Sports News: 1500 और 400 मीटर तैराकी में अनुराग ने नया रिकॉर्ड बनाया, जीते दो स्वर्ण पदक; पढ़ें खबरें
लखनऊ में खेली जा रही तैराकी प्रतियोगिता में वाराणसी के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। जिले में आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों को सम्मान के साथ प्रोत्साहित किया जा रहा है।

विस्तार
Sports News: लखनऊ में खेली गई प्रादेशिक तैराकी प्रतियोगिता के पहले दिन काशी के दो खिलाड़ियों ने तीन पदक जीते। इसमें बरेका के अनुराग आर सिंह ने ओपेन स्टेट प्रादेशिक तैराकी में दो नए रिकाॅर्ड के साथ दो स्वर्ण पदक अपने नाम किया है जबकि 100 मीटर फ्रीस्टाइल में सत्यम साहनी कांस्य पदक जीतने में कामयाब रहे।

तैराकी कोच कनाई चंद तालापात्रा ने बताया कि अनुराग आर सिंह ने 1500 मीटर और चार सौ मीटर तैराकी प्रतियोगिता में प्रादेशिक रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने 1500 मीटर तैराकी 16 मिनट 49 सेकंड पूरा कर अपने पिछले रिकाॅर्ड को तोड़ नया रिकाॅर्ड बनाया। साथ ही 400 मीटर तैराकी 4 मिनट 17 सेकंड में पूरा कर नया रिकाॅर्ड बनाया है। अनुराग आर सिंह के पिता भारतीय खेल प्राधिकरण साई में तैराकी के कोच हैं।
राजघाट के सत्यम साहनी का लगातार दूसरा पदक
राजघाट निवासी सत्यम साहनी ने लगातार दूसरी बार प्रतियोगिता में पदक जीता है। उन्होंने 100 मीटर फ्रीस्टाइल प्रादेशिक तैराकी प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता है। सत्यम ने बरेली में आयोजित एकल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था। उनका एक सप्ताह में दूसरा पदक है। सत्यम ने तैराकी की शुरूआत गंगा नदी से शुरू की, इसके बाद सिगरा स्टेडियम में अभ्यास करते हैं।
ओपेन स्टेट में काशी के 16 खिलाड़ी
लखनऊ में खेली जा रही ओपेन स्टेट तैराकी प्रतियोगिता में वाराणसी के 16 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। पुरुष वर्ग में 11 जबकि महिला वर्ग में 5 खिलाड़ी तैराकी की अलग अलग स्पर्धा में हिस्सा ले रहे हैं। प्रादेशिक तैराकी प्रतियोगिता लखनऊ में 31 मई से 1 जून तक खेली जाएगी।
क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विमला सिंह ने कहा कि सिगरा में स्वीमिंग पूल में तैराकी शुरू होने का लाभ खिलाड़ियों को मिलने लगा है। यहां के कोच खिलाड़ियों को तकनीकी जानकारी दे रहे हैं जिसका लाभ मिलने लगा है।

तैराकी शिविर में फ्री स्टाइल स्ट्रोक की जानकारी
विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद बीएचयू की ओर से आयोजित मासिक तैराकी शिविर में शनिवार को प्रशिक्षुओं की तैराकी स्पर्धा हुई। इसमें बालक-बालिका वर्ग में खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। 40 मीटर रिले में काव्यांश ने प्रथम स्थान हासिल किया। शिविर में प्रशिक्षुओं ने फ्री स्टाइल स्ट्रोक की जानकारी ली। इस मौके पर सब जुनियर अंडर-10 में शिविर के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। शिविर में सिनियर वर्ग में 20 और जूनियर में 10, सब जूनियर में 5 खिलाड़ी तैराकी का प्रशिक्षण ले रहे हैं।

कराटे में काशी के चार खिलाड़ियों ने स्वर्ण जीता
नेपाल में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में काशी के आठ खिलाड़ियों ने पदक जीता है। इसमें फाइनल मुकाबले में आराध्या सिंह, अपर्णा सिंह, विशाल पटेल, शिवांश सिंह ने स्वर्ण पदक, वहीं अन्य चार खिलाड़ियों ने रजत पदक जीता है। कोच ने बताया कि नेपाल की राजधानी काठमांडो में 25 और 26 मई को प्रतियोगिता हुई। इस मौके पर शरद वर्मा, मोनिका गौतम, सीएल यादव, विशेष पांडेय, शिवम गुप्ता मौजूद रहे।

महामना लेपर्ड्स ने जीती स्मारक क्रिकेट
स्व. हरिश्चंद्र श्रीवास्तव हरीशजी स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट शनिवार शाम सिगरा स्टेडियम में संपन्न हुआ। फाइनल में महामना लेपर्ड्स की टीम ने छावनी सोल्जर्स को 96 रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए महामना लेपर्डस ने निर्धारित 15 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाया। पीछा करने उतरी छावनी सोल्जर्स की टीम 11 ओवर में सभी विकेट खोकर 62 रन ही बना सकी।
मुख्य अतिथि यूपी सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री और वाराणसी के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। मैन ऑफ द मैच अभिषेक, मैन ऑफ द सीरीज चंद्र प्रकाश और बेस्ट बल्लेबाज धीरेंद्र प्रताप सिंह को चुना गया। उक्त जानकारी खेल संयोजक पीपी आनंद मिश्र ने दी है। संचालन और धन्यवाद ज्ञापन आयोजन सचिव विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने दिया। मंत्री रविंद्र जायसवाल, महापौर अशोक तिवारी, अवधेश सिंह, प्रदीप अग्रहरी मौजूद रहे।

