{"_id":"691eea580db537159d022fc4","slug":"australian-open-badminton-ayush-shetty-s-strong-performance-reaches-quarterfinals-and-prannoy-is-eliminated-2025-11-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Australian Open Badminton: आयुष शेट्टी और लक्ष्य सेन का दमदार प्रदर्शन, क्वार्टरफाइनल में पहुंचे और प्रणय बाहर","category":{"title":"Sports","title_hn":"खेल","slug":"sports"}}
Australian Open Badminton: आयुष शेट्टी और लक्ष्य सेन का दमदार प्रदर्शन, क्वार्टरफाइनल में पहुंचे और प्रणय बाहर
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Mayank Tripathi
Updated Thu, 20 Nov 2025 03:46 PM IST
सार
भारत के युवा शटलर आयुष शेट्टी और विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन ने विपरीत अंदाज में जीत दर्ज कर क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है। अब दोनों भारतीय खिलाड़ी एक-दूसरे के खिलाफ अंतिम-8 में भिड़ेंगे।
विज्ञापन
बैडमिंटन (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : adobestock
विज्ञापन
विस्तार
ऑस्ट्रेलियन ओपन में भारत के युवा शटलर आयुष शेट्टी और विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन ने विपरीत अंदाज में जीत दर्ज कर क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है। अब दोनों भारतीय खिलाड़ी एक-दूसरे के खिलाफ अंतिम-8 में भिड़ेंगे। वहीं अनुभवी खिलाड़ी एचएस प्रणय और किदांबी श्रीकांत को शुरुआती दौर में ही बाहर होना पड़ा।
शीर्ष वरीयता प्राप्त सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी भी चीनी ताइपै के सू चिंग हेंग और वु गुआन शुन को 21-18, 21-11 से हराकर अंतिम आठ में पहुंच गए। अगले दौर में सात्विक-चिराग का सामना इंडोनेशिया की पांचवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी फाजर अलफियन और मुहम्मद शोहिबुल फिक्री से होगा।
आयुष शेट्टी की शानदार जीत
यूएस ओपन सुपर 300 के मौजूदा चैंपियन आयुष शेट्टी ने चौथी वरीयता प्राप्त जापान के कोडाई नाराोका को 68 मिनट तक चले मुकाबले में 21-17, 21-16 से हराया। यह 20 वर्षीय भारतीय की इस साल नाराोका पर दूसरी जीत है। क्वार्टरफाइनल में अब उनका सामना सातवीं वरीयता प्राप्त लक्ष्य सेन से होगा।
लक्ष्य सेन की वापसी
लक्ष्य सेन ने चीनी ताइपे के ची यू जेन को 21-17, 13-21, 21-13 से हराकर अंतिम-8 में जगह बनाई। सेन ने इससे पहले मलेशिया ओपन में इसी खिलाड़ी से हार झेली थी, जिसका उन्होंने सफल बदला लिया।
प्रणय और श्रीकांत बाहर
एचएस प्रणय का कमजोर अभियान जारी रहा। आठवीं वरीयता प्राप्त इंडोनेशिया के फरहान अल्वी ने उन्हें 19-21, 10-21 से मात दी। दूसरी ओर, किदांबी श्रीकांत को जापान के शोगो ओगावा ने 20-22, 16-21 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।
Trending Videos
शीर्ष वरीयता प्राप्त सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी भी चीनी ताइपै के सू चिंग हेंग और वु गुआन शुन को 21-18, 21-11 से हराकर अंतिम आठ में पहुंच गए। अगले दौर में सात्विक-चिराग का सामना इंडोनेशिया की पांचवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी फाजर अलफियन और मुहम्मद शोहिबुल फिक्री से होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
आयुष शेट्टी की शानदार जीत
यूएस ओपन सुपर 300 के मौजूदा चैंपियन आयुष शेट्टी ने चौथी वरीयता प्राप्त जापान के कोडाई नाराोका को 68 मिनट तक चले मुकाबले में 21-17, 21-16 से हराया। यह 20 वर्षीय भारतीय की इस साल नाराोका पर दूसरी जीत है। क्वार्टरफाइनल में अब उनका सामना सातवीं वरीयता प्राप्त लक्ष्य सेन से होगा।
लक्ष्य सेन की वापसी
लक्ष्य सेन ने चीनी ताइपे के ची यू जेन को 21-17, 13-21, 21-13 से हराकर अंतिम-8 में जगह बनाई। सेन ने इससे पहले मलेशिया ओपन में इसी खिलाड़ी से हार झेली थी, जिसका उन्होंने सफल बदला लिया।
प्रणय और श्रीकांत बाहर
एचएस प्रणय का कमजोर अभियान जारी रहा। आठवीं वरीयता प्राप्त इंडोनेशिया के फरहान अल्वी ने उन्हें 19-21, 10-21 से मात दी। दूसरी ओर, किदांबी श्रीकांत को जापान के शोगो ओगावा ने 20-22, 16-21 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।