{"_id":"691c3237544299ac1700c4cb","slug":"sports-update-rajesh-narwal-hails-kcl-s-impact-on-youth-world-tennis-league-set-for-india-debut-2025-11-18","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Sports Update: कबड्डी स्टार नरवाल बोले- KCL युवाओं को दे रहा सुनहरा मौका; वर्ल्ड टेनिस लीग पहली बार भारत में","category":{"title":"Other Sports","title_hn":"अन्य खेल","slug":"other-sports"}}
Sports Update: कबड्डी स्टार नरवाल बोले- KCL युवाओं को दे रहा सुनहरा मौका; वर्ल्ड टेनिस लीग पहली बार भारत में
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Tue, 18 Nov 2025 02:15 PM IST
सार
12 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन और वर्ल्ड टेनिस लीग के सह-संस्थापक महेश भूपति ने कहा, 'भारत और टेनिस का रिश्ता बहुत पुराना है। डब्ल्यूटीएल के भारत आने से यह रिश्ता और मजबूत होगा। वैश्विक सितारों और भारतीय खिलाड़ियों का साथ में खेलना युवाओं के साथ परिवार वालों को बड़ी प्रेरणा देगा।'
विज्ञापन
कबड्डी स्टार राजेश नरवाल और टेनिस स्टार सुमित नागल
- फोटो : Twitter
विज्ञापन
विस्तार
भारत के जाने-माने कबड्डी खिलाड़ी राजेश नरवाल ने एक खास बातचीत में बताया कि कबड्डी चैंपियंस लीग (KCL) हरियाणा के युवाओं के लिए एक बड़ा बदलाव ला रही है। उनके मुताबिक केसीएल ने लड़कों को ट्रेनिंग, मौके और करियर, तीनों ही स्तरों पर नई ऊर्जा दी है।
Trending Videos
राजेश नरवाल
- फोटो : Twitter
गांव से लेकर शहर तक, हर किसी को मौका
राजेश नरवाल ने बताया कि केसीएल ने हरियाणा के हर इलाके, छोटे गांव से लेकर बड़े शहर तक में कबड्डी को नई जिंदगी दी है। लीग बेहतरीन ट्रेनिंग, राष्ट्रीय स्तर का माहौल, प्रोफेशनल खेलने का अनुभव जैसी सुविधाएं दे रही है। उनके अनुसार इससे युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने और करियर बनाने का बड़ा रास्ता मिल रहा है।
हरियाणा बन रहा है देश की ‘स्पोर्ट्स कैपिटल’
नरवाल ने कहा कि हरियाणा को पहले से ही रेसलिंग का गढ़ माना जाता है। लेकिन केसीएल जैसी पहलें अब राज्य को कबड्डी और बाकी खेलों का हब बना रही हैं। उन्होंने कहा, 'हरियाणा खेलों की धरती है। कुश्ती और कबड्डी में हमारे खिलाड़ी हमेशा छाए रहे हैं। KCL के साथ मुझे यकीन है कि हरियाणा जल्द ही देश की स्पोर्ट्स कैपिटल कहलाएगा।'
राजेश नरवाल ने बताया कि केसीएल ने हरियाणा के हर इलाके, छोटे गांव से लेकर बड़े शहर तक में कबड्डी को नई जिंदगी दी है। लीग बेहतरीन ट्रेनिंग, राष्ट्रीय स्तर का माहौल, प्रोफेशनल खेलने का अनुभव जैसी सुविधाएं दे रही है। उनके अनुसार इससे युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने और करियर बनाने का बड़ा रास्ता मिल रहा है।
हरियाणा बन रहा है देश की ‘स्पोर्ट्स कैपिटल’
नरवाल ने कहा कि हरियाणा को पहले से ही रेसलिंग का गढ़ माना जाता है। लेकिन केसीएल जैसी पहलें अब राज्य को कबड्डी और बाकी खेलों का हब बना रही हैं। उन्होंने कहा, 'हरियाणा खेलों की धरती है। कुश्ती और कबड्डी में हमारे खिलाड़ी हमेशा छाए रहे हैं। KCL के साथ मुझे यकीन है कि हरियाणा जल्द ही देश की स्पोर्ट्स कैपिटल कहलाएगा।'
