Tennis: बेटे क्रूज के साथ जोड़ी बनाकर टेनिस में वापसी करेंगे लेटिन हेविट; बेल्जियम डेविस कप के सेमीफाइनल में
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, सिडनी
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Wed, 19 Nov 2025 02:12 PM IST
सार
जिजोउ बर्ग्स ने आर्थर रिंडरक्नेच को 6-3, 7-6 (4) से पराजित किया जिससे बेल्जियम ने 10 बार के चैंपियन फ्रांस पर 2-0 की जीत के साथ डेविस कप टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह पक्की की।
विज्ञापन
लेटिन हेविट और उनका बेटा क्रूज
- फोटो : Instagram