कुश्ती: सौरभ ने छह दिन पहले खेलो इंडिया में जीता रजत, अब प्रादेशिक में गोल्ड मेडल; पढ़ें खेल की अन्य खबरें
वाराणसी के विभिन्न स्थानों पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही हैं। कुश्ती, हैंडबाॅल, क्रिकेट सहित अन्य खेलों में खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। अतिथि और दर्शकों ने मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया।

विस्तार
Sports News Today: छह दिन पहले खेलो इंडिया यूथ गेम्स में स्वर्ण से चूके कुश्ती खिलाड़ी सौरभ यादव ने प्रादेशिक में स्वर्ण जीतकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई किया है। मुज्जफरनगर में वाराणसी के तीन खिलाड़ियों ने पदक जीता है। अंडर-17 सब जूनियर बालक वर्ग की फ्री स्टाइल में एक स्वर्ण, दो रजत पदक हासिल किया है।

51 किलो भारवर्ग में बलराम यादव ने रजत, 80 किलो में सौरभ यादव ने स्वर्ण और 92 किलो में सतपाल यादव ने रजत पदक जीता है। स्वर्ण पदक जीतकर सौरभ यादव ने चंडीगढ़ राष्ट्रीय सब जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश कुश्ती टीम में जगह बनाने में सफलता हासिल की है।

यूपी कुश्ती संघ के महासचिव सुरेश चंद्र उपाध्याय ने बताया कि बुधवार को ग्रीको रोमन वर्ग के मुकाबले खेले जाएंगे। इससे पूर्व बालिका वर्ग में सात में से पांच खिलाड़ियों ने पदक जीता था। बालक वर्ग में नौ खिलाड़ियों ने वाराणसी का प्रतिनिधित्व किया और तीन खिलाड़ी पदक जीतने में कामयाब हुए। कोच रविंद्र यादव, राम सजन यादव, राम आशीष यादव, उमेश ने खुशी जताई है।
12वीं में 85% अंक
सौरभ ने 12वीं की परीक्षा पास की हैं। बच्छाव के महामना मालवीय इंटरमीडिएट कॉलेज के शिक्षक डॉ. जितेंद्र ने बताया कि सौरभ खेल के साथ पढ़ाई में भी अव्वल है। वह नैपुरा के स्वामी भितराघनंद व्यायामशाला में कुश्ती के कोच संजय बाबा की देखरेख में अभ्यास करते हैं। बताया कि सौरभ ने विज्ञान वर्ग से इंटरमीडिएट की परीक्षा 85 प्रतिशत अंकों से पास की है।

हैंडबॉल : कार्यकारी प्रदेश सचिव अमित का स्वागत
शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड के सदस्यों ने मंगलवार दोपहर यूपी हैंडबॉल संघ के मनोनीत कार्यकारी सचिव अमित पांडेय को सम्मानित किया। कार्यकारी प्रदेश सचिव ने कहा कि वे इस जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी के साथ निभाते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में हैंडबॉल व इसके खिलाड़ियों को आगे ले जाने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर भगत सिंह यूथ ब्रिगेड के बबलू मौर्य, अवधेश सिंह, रामलाल यादव, मनोज पांडेय, मनीष तिवारी मौजूद थे।

इग्नाइटर को हराकर फाइनल में बॉयज क्लब
महामना पंडित मदन मोहन मालवीय स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवें दिन आईएमएस रूईया मैदान पर पहला सेमीफाइनल खेला गया। वाराणसी इग्नाइटर ने 20 ओवर में 124 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बॉयज क्लब ने 17 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाकर मैच 3 विकेट से जीत लिया।
मुख्य अतिथि डॉ. रोहित पांडेय ने खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स इंजरी से बचाव की जानकारी दी। खिलाड़ियों को शशांक अग्रवाल ने पुरस्कृत किया। संचालन जेपी सोनकर ने किया। इस मौके पर राजीव झा, गोविंद मिश्र, सत्यनारायण मौजूद रहे।

