किया गया था। उन्हें 18 सितंबर को मजिस्ट्रेट के सामने पेश होने को कहा गया था। मजिस्ट्रेट के सामने रूनी ने शराब पीकर गाड़ी चलाने की बात स्वीकार की है। जिसके बाद सजा का एलान किया गया। गत जुलाई में रूनी ने अपने 13 साल के अंतरराष्ट्रीय कैरियर के बाद इंग्लैंड की टीम से संन्यास ले लिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
#WayneRooney has been given a two-year driving ban & made to do 100 hours of unpaid work after admitting to drink-driving: UK media pic.twitter.com/J3IMNdyEwH
— ANI (@ANI) September 18, 2017