{"_id":"6863e68e2494ece2090faa35","slug":"jessica-pegula-faced-a-shock-first-round-exit-after-lost-to-elisabetta-cocciaretto-in-wimbledon-match-reults-2025-07-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Wimbledon: तीसरी वरीय जेसिका पेगुला विंबलडन के पहले दौर में उलटफेर का शिकार, डि मिनौर दूसरे दौर में पहुंचे","category":{"title":"Tennis","title_hn":"टेनिस","slug":"tennis"}}
Wimbledon: तीसरी वरीय जेसिका पेगुला विंबलडन के पहले दौर में उलटफेर का शिकार, डि मिनौर दूसरे दौर में पहुंचे
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Tue, 01 Jul 2025 07:16 PM IST
विज्ञापन
सार
पेगुला इससे पहले इससे पहले 2020 में फ्रेंच ओपन के पहले दौर से बाहर हुई थीं। पेगुला इस टूर्नामेंट से पहले बैड होम्बर्ग ओपन की चैंपियन बन कर पहुंची थीं।

जेसिका पेगुला
- फोटो : Instagram

विस्तार
तीसरी वरीयता प्राप्त जेसिका पेगुला वर्ष के तीसरे ग्रैंडस्लैम विंबलडन के पहले दौर में उलटफेर का शिकार हो गईं और उन्हें 116वीं रैंकिंग की एलिसाबेटा कोकियारेटा के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। कोकियारेटा ने अमेरिका की पेगुला को 6-2, 6-3 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। पेगुला पिछले पांच साल में किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के पहले दौर में बाहर हुई हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
2020 में फ्रेंच ओपन के शुरुआती दौर में बाहर हुई थीं पेगुला
पेगुला इससे पहले इससे पहले 2020 में फ्रेंच ओपन के पहले दौर से बाहर हुई थीं। पेगुला इस टूर्नामेंट से पहले बैड होम्बर्ग ओपन की चैंपियन बन कर पहुंची थीं। उन्होंने जर्मनी में घसियाले कोर्ट के इस टूर्नामेंट के फाइनल में इगा स्विएतेक को सीधे सेटों में हराया था। हाल के महीनों में रैंकिंग में गिरावट झेलने वाली इटली की 24 साल की कोकियारेटो ने मैच के बाद कोर्ट पर दिए साक्षात्कार में कहा, मैंने खुद से कहा था कि हार और जीत के बारे में सोचे बिना आक्रामक रुख अपनाएं रखो।
पेगुला इससे पहले इससे पहले 2020 में फ्रेंच ओपन के पहले दौर से बाहर हुई थीं। पेगुला इस टूर्नामेंट से पहले बैड होम्बर्ग ओपन की चैंपियन बन कर पहुंची थीं। उन्होंने जर्मनी में घसियाले कोर्ट के इस टूर्नामेंट के फाइनल में इगा स्विएतेक को सीधे सेटों में हराया था। हाल के महीनों में रैंकिंग में गिरावट झेलने वाली इटली की 24 साल की कोकियारेटो ने मैच के बाद कोर्ट पर दिए साक्षात्कार में कहा, मैंने खुद से कहा था कि हार और जीत के बारे में सोचे बिना आक्रामक रुख अपनाएं रखो।
विज्ञापन
विज्ञापन
दो साल पहले विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली पेगुला ने इस मुकाबले में केवल पांच विनर्स लगाए और 24 असहज गलतियां कीं। वह इससे पहले ऑल इंग्लैंड क्लब में सिर्फ एक 2019 में अपने पदार्पण वर्ष में बार शुरुआती दौर से बाहर हुई हैं। पेगुला इस साल पांच एकल फाइनल खेल चुकी हैं और वह इस मामले शीर्ष रैंकिंग वाली आर्यना सबलेंका से पीछे है। सबालेंका ने सात फाइनल मैच खेले हैं।
ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डि मिनौर ने पुरुष एकल वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरे दौर में प्रवेश किया। उन्होंने स्पेन के रॉर्बर्टो कारबेल्स बाएना को 6-1, 6-2, 7-6 से हराया। वहीं, डारिया कस्ताकिना ने कोलंबिया की एमिलियाना अरांगो को सीधे सेटों में 7-5, 6-3 मात दी। उनका अगले दौर में सामना अब इरिना कमेलिया बेगु से होगा जिन्होंने कजा जुवान को पहले दौर में 7-6, 1-6, 6-3 से हराया।