शुभम ने लगाई 15.3 फीट लंबी छलांग
वाराणसी के परमानंदपुर के विकास इंटर कॉलेज में ग्रीष्मकालीन शिविर में खिलाड़ियों ने एथलेटिक्स में लंबी और ऊंची कूद में शानदार प्रदर्शन किया। लंंबी कूद में शुभम गुप्ता ने 15.3 फीट लंबी छलांग लगाकर पहला स्थान हासिल किया। वहीं राघव पटेल 14.7 फीट कूदकर दूसरे और रितेश गुप्ता 14.3 फीट छलांग लगाकर तीसरे स्थान पर रहे। कार्यक्रम की संयोजक डॉ. आशा सिंह ने बताया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश में बालक-बालिकाओं के लिए हैंडबॉल, योग, कैरम, रस्साकसी और रस्सीकूद जैसे खेल आयोजित किए जा रहे हैं।

आज झांसी रवाना होंगे 22 चयनित खिलाड़ी
वाराणसी के प्रादेशिक मुक्केबाजी के लिए मंडलीय खिलाड़ियों का चयन ट्रायल शनिवार को सिगरा के डॉ. संपूर्णानंद स्पोटर्स कॉप्लेक्स में हुआ। इसमें चयनित 22 खिलाड़ी रविवार को झांसी रवाना होंगे। मंडलीय टीम में आठ राष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल हैं।
चयनित 22 खिलाड़ियों के पुरुष वर्ग में 13 और महिला वर्ग में 9 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विमला सिंह ने बताया कि प्रदेश स्तरीय समन्वय अंडर-17 जूनियर बालक-बालिका मुक्केबाजी झांसी स्पोर्ट्स स्टेडियम 3 से 6 जून तक खेली जाएगी। कोच दीपिका तिवारी ने बताया कि टीम रविवार सुबह झांसी रवाना होगी। इसमें स्वर्ण पदक जीतने वाले राष्ट्रीय शिविर में शामिल होंगे।

चार चक्रों में दिलीप और रुखसार ने बनाई बढ़त
केराकतपुर के वाराणसी पब्लिक स्कूल में द्वितीय वाराणसी कप ओपेन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता खेली गई। पहले दिन खेले गए चार चक्रों की बाजी में दिलीप और रुखसार ने बढ़त बनाई। इसमें अलग-अलग आयु वर्ग के 161 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसमें 38 अंतरराष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया।
प्रतियोगिता में कुल 8 चक्रों की बाजी खेली जाएगी। पहले दिन खेले गए चार चक्रों में अलग-अलग वर्गों में दिलीप त्रिपाठी, आर्यन वर्मा, नारायण यादव, रुखसार बानो, विधि एंजिलिना, देवी प्रसाद त्रिपाठी, गोविंद कुमार बढ़त पर हैं। प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक अमित पांडेय ने किया। इस मौके पर विजय जायसवाल, केके पांडेय, शशिकांत गुप्ता, रामानंद जायसवाल माैजूद रहे।
शिविर में महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण
जीवन दीप पब्लिक स्कूल और महिला वाराणसी क्रिकेट एसोशिएश के संयुक्त तत्वावधान में बड़ालालपुर मैदान में चार दिवसीय क्रिकेट शिविर में वाराणसी और आसपास के जिलों के महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। शनिवार को डॉ. अशोक सिंह ने बताया कि शिविर 8 से 11 जून तक चलेगा।
इसमें पूर्व रणजी खिलाड़ी प्रदीप शुक्ला और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की (ओ) लेबल कोच सायमा अली खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देंगी। शिविर में हिस्सा लेने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीकरण कराया जा सकता है। डॉ. अशोक सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पिंडरा विद्यालय होंगे। पत्रकार वार्ता में महिला वाराणसी क्रिकेट एसोसिएन की वंदना झा, राजीव झा आदि ने संबोधित किया।

विश्वजीत की हैट्रिक, अस्सी अवेंजर्स 23 रन से हारी
रोहनिया के डालिम्स सनबीम मैदान पर शनिवार को टी-10 बनारस क्रिएटर्स लीग (बीसीसीएल) में फ्रेंडली मैच खेला गया। इसमें काशी नाइट्स के विश्वजीत की हैट्रिक से टीम ने अस्सी अवेंजर्स को 23 रन के अंतर से हरा दिया। काशी नाइट्स की ओर से विश्वजीत ने पांचवें ओवर में 3 विकेट लिए।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए काशी नाइट्स ने निर्धारित 10 ओवर में 3 विकेट खोकर 77 रन बनाए। टीम के लिए आकाश ने सर्वाधिक 25 रनों की पारी खेल टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। अस्सी अवेंजर्स की ओर से सुंदरम ने गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अस्सी अवेंजर्स की शुरुआत धीमी रही।
पहले तीन ओवर में टीम सिर्फ 17 रन ही बना पाई और विकेट का पतन भी नहीं रोक पाई। दूसरे ओवर में निखिल और तीसरे ओवर में अमित तीन रन पर आउट हो गए। अस्सी अवेंजर्स की पूरी टीम 10 ओवर में 8 विकेट पर महज 54 रन पर सिमट गई। इसमें मानवेंद्र ने सर्वाधिक 15 रन बनाए