{"_id":"69299ab9ba7b4035790036f4","slug":"up-players-will-shine-in-three-sports-projects-in-meerut-and-baghpat-rs-2-30-crore-released-2025-11-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: मेरठ और बागपत में तीन खेल परियोजनाओं में चमकेंगे खिलाड़ी, चौधरी जयंत सिंह की निधि से 2.30 करोड़ रुपये जारी","category":{"title":"Sports","title_hn":"खेल","slug":"sports"}}
UP: मेरठ और बागपत में तीन खेल परियोजनाओं में चमकेंगे खिलाड़ी, चौधरी जयंत सिंह की निधि से 2.30 करोड़ रुपये जारी
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Fri, 28 Nov 2025 06:21 PM IST
सार
Meerut News: बागपत स्थित बालैनी के श्री कृष्ण इंटर कॉलेज, मेरठ में दबथुआ के गांधी स्मारक इंटर कॉलेज और शालिग्राम शर्मