सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   pistol gas cylinder explosion at Karni Singh Range Shooter loses left thumb

Shooting: पिस्टल का सिलेंडर फटा, शूटर ने अंगूठा गंवाया; राष्ट्रीय चैंपियनशिप की तैयारी कर रहा था निशानेबाज

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रोहित राज Updated Mon, 04 Dec 2023 11:06 PM IST
सार

पिस्टल का सिलेंडर छोटे एलपीजी सिलेंडर जैसी ताकत रखता है। निशाना लगाने के दौरान ट्रिगर दबाने पर सिलेंडर में भरी हवा केदबाव से गोली पिस्टल से निकलती है। कुछ निशाने लगाने के बाद सिलेंडर में हवा भरानी पड़ती है।

विज्ञापन
pistol gas cylinder explosion at Karni Singh Range Shooter loses left thumb
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राष्ट्रीय चैंपियनशिप की तैयारी कर रहे निशानेबाज की पिस्टल का सिलेंडर हवा भरने के दौरान फट गया। इस दर्दनाक हादसे में निशानेबाज को अपने बाएं हाथ के अंगूठे का ऊपरी हिस्सा गंवाना पड़ा। एयरफोर्स के निशानेबाज पुष्पेंद्र कुमार को सेना के आरएंडआर अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जहां उनकी सर्जरी कर दी गई है, लेकिन भोपाल में चल रही राष्ट्रीय चैंपियनशिप में वह नहीं खेल पाएंगे। उनका मंगलवार को मुकाबला निर्धारित है।
Trending Videos


जान भी जा सकती थी
पुष्पेंद्र चैंपियनशिप के लिए फरीदाबाद की एक निजी शूटिंग रेंज में तैयारी कर रहे थे। बीते शनिवार को उनके पिस्टल के सिलेंडर में हवा खत्म हो गई। उन्होंने पिस्टल के सिलेंडर में हवा भरने के लिए बड़े सिलेंडर में लगाया। इसके बाद पिस्टल का सिलेंडर फट गया। उनके भारतीय शूटिंग टीम के एक कोच का कहना है कि उन्होंने आज तक पिस्टल सिलेंडर फटने की घटना नहीं सुनी। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। निशानेबाज की जान भी जा सकती थी। पिस्टल का सिलेंडर छोटे एलपीजी सिलेंडर जैसी ताकत रखता है। निशाना लगाने के दौरान ट्रिगर दबाने पर सिलेंडर में भरी हवा केदबाव से गोली पिस्टल से निकलती है। कुछ निशाने लगाने के बाद सिलेंडर में हवा भरानी पड़ती है।
विज्ञापन
विज्ञापन


एक माह पूर्व हुआ मां का निधन
28 वर्षीय पुष्पेंद्र के पिता का निधन दो वर्ष पूर्व हो गया था। तकरीबन एक माह पूर्व उनकी मां का भी निधन हो गया। अब उनके साथ यह घटना घट गई। सूत्र बताते हैैं कि घटना की सूचना पिस्टल निर्माता कंपनी के डीलर को दी गई है। उसने पिस्टल के निर्माण वर्ष में बेची गई सभी पिस्टलों के सिलेंडरों को वापस लेने की बात भी कही है। एक सिलेंडर की मियाद 10 वर्ष की होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed