सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Sports News 16 matches in seven days fifth consecutive draw was played in Football

Sports News: फुटबॉल...सात दिन में 16 मुकाबले लगातार पांचवां ड्रा खेला गया, पढ़ें वाराणसी की खेल की खबरें

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Mon, 28 Jul 2025 02:50 PM IST
विज्ञापन
सार

Varanasi News: वाराणसी के विभिन्न स्थानों पर होने वाली खेल प्रतिभाओं में खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। जिले के बाहर भी जाकर यहां के खिलाड़ी खेलों में हिस्सा ले रहे हैं। उन्हें सम्मान के साथ प्राेत्साहित भी किया जा रहा है।

Sports News 16 matches in seven days fifth consecutive draw was played in Football
बीएचयू मैदान पर फुटबाॅल खेलते खिलाड़ी। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Sports News: जिला फुटबॉल लीग मोहम्मद रजाउद्दीन स्मृति प्रतियोगिता का मैच बीएचयू के एंफीथियेटर मैदान पर खेला गया। लीग का लगातार पांचवां मैच भी ड्रॉ हो गया। इससे पहले अब तक कुल सात मैच ड्रॉ हो चुके हैं।

loader
Trending Videos


कार्यक्रम संयोजक राना अनवर ने बताया कि सात दिनों में कुल 16 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से नौ मैचों के ही परिणाम हार जीत में आए हैं। बताया कि आठवें दिन का पहला मैच खेल छात्रावास बनाम सिगरा एफसी के बीच खेला गया। खेल शुरू होते ही दोनों टीम ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया। पहला हाफ गोल रहित बराबरी पर छूटा। दूसरे हाफ में दोनों टीम ने रणनीति में बदलाव किया लेकिन दूसरे हाफ में भी दोनों टीमों की ओर से एक भी गोल नहीं हो सका। इस तरह मुकाबला 0-0 के स्कोर पर ड्रॉ हो गया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


दिन का दूसरा मैच फुटबॉल नर्सरी बनाम बरेका के बीच खेला गया। दोनों ही टीमों ने छोटे-छोटे पास और आपसी तालमेल से खेलना शुरू किया, लेकिन पहला हाफ में एक भी गोल नहीं हुआ। वहीं दूसरे हाफ के 50वें मिनट में फुटबॉल नर्सरी के सागर ने गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। 

एक गोल से बिछड़ने के बाद बरेका की टीम ने विपक्षी टीम के गोलपोस्ट पर आक्रामक शैली में हमले किए और खेल के 68वें मिनट में बरेका के बलु वर्मा ने शानदार गोल कर 1-1 से स्कोर बराबर कर दिया। इसके बाद खेल समाप्त होने तक दोनों टीमें की ओर से एक भी गोल नहीं हो सका। इस तरह यह मैच भी 1-1 के स्कोर पर ड्रॉ हो गया।

Sports News 16 matches in seven days fifth consecutive draw was played in Football
हाॅकी टीम में चयनित खिलाड़ी। - फोटो : अमर उजाला

राष्ट्रीय हॉकी : यूपी टीम में जिले से दो का चयन
राष्ट्रीय हॉकी टूर्नामेंट के लिए यूपी की टीम घाेषित कर दी गई है। टीम में वाराणसी के दो खिलाड़ियों का चयन हुआ है। इसमें अंकित यादव गोलकीपर वहीं किशन सरोज हाफ बैक पोजीशन के खिलाड़ी हैं। हॉकी वाराणसी अध्यक्ष डॉ. एके सिंह ने बताया कि 15वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर पुरुष नेशनल हॉकी चैंपियनशिप चेन्नई में 28 जुलाई से आठ अगस्त तक खेली जाएगी। इसके लिए चयनित दोनों खिलाड़ी विकास इंटर काॅलेज के छात्र हैं। दोनों खिलाड़ी कोच अकरम महमूद और शाकील अहमद से लालपुर के डॉ. भीमराव आंबेडकर स्टेडियम में प्रशिक्षण लेते हैं। 

खिलाड़ियों और सीआरपीएफ ने चलाई साइकिल
फिट इंडिया वीक के तहत रविवार सुबह भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) बीएचयू सेंटर की ओर से साइकिल रैली निकाली गई। रैली में साई सेंटर के खिलाड़ी और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) जवान शाामिल हुए। इस रैली को सीआरपीएफ के कमांडेट आरएस बालापुरकर ने पहड़ियां गेट से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें करीब 200 से अधिक खिलाड़ियों और जवानों ने हिस्सा लिया। साई सेंटर वाराणसी प्रभारी जेएस द्विवेदी ने बताया कि फिट इंडिया साइकिल रैली स्वस्थ जीवनशौली अपनाने के लिए जागरूक करने के लिए निकाली गई। 

