{"_id":"691f110182ea65a1c80d49b3","slug":"world-boxing-cup-finals-2025-nikhat-zareen-wins-gold-by-defeating-chinese-taipei-s-xuan-yi-guo-2025-11-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"World Boxing Cup Finals: फाइनल में चमकीं बेटियां...निकहत, मीनाक्षी, प्रीति, अरुंधति और नूपुर ने जीते स्वर्ण","category":{"title":"Sports","title_hn":"खेल","slug":"sports"}}
World Boxing Cup Finals: फाइनल में चमकीं बेटियां...निकहत, मीनाक्षी, प्रीति, अरुंधति और नूपुर ने जीते स्वर्ण
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Mayank Tripathi
Updated Thu, 20 Nov 2025 06:30 PM IST
सार
विश्व मुक्केबाजी कप के फाइनल में भारत की बेटियों ने देश का मान बढ़ाया है। निकहत जरीन, मीनाक्षी हुड्डा और प्रीति पवार समेत पांच मुक्केबाजों ने स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया।
विज्ञापन
विश्व मुक्केबाजी कप
- फोटो : SAI-ANI
विज्ञापन
विस्तार
विश्व मुक्केबाजी कप के फाइनल में भारत की बेटियों ने देश का मान बढ़ाया है। निकहत जरीन, मीनाक्षी हुड्डा और प्रीति पवार समेत पांच मुक्केबाजों ने स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। निकहत (51 किग्रा) ने चीनी ताइपे की मुक्केबाज जुआन यी गुओ को हराकर यह जीत दर्ज की। निकहत के अलावा मीनाक्षी हुड्डा (48 किग्रा), प्रीति पवार (54 किग्रा), अरुंधति (70 किग्रा) और नूपुर शेओरन (80+ किग्रा) ने भी स्वर्ण पदक जीते।
भारत ने जीते पांच स्वर्ण
ग्रेटर नोएडा के विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले जा रहे विश्व मुक्केबाजी कप 2025 के फाइनल मुकाबलों में भारत की बेटियों ने तिरंगा लहराया। मीनाक्षी हुड्डा ने उज्बेकिस्तान की फोजिलोवा फारजोना को 5-0 से हराकर 48 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। जीत के बाद उन्होंने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं। मैं अपने डिस्ट्रिक्ट कोच विजय हुड्डा को धन्यवाद कहूंगी, जिन्होंने मुझे सपोर्ट किया।'
इसके बाद प्रीति पवार (54 किग्रा) ने इटली की सिरीन चाराबी को 5-0 से हराकर भारत की झोली में एक और स्वर्ण डाल दिया। अरुंधति चौधरी (70 किग्रा) ने उज्बेकिस्तान की जोकिरोवा अजीजा को 5-0 से हराकर भारत को तीसरा स्वर्ण दिलाया। इसके बाद नूपुर (80+ किग्रा) ने उज्बेकिस्तान की सोटिम्बोएवा ओल्टिनोय को 5-0 से हराकर दिन का चौथा स्वर्ण जीता। वहीं, निकहत जरीन ने चीनी ताइपे की मुक्केबाज जुआन यी गुओ को हरा दिया। यह भारत का पांचवां स्वर्ण पदक है।
Trending Videos
भारत ने जीते पांच स्वर्ण
ग्रेटर नोएडा के विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले जा रहे विश्व मुक्केबाजी कप 2025 के फाइनल मुकाबलों में भारत की बेटियों ने तिरंगा लहराया। मीनाक्षी हुड्डा ने उज्बेकिस्तान की फोजिलोवा फारजोना को 5-0 से हराकर 48 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। जीत के बाद उन्होंने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं। मैं अपने डिस्ट्रिक्ट कोच विजय हुड्डा को धन्यवाद कहूंगी, जिन्होंने मुझे सपोर्ट किया।'
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद प्रीति पवार (54 किग्रा) ने इटली की सिरीन चाराबी को 5-0 से हराकर भारत की झोली में एक और स्वर्ण डाल दिया। अरुंधति चौधरी (70 किग्रा) ने उज्बेकिस्तान की जोकिरोवा अजीजा को 5-0 से हराकर भारत को तीसरा स्वर्ण दिलाया। इसके बाद नूपुर (80+ किग्रा) ने उज्बेकिस्तान की सोटिम्बोएवा ओल्टिनोय को 5-0 से हराकर दिन का चौथा स्वर्ण जीता। वहीं, निकहत जरीन ने चीनी ताइपे की मुक्केबाज जुआन यी गुओ को हरा दिया। यह भारत का पांचवां स्वर्ण पदक है।