{"_id":"6864b0d0dc3e5d34990b7ad2","slug":"wimbledon-perricard-sets-new-wimbledon-record-by-serving-at-153-mph-loses-to-fritz-2025-07-02","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Wimbledon: पेर्रिकार्ड ने 153 मील प्रतिघंटे की रफ्तार से सर्विस कर बनाया नया विम्बलडन रिकॉर्ड, फ्रिट्ज से हारे","category":{"title":"Tennis","title_hn":"टेनिस","slug":"tennis"}}
Wimbledon: पेर्रिकार्ड ने 153 मील प्रतिघंटे की रफ्तार से सर्विस कर बनाया नया विम्बलडन रिकॉर्ड, फ्रिट्ज से हारे
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Wed, 02 Jul 2025 09:39 AM IST
विज्ञापन
सार
फ्रिट्ज ने मैच जीतने के बाद कहा, 'यह बेहद रोमांचक मुकाबला था। मुझे लगा था कि मैं चौथे सेट में मैच गंवा दूंगा। फिर टाई-ब्रेकर में भी पिछड़ रहा था। मैं हिम्मत नहीं हारा मैंने सोचा वापसी के लिए जोर लगाते है। मैं इससे बाहर निकलकर बहुत खुश हूं।'

टेलर फ्रिट्ज (फाइल फोटो)
- फोटो : ANI

विस्तार
अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज ने विम्बलडन के पहले दौर के पांच सेट के मैच में मंगलवार को जियोवानी म्पेत्शी पेर्रिकार्ड पर 6-7 (6), 6-7 (8), 6-4, 7-6 (6), 6-4 से जीत दर्ज की। इस मैच में पेर्रिकार्ड ने 153 मील प्रतिघंटे की रफ्तार से सर्विस की जो विम्बलडन का नया रिकॉर्ड हैं वह हालांकि इस सर्विस पर अंक नहीं बना पाए।
विज्ञापन
Trending Videos
यूएस ओपन 2024 के उपविजेता फ्रिट्ज सोमवार को शुरुआती दो सेट गंवाने के बाद मुश्किल में थे। वह चौथे सेट में एक समय हार से दो अंक दूर थे। उन्होंने हालांकि इसके बाद शानदार वापसी की और इस सेट को टाई-ब्रेकर तक खिंचने में सफल रहे। सोमवार को ज्यादा देर होने के कारण इस मैच को इसके बाद रोकना पड़ा था। उन्होंने मंगलवार को टाई-ब्रेकर जीतने के बात पांचवें सेट को 6-4 से मुकाबला अपने नाम किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
फ्रिट्ज ने मैच जीतने के बाद कहा, 'यह बेहद रोमांचक मुकाबला था। मुझे लगा था कि मैं चौथे सेट में मैच गंवा दूंगा। फिर टाई-ब्रेकर में भी पिछड़ रहा था। मैं हिम्मत नहीं हारा मैंने सोचा वापसी के लिए जोर लगाते है। मैं इससे बाहर निकलकर बहुत खुश हूं।'
सिनर ने प्रभावशाली जीत से किया विम्बलडन का आगाज
शीर्ष वरीयता प्राप्त यानिक सिनर ने विम्बलडन में मंगलवार को इटली के हमवतन लुका नारडी के खिलाफ 6-4, 6-3, 6-0 की जीत से अपने अभियान का शानदार आगाज किया। तीन बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन सिनर अपने पहले विंबलडन खिताब की तलाश में हैं। वह 2023 में ऑल इंग्लैंड क्लब में सेमीफाइनल तक पहुंचे थे।
सिनर को फ्रेंच ओपन के फाइनल में पांच सेट के रोमांचक मुकाबले में कार्लोस अलकाराज से हार का सामना करना पड़ा था। सिनर ने विम्बलडन में शानदार शुरुआत के बाद प्रसारकों से कहा, 'शुरुआती मुकाबले कभी आसान नहीं होते, इसलिए मैं अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हूं। यह एक नया टूर्नामेंट, नया मौका और नयी चुनौतियां है। एक समय में आप एक प्रतिद्वंद्वी से खेलने के बारे में सोचते है।' सिनर के सामने दूसरे दौर में ऑस्ट्रेलिया के अलेक्जेंडर वुकिक की चुनौती होगी।
शीर्ष वरीयता प्राप्त यानिक सिनर ने विम्बलडन में मंगलवार को इटली के हमवतन लुका नारडी के खिलाफ 6-4, 6-3, 6-0 की जीत से अपने अभियान का शानदार आगाज किया। तीन बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन सिनर अपने पहले विंबलडन खिताब की तलाश में हैं। वह 2023 में ऑल इंग्लैंड क्लब में सेमीफाइनल तक पहुंचे थे।
सिनर को फ्रेंच ओपन के फाइनल में पांच सेट के रोमांचक मुकाबले में कार्लोस अलकाराज से हार का सामना करना पड़ा था। सिनर ने विम्बलडन में शानदार शुरुआत के बाद प्रसारकों से कहा, 'शुरुआती मुकाबले कभी आसान नहीं होते, इसलिए मैं अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हूं। यह एक नया टूर्नामेंट, नया मौका और नयी चुनौतियां है। एक समय में आप एक प्रतिद्वंद्वी से खेलने के बारे में सोचते है।' सिनर के सामने दूसरे दौर में ऑस्ट्रेलिया के अलेक्जेंडर वुकिक की चुनौती होगी।