मुदिता ने जर्मनी में जीता कांस्य पदक 
जर्मनी में आयोजित विश्व विश्वविद्यालयीय खेलों के 20 किलोमीटर वाॅक रेस की टीम स्पर्धा में वाराणसी की मुदिता प्रजापति ने कांस्य पदक जीता। रोहनिया शाहबाजपुर बढ़ेंनी खुर्द निवासी मुदिता के पिता बिरजू मजदूर हैं। भारतीय टीम में मुदिता के साथ मानसी नेगी और सेजल सिंह शामिल थीं। टीम का संयुक्त समय 4:56:07 था। इस प्रतियोगिता में भारतीय टीम ने दो स्वर्ण, पांच रजत और पांच कांस्य पदक जीता है। 

जिम्नास्टिक की टीम में जिले की पांच खिलाड़ी
प्रदेश स्तरीय सीनियर महिला जिम्नास्टिक प्रतियोगिता आगरा में खेली जाएगी। इसके लिए वाराणसी मंडल की टीम घोषित कर दी गई है। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विमला सिंह ने बताया कि यह प्रतियोगिता 4 से 5 अगस्त तक खेली जाएगी। टीम में जिले की प्रिती गुप्ता, स्नेहा सरोज, सुनिधि अग्रवाल, खुशी चौरसिया और आराध्या गुप्ता शामिल हैं। 

राष्ट्रीय मुक्केबाजी में खेलेंगे काशी के आदित्य
प्रादेशिक मुक्केबाजी में स्वर्ण पदक जीतकर आदित्य राजभर ने राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई कर लिया है। मथुरा में आयोजित सब जूनियर मुक्केबाजी प्रतियोगिता में वाराणसी के चार खिलाड़ियाें ने पदक जीता है। बालक वर्ग में आदित्य राजभर ने 40 से 43 किलो भारवर्ग में मेरठ के खिलाड़ी को एकतरफा मुकाबले में 5-0 के स्कोर से हराकर स्वर्ण पदक जीता। कोच शशि यादव ने बताया कि 46 से 49 किलो भारवर्ग में हिमांशु यादव, मेरठ के मुक्केबाज से कड़े मुकाबले में 2-3 के स्कोर से हार गए। उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा। 

तीन किमी वॉक रेस में 84 ने लिया भाग
विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर तीन किलोमीटर की वॉक रेस हुआ। इसमें पांच खेलों के 84 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। रेस में कोमल ने पहला स्थान हासिल किया। कार्यक्रम संयोजक डॉ. आशा सिंह ने बताया कि रेस में हॉकी, रग्बी, टेबल टेनिस, वुशु और हॉकी के 84 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। वॉक रेस चांदमारी से शुरू होकर डॉ. भीमराव आंबेडकर क्रीड़ा संकुल बड़ा लालपुर पर समाप्त हुई। प्रीति पटेल दूसरे और काजल तीसरे स्थान पर रहीं।

Sports News 16 matches in seven days fifth consecutive draw was played in Football
नैना यादव खेलते हुए। - फोटो : अमर उजाला

उज्बेकिस्तान में खेलेंगी काशी की नैना यादव
18वीं एशिया महिला जूनियर हैंडबॉल चैंपियनशिप 20 से 29 अगस्त तक उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में खेली जाएगी। चीन में आयोजित प्रतियोगिता में घोषित बेस्ट वैलुएबल खिलाड़ी नैना यादव का चयन एशियाई प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम में हुआ है। चीन से लौटने के बाद वह सोमवार को दिल्ली से गुजरात में आयोजित शिविर में हिस्सा लेने रवाना होंगी। 

डॉ. एके सिंह ने बताया कि यह प्रतियोगिता विश्व हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाइंग टूर्नामेंट होता है। एशिया जूनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता में भारतीय हैंडबॉल पूल में चीनी ताइपे, इरान, किर्गिस्तान, कोरिया शामिल है। नैना यादव दिल्ली से सीधे गांधी नगर के साई सेंटर में एशियाई प्रतियोगिता के लिए आयोजित शिविर में हिस्सा लेने जाएंगी। 

प्रादेशिक महिला कबड्डी की 12 सदस्यीय टीम घोषित
महिला वर्ग की प्रादेशिक कबड्डी 4 से 6 अगस्त तक आगरा के एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगी। इस प्रतियोगिता के लिए मंडलीय टीम घोषित कर दी गई है। 12 सदस्यीय टीम में वाराणसी की नौ, गाजीपुर की दो और चंदौली की एक खिलाड़ी शामिल हैं। वाराणसी मंडल की टीम का चयन ट्रायल सिगरा के डाॅ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ।  

टीम में वाराणसी की स्नेहा भारद्वाज, सोनाली कनौजिया, श्रेयांशी पटेल, सिमरन तिवारी, शीतल गौड, संजना, अमृता यादव, प्रियंका पटेल, मीनू पाल, जबकि गाजीपुर की नीतू राजभर, अंकिता यादव, चंदौली की रिया कुमारी को टीम में जगह मिली हैं। रिजर्व सदस्य के तौर पर वाराणसी की अंकिता और आकांक्षा पटेल का चयन हुआ है। 