तीन साल बाद सिगरा स्टेडियम में फुटबॉल का प्रशिक्षण
सिगरा स्टेडियम में तीन साल बाद फुटबॉल की रौनक लौट आई है। स्टेडियम में छह नई फ्लड लाइटें लगाई गई हैं, जो अब पूरी रोशनी दे रही हैं। 100 बच्चों को दिन और शाम को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कोच अवधेश पटेल ने बताया कि तेज गर्मी के कारण बच्चे दिन में अभ्यास के लिए नहीं आ पा रहे थे, लेकिन अब फ्लड लाइटों की वजह से समस्या दूर हो गई है।
बच्चे शाम को भी अभ्यास कर पा रहे हैं। यह सुविधा युवा फुटबॉलरों को प्रतिभा निखारने और खेल में आगे बढ़ने में मदद करेगी। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विमला सिंह ने बताया तीन साल से स्टेडियम में निर्माण कार्य कारण के फुटबॉलर दोपहर तीन से शाम 7 बजे तक ही अभ्यास कर पाते थे। स्टेडियम में आधुनिक लाइटें लगने से रात में भी खिलाड़ियों को प्रशिक्षण की सुविधा मिल रही है।

शिविर में खिलाड़ियों को दिया वॉलीबॉल का प्रशिक्षण
विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद बीएचयू की ओर से मंगलवार को ग्रीष्मकालीन शिविर में खिलाड़ियों को वॉलीबॉल का प्रशिक्षण दिया गया। सहायक निदेशक क्रीड़ा परिषद और वॉलीबॉल कोच डॉ. रॉबिन सिंह ने बताया कि दो सत्र में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
महासचिव प्रो. बीसी कापरी ने बताया कि शिविर में 9 खेलों का प्रशिक्षण चार मैदानों पर हो रहा है। 15 मई से 15 जून तक शिविर में अंडर-14 खिलाड़ियों को अलग-अलग खेलों के कोच प्रशिक्षण देंगे। भारोत्तोलन और कुश्ती का प्रशिक्षण ब्रोचा मैदान के शिवाजी हॉल, तैराकी नवीन छात्रावास के पास स्वीमिंग पूल, बैडमिंटन का शिविर डॉ. विभुति नारायण सिंह इंडोर स्टेडियम, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, एथलेटिक्स और क्रिकेट का प्रशिक्षण एंफीथियेटर मैदान में दिया जाएगा।
आज से वीपीएस में छह खेलों का प्रशिक्षण
केराकतपुर के वाराणसी पब्लिक स्कूल में ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर 21 मई से शुरू होगा। खिलाड़ियों को छह खेलों का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। स्कूल के निदेशक अमित पांडेय ने बताया कि इसमें कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। बाहरी छात्र भी इसमें हिस्सा ले सकते हैं। शिविर में वॉलीबॉल, हैंडबॉल, एथलेटिक्स, शतरंज, ताइक्वांडो और योग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। बताया कि शिविर सुबह सात से नौ बजे तक स्कूल परिसर में ट्रेनिंग दी जाएगी।
हॉकी लीग, एक जून से खिलाड़ियों का पंजीकरण
हॉकी वाराणसी की ओर से डॉ. आरएन सिंह हॉकी लीग लालपुर के डॉ. भीमराव आंबेडकर स्टेडियम में खेली जाएगी। खिलाड़ियों का पंजीकरण एक जून से होगा। पहली बार हॉकी लीग में बालक-बालिका वर्ग की आठ-आठ टीमें खेलेंगी। हॉकी वाराणसी के अध्यक्ष डॉ. एके सिंह ने बताया की लीग मुकाबले जून के तीसरे सप्ताह में होंगे। इससे जिले की टीम बनने में मदद मिलेगी। एक टीम सात सात मैच खेलेगी।

