{"_id":"691bf2b778f5b06a1e07c270","slug":"world-cup-boxing-india-s-hitesh-stuns-former-world-champion-okazawa-as-dominance-continues-in-finals-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Boxing: हितेश ने पूर्व विश्व चैंपियन ओकाजावा को हराया, विश्व कप फाइनल्स में भारतीय मुक्केबाजों का दबदबा जारी","category":{"title":"Other Sports","title_hn":"अन्य खेल","slug":"other-sports"}}
Boxing: हितेश ने पूर्व विश्व चैंपियन ओकाजावा को हराया, विश्व कप फाइनल्स में भारतीय मुक्केबाजों का दबदबा जारी
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, ग्रेटर नोएडा
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Tue, 18 Nov 2025 09:44 AM IST
सार
हितेश ने 70 किलो वर्ग में 3-2 से मिली जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बना ली । जदुमणि सिंह (50 किलो ), पवन बर्तवाल (55 किलो ), सुमित कुंडू ( 75 किलो ) और नवीन कुमार ( 90 किलो ) भी अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले जीत गए।
विज्ञापन
हितेश
- फोटो : BFI
विज्ञापन
विस्तार
युवा हितेश गुलिया ने अपने कैरियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए दो बार के विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता और एशियाई खेलों के चैम्पियन जापान के सेवोन ओकाजावा को हरा दिया और इसके साथ ही विश्व कप फाइनल्स में सोमवार को दूसरे दिन भी भारतीय मुक्केबाजों का शानदार प्रदर्शन जारी रहा ।
हितेश ने 70 किलो वर्ग में 3-2 से मिली जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बना ली । जदुमणि सिंह (50 किलो ), पवन बर्तवाल (55 किलो ), सुमित कुंडू ( 75 किलो ) और नवीन कुमार ( 90 किलो ) भी अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले जीत गए। भारत के अब 20 पदक पक्के हो गए हैं चूंकि नौ मुक्केबाजों ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले जीत लिये जबकि 11 मुक्केबाज अभियान की शुरूआत ही सेमीफाइनल या फाइनल से कर रहे हैं।
सेना के बर्तवाल ने विश्व मुक्केबाजी कप के स्वर्ण पदक विजेता कजाखस्तान के अल्तिनबेक नूरसुल्तान को 5-0 से हराया । सुमित ने दक्षिण कोरिया के किम हियोन ताए को 75 किलो वर्ग के क्वार्टर फाइनल में 5 . 0 से मात दी । वहीं स्ट्रांजा 2024 पदक विजेता नवीन ने कजाखस्तान के बेकत तंगातार को हराया ।
Trending Videos
हितेश ने 70 किलो वर्ग में 3-2 से मिली जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बना ली । जदुमणि सिंह (50 किलो ), पवन बर्तवाल (55 किलो ), सुमित कुंडू ( 75 किलो ) और नवीन कुमार ( 90 किलो ) भी अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले जीत गए। भारत के अब 20 पदक पक्के हो गए हैं चूंकि नौ मुक्केबाजों ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले जीत लिये जबकि 11 मुक्केबाज अभियान की शुरूआत ही सेमीफाइनल या फाइनल से कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सेना के बर्तवाल ने विश्व मुक्केबाजी कप के स्वर्ण पदक विजेता कजाखस्तान के अल्तिनबेक नूरसुल्तान को 5-0 से हराया । सुमित ने दक्षिण कोरिया के किम हियोन ताए को 75 किलो वर्ग के क्वार्टर फाइनल में 5 . 0 से मात दी । वहीं स्ट्रांजा 2024 पदक विजेता नवीन ने कजाखस्तान के बेकत तंगातार को हराया ।