Sports News 16 matches in seven days fifth consecutive draw was played in Football
केराकतपुर में हैंडबाॅल खेलते खिलाड़ी। - फोटो : अमर उजाला

कानपुर की हैंडबॉल टीम ने मुगलसराय को 14-4 से हराया, फाइनल मुकाबला आज 
लोहता के केराकतपुर में खेली जा रही सीबीएसई ईस्ट जोन हैंडबॉल प्रतियोगिता में रविवार को आठ मुकाबले खेले गए। आयोजन सचिव अमित पांडेय ने बताया कि चार दिवसीय प्रतियोगिता में तीन राज्यों के 400 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। 

दिन के पहले मुकाबले में कानपुर की हैंडबॉल टीम ने मुगलसराय को 10 गोल के अंतर से हराया। प्रतियोगिता का सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबल सोमवार को खेला जाएगा। सेमीफाइनल में सभी वर्गों को मिलाकर 12 टीमें  हिस्सा लेंगी। 

रविवार को हुए मुकाबलों में अंडर-19 बालक वर्ग में आर्मी पब्लिक स्कूल कानपुर ने सनबीम स्कूल मुगलसराय को 14-4 से, सनबीम स्कूल बलिया ने सिंघानिया एजुकेशनल इंस्टीट्यूट सीतापुर को 11-2 से हराया। 

अंडर-19 बालिका वर्ग में आइंस्टीन पब्लिक स्कूल लालगंज ने राजघाट बेसेंट स्कूल को 3-1 से, सनबीम एकेडमी लंका और आर्मी पब्लिक स्कूल कानपुर के बीच मुकाबला 3-3 से ड्रॉ हो गया। अंडर-14 बालक वर्ग में जेएस पब्लिक स्कूल चंदौली ने सनबीम स्कूल बलिया को 2-1 से, आर्मी पब्लिक स्कूल कानपुर ने एसएस पब्लिक स्कूल बाबतपुर को 8-6 से पराजित किया।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे सुशील सिंह 
प्रतियोगिता का समापन 28 जुलाई को होगा। सोमवार को सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले के बाद पुरस्कार वितरण किया जाएगा। विद्यालय की प्रधानाचार्या सपना मौर्या ने बताया कि समापन समारोह के मुख्य अतिथि सैयदराजा से भाजपा विधायक सुशील सिंह होंगे जबकि विशिष्ट अतिथि हैंडबॉल के राष्ट्रीय कोच मोहम्मद तौहिद खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगे।

Sports News 16 matches in seven days fifth consecutive draw was played in Football
विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते भाजपा विधायक साैरभ श्रीवास्तव। - फोटो : अमर उजाला

42 पदक के साथ वाराणसी तीसरे स्थान पर 
खेल विभाग की ओर से सब जूनियर बालक-बालिका तैराकी प्रतियोगिता रविवार को सिगरा के डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में संपन्न हुई। इसमें 57 पदक जीतकर सैफई खेल छात्रावास प्रादेशिक तैराकी का ओवरऑल विजेता बना। 54 पदकों के साथ गोरखपुर उपविजेता और 42 पदक के साथ वाराणसी की टीम तीसरे स्थान पर रही। 

प्रतियोगिता के चौथे और अंतिम दिन 400 मीटर आईएम में विंध्याचल मंडल के विराट निषाद, बालिका वर्ग में वंदना साहनी, दूसरे वर्ग में सैफई खेल छात्रावास के हिमांशु सिंह और बालिका वर्ग में वाराणसी की गायत्री ने स्वर्ण पदक जीता। 50 मीटर बटरफ्लाई में सैफई खेल छात्रावास के शुभम चौहान और बालिका वर्ग में लखनऊ खेल छात्रावास शीतल निषाद, दूसरे वर्ग में सैफई खेल छात्रावास के कृष्णा कुमार, बालिका वर्ग में गोरखपुर की आंचल चौहान ने स्वर्ण पदक जीता। 

200 मीटर फ्री स्टाइल में वाराणसी के सत्यम साहनी दूसरे स्थान पर रहे। वहीं बालिका वर्ग में लखनऊ खेल छात्रावास की शीतल निषाद ने स्वर्ण पदक जीता। 200 मीटर की दूसरे वर्ग की प्रतियोगिता में विंध्याचल के शिवकांत निषाद, बालिका वर्ग में आगरा की मेशिका लालवानी और तीसरे वर्ग में सैफई खेल छात्रावास के कुणाल कुमार और बालिका वर्ग में लखनऊ खेल छात्रावास की दिव्या चौहान ने स्वर्ण पदक जीता। मुख्य अतिथि कैंट से भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर उप क्रीड़ा अधिकारी डॉ. मंजूर आलम अंसारी, राॅबिन कपूर, शंभू, कनाईचंद तालापात्रा मौजूद रहे। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed