World Boxing Cup: विश्व मुक्केबाजी कप में भारत की सुनहरी वर्षा, ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले खिलाड़ी? यहां पढ़िये
फाइनल में भारतीय पुरुष और महिला खिलाड़ियों ने दमदार मुकाबले खेले और घरेलू दर्शकों के सामने देश का परचम लहराया। मुकाबलों के बाद खिलाड़ियों ने अपनी भावनाएं साझा कीं। आइये देखते हैं...
विस्तार
भारत की स्टार मुक्केबाज निकहत जरीन ने चीनी ताइपे की गुओ यी शुआन को हराते हुए स्वर्ण जीता। 2023 विश्व चैंपियनशिप वाली इसी जगह पर दोबारा गोल्ड जीतकर निकहत भावुक हो उठीं। उन्होंने कहा, 'यह मेरे लिए फुल सर्कल मोमेंट जैसा है…डेजा वू। यह पदक मेरे लिए बेहद खास है, लंबे समय बाद मिला यह गोल्ड मेरे सफर में बड़ी भूमिका निभाएगा।'
VIDEO | India’s star boxer Nikhat Zareen clinched the gold medal at the World Boxing Cup Finals 2025, defeating Guo Yi Xuan of Chinese Taipei with a commanding performance. The win was emotional for the two-time world champion, who said returning to the same venue where she won… pic.twitter.com/kbPlQfk4Lr
— Press Trust of India (@PTI_News) November 20, 2025
भारत की जेस्मिन ने भी शानदार प्रदर्शन कर ओलंपिक मेडलिस्ट वू शिह-यी को 4–1 से मात दी। घरेलू दर्शकों के समर्थन को अपनी ताकत बताते हुए उन्होंने कहा, 'मुझे दर्शकों से बहुत प्यार मिला, जिसने मुझे प्रेरित किया।' 57 किग्रा वर्ग में जाने के फैसले को सही बताते हुए उन्होंने कहा कि इस वजन में उनका प्रदर्शन और बेहतर हो रहा है।
VIDEO | India’s Jaismine delivered a composed and confident performance to defeat Olympic medallist Wu Shih-yi of Chinese Taipei 4–1, securing a memorable win at the World Boxing Cup Finals.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 20, 2025
Buoyed by the home support, Jaismine said the crowd played a crucial role in lifting her… pic.twitter.com/zFfKP13jWX
वहीं, पर्वीन हुड्डा ने जापान की अयाका तगुची को 3–2 से हराकर स्वर्ण अपने नाम किया। वापसी के इस सफर को याद करते हुए वह बोलीं, 'यह जीत मेरे लिए बहुत खास है। मैं बीएफआई और साइ का धन्यवाद करती हूं। मेरे मनोवैज्ञानिक ने मेरी बहुत मदद की… मैंने भी खुद को काफी पुश किया।'
VIDEO | India’s Parveen Hooda produced a gritty and determined performance to defeat Japan’s Ayaka Taguchi 3–2, clinching gold at the World Boxing Cup Finals in a hard-fought bout.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 20, 2025
An emotional Parveen said the victory meant a great deal after months of rebuilding. “This is such… pic.twitter.com/MHJ2cSQmwQ
पुरुष वर्ग में सचिन सिवाच ने किर्गिस्तान के ओलंपिक मेडलिस्ट मुनरबेक सईतबेक को 5–0 से मात देकर जोरदार प्रदर्शन किया। पुराने मुकाबले की हार को याद करते हुए उन्होंने कहा, 'ओलंपिक क्वालिफायर में मुझे उनसे हार मिली थी, इसलिए यह जीत मेरे लिए बदले जैसी थी। कोई दबाव नहीं था, मैं उनका गेम जानता था।' उन्होंने बताया कि पटियाला कैंप में लेग मूवमेंट और अटैकिंग स्किल्स पर काम करना उनके लिए फायदेमंद रहा।
VIDEO | India’s Sachin Siwach delivered a commanding performance to defeat Olympic medallist Munarbek Seiitbek of Kyrgyzstan 5–0 in the 60kg final, sealing a memorable gold medal at the World Boxing Cup Finals.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 20, 2025
A jubilant Sachin said the win carried personal significance. “I’m… pic.twitter.com/Q3ey5FCqC8
इसके अलावा हितेश गूलिया ने कजाखस्तान के नुर्बेक मुरसाल को 3–2 से हराते हुए स्वर्ण हासिल किया। उन्होंने कहा, 'बहुत खुश हूं, मैंने जैसा सोचा था, वैसा ही प्रदर्शन किया। मुकाबला कठिन था, लेकिन तीसरे राउंड में मैंने पूरी ताकत लगा दी।' उन्होंने बताया कि विश्व चैंपियनशिप के बाद मानसिक रूप से वह ठीक नहीं थे, लेकिन सर्विसेज गेम्स में गोल्ड ने उन्हें फिर से आत्मविश्वास दिया।
VIDEO | India’s Hitesh Gulia battled through a tense and tactical contest to defeat Kazakhstan’s Nurbek Mursal 3–2 in a split decision, securing the gold medal in the World Boxing Cup Final.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 20, 2025
A relieved and elated Gulia said the win was the result he had envisioned. “Feeling… pic.twitter.com/pkjYhWtcDd