{"_id":"603e36ef2103fa4b966da728","slug":"indo-pak-express-rohan-bopanna-and-aisam-ul-haq-qureshi-to-be-back-on-tour-albeit-for-just-mexico-event-as-of-now","type":"story","status":"publish","title_hn":"छह साल बाद एक बार फिर साथ दिखेगी बोपन्ना-कुरैशी की जोड़ी, 'भारत-पाक एक्सप्रेस' के नाम से हैं मशहूर","category":{"title":"Tennis","title_hn":"टेनिस","slug":"tennis"}}
छह साल बाद एक बार फिर साथ दिखेगी बोपन्ना-कुरैशी की जोड़ी, 'भारत-पाक एक्सप्रेस' के नाम से हैं मशहूर
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: मुकेश कुमार झा
Updated Tue, 02 Mar 2021 06:30 PM IST
विज्ञापन

Rohan Bopanna and Aisam-ul-haq Qureshi
- फोटो : social media
'भारत-पाक एक्सप्रेस' के नाम से मशहूर रोहन बोपन्ना और ऐसाम-उल-हक कुरैशी की जोड़ी छह साल के बाद एक बार फिर से 15 मार्च से मेक्सिको में खेले जाने वाले अकापुल्को एटीपी 500 में टेनिस कोर्ट पर एक साथ दिखेगी। बता दें कि इससे पहले यह जोड़ी 2014 शेनजेन एटीपी 250 प्रतियोगिता में एक साथ खेली थी।
विज्ञापन

Trending Videos
भारत-पाक के खराब राजनायिक संबंध के कारण सुर्खियां बटोरने वाली इस जोड़ी की सबसे बड़ी सफलता 2010 में यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचना था, जहां उन्हें ब्रायन बंधुओं की जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा था। बोपन्ना उस समय अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग तीसरे स्थान तक पहुंचे थे बोपन्ना ने इसके बाद 2012 ओलंपिक की तैयारियों के लिए दिग्गज महेश भूपति के साथ जोड़ी बनाकर खेलने का फैसला किया। भारत और पाकिस्तान के 40 बरस के इन खिलाड़ियों की जोड़ी फिलहास सिर्फ एक टूर्नामेंट में साथ खेलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुरैशी ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा, 'अभी हम सिर्फ मैक्सिको में खेलने के लिए एक साथ आ रहे हैं। अभी तक हमने भविष्य के बारे में बात नहीं की है।' यह पूछे जाने पर कि क्या यह एक लंबी अवधि की व्यवस्था हो सकती है, कुरैशी ने कहा, 'उम्मीद है, अगर यह अच्छी तरह से चलता है तो हम भविष्य में साथ में और अधिक टूर्नामेंट खेल सकते हैं।'