फेडरेशन कप के लिए रोज 6 घंटे सिगरा स्टेडियम में अभ्यास कर रहीं 5 एथलीट
फेडरेशन कप एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए एथलीट्स ने तैयारी शुरू कर दी है। कोच चंद्रभान यादव की देखरेख में अंडर-18 की राष्ट्रीय प्रतियोगिता खेल चुकी महिला टीम की सदस्य रोज छह घंटे सिगरा स्टेडियम में अभ्यास कर रही हैं।
सिगरा के डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रशिक्षण के लिए विशेष शिविर लगाया गया है। बबीता यादव, प्रतिभा राय, कीर्ति यादव, संस्कृति पाठक और अनामिका सिंह अभ्यास में जुटी हैं। बबीता ने बताया कि रोज सुबह और शाम छह घंटे पावर पर काम कर रही हैं। ये खिलाड़ी एथलेटिक्स की अलग-अलग स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगी।
दो नेशनल खेल चुकी हैं प्रतिभा: चंदौली की प्रतिभा राय दो नेशनल खेल चुकी हैं। पैरों में चोट की वजह से दो साल तक खेल से दूर रहीं। प्रतिभा ने 2023 में एथलेटिक्स ट्रैक पर वापसी की। फिलहाल लंबी कूद की तैयारी कर रही हैं।
जाल्हूपुर की कीर्ति हर्डल दौड़ में हिस्सा लेंगी: रमना के जाल्हूपुर निवासी कीर्ति यादव सीबीएसई नेशनल में रजत पदक जीत चुकी हैं। फेडरेशन कप में 100 मीटर हर्डल दौड़ में खेलेंगी। सुबह में 3 घंटे और शाम को 3.30 घंटे अभ्यास कर रही हैं।

बिछाया गया टर्फ, अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के लिए मैदान तैयार
लालपुर के डॉ. भीमराव आंबेडकर स्टेडियम में नीले एस्ट्रोटर्फ बिछाने का काम पूरा हो गया है। जून से इस पर प्रतियोगिताएं शुरू हो सकती हैं। तीन हजार क्षमता वाली दर्शक दीर्घा में वाराणसी के ओलंपिक खिलाड़ियों की पेंटिंग लगाई गई है। वहीं, जल निकासी के लिए नाली भी बनाई गई है। टर्फ 4.80 करोड़ रुपये में वियतनाम से इस टर्फ को मंगाया गया है। लाने, लगाने और फिनिशिंग में 7 करोड़ खर्च हुए हैं।
अधिकारियों के मुताबिक, टर्फ पर अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जाएंगे। आधुनिक सुविधाओं से लैस टर्फ के लगने से खिलाड़ियों को मैच और अभ्यास के लिए दूसरे शहर नहीं जाना पड़ेगा। हॉकी वाराणसी अध्यक्ष डॉ. एके सिंह ने बताया कि हरे और नीले दो तरह के टर्फ होते हैं। खेलने से पहले स्प्रिंकलर की मदद से मैदान को गीला किया जाता है। चार स्प्रिंकलर लगाए गए हैं।
लालपुर में खेल विभाग का छात्रावास है, जहां 20 खिलाड़ी हॉकी का प्रशिक्षण लेते हैं। टर्फ न होने से खिलाड़ी सिर्फ अभ्यास तक सीमित थे। जिले में बीएचयू के बाद टर्फ वाला यह दूसरा मैदान है। हालांकि, यूपी कॉलेज में भी टर्फ बिछाने का काम चल रहा है। बीते साल फरवरी में टर्फ हटाने का काम हुआ था।
पांच साल बाद हटाना होता है
क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विमला सिंह ने बताया कि विदेश से मंगाई टर्फ की गुणवत्ता की जांच के बाद बिछाने का काम पूरा कर लिया गया है। 2013 में एस्ट्रोटर्फ लगाया गया था। टर्फ की मियाद पांच वर्ष की होती है। 2013 वाले टर्फ को 2024 में हटाया गया था।