विज्ञापन
विज्ञापन
दानिल मेदवेदेव
- फोटो : medwed33-instagram
वर्ल्ड टेनिस लीग पहली बार भारत में
तीन सीजन तक यूएई में धमाल मचाने के बाद वर्ल्ड टेनिस लीग (WTL) अब पहली बार भारत आ रही है। यह चार दिन का बड़ा टूर्नामेंट 17 से 20 दिसंबर तक एसएम कृष्णा टेनिस स्टेडियम (बेंगलुरु) में खेला जाएगा। इस लीग को आइकॉनिक स्पोर्ट्स एंड इवेंट्स लिमिटेड आयोजित करता है।
तीन सीजन तक यूएई में धमाल मचाने के बाद वर्ल्ड टेनिस लीग (WTL) अब पहली बार भारत आ रही है। यह चार दिन का बड़ा टूर्नामेंट 17 से 20 दिसंबर तक एसएम कृष्णा टेनिस स्टेडियम (बेंगलुरु) में खेला जाएगा। इस लीग को आइकॉनिक स्पोर्ट्स एंड इवेंट्स लिमिटेड आयोजित करता है।
दुनिया के बड़े टेनिस सितारे होंगे भारत में एक साथ
इस बार वर्ल्ड टेनिस लीग में कई टॉप इंटरनेशनल खिलाड़ियों की मौजूदगी होगी। इनमें मेदवेदेव, किर्गियोस, रयबाकिना, बडोसा, मोनफिल्स शामिल हैं। भारत में टेनिस की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए कई भारतीय खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है। इनमें सुमित नागल, युकी भांबरी, अंकिता रैना, श्रीवल्ली भामिदीपाती, माया रेवती, धाकशिनेश्वर सुरेश और शिविका बर्मन शामिल हैं। इससे भारतीय प्रतिभाओं को अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ खेलने का शानदार मौका मिलेगा।
इस बार वर्ल्ड टेनिस लीग में कई टॉप इंटरनेशनल खिलाड़ियों की मौजूदगी होगी। इनमें मेदवेदेव, किर्गियोस, रयबाकिना, बडोसा, मोनफिल्स शामिल हैं। भारत में टेनिस की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए कई भारतीय खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है। इनमें सुमित नागल, युकी भांबरी, अंकिता रैना, श्रीवल्ली भामिदीपाती, माया रेवती, धाकशिनेश्वर सुरेश और शिविका बर्मन शामिल हैं। इससे भारतीय प्रतिभाओं को अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ खेलने का शानदार मौका मिलेगा।
टेनिस कैलेंडर में डब्ल्यूटीएल की मजबूत पहचान
डब्ल्यूटीएल अपने मजेदार टीम फॉर्मेट, तेज गति वाले मैचों और हाई-एनर्जी माहौल के लिए मशहूर है। यही वजह है कि यह टूर्नामेंट दुनिया भर के फैंस और खिलाड़ियों का ध्यान खींचता है।
डब्ल्यूटीएल अपने मजेदार टीम फॉर्मेट, तेज गति वाले मैचों और हाई-एनर्जी माहौल के लिए मशहूर है। यही वजह है कि यह टूर्नामेंट दुनिया भर के फैंस और खिलाड़ियों का ध्यान खींचता है।
'भारत में खेलना शानदार होगा'
डब्ल्यूटीएल के भारत आने पर उत्साह जताते हुए वर्ल्ड नंबर पांच एलेना रयबाकिना ने कहा, 'भारत की टेनिस संस्कृति के बारे में मैंने बहुत सुना है। मैं यहां डब्ल्यूटीएल में खेलकर बहुत उत्साहित हूं। यह फॉर्मेट मजेदार है और मैं अपनी टीम के साथ बेहतरीन खेल दिखाने के लिए तैयार हूं।'
डब्ल्यूटीएल के भारत आने पर उत्साह जताते हुए वर्ल्ड नंबर पांच एलेना रयबाकिना ने कहा, 'भारत की टेनिस संस्कृति के बारे में मैंने बहुत सुना है। मैं यहां डब्ल्यूटीएल में खेलकर बहुत उत्साहित हूं। यह फॉर्मेट मजेदार है और मैं अपनी टीम के साथ बेहतरीन खेल दिखाने के लिए तैयार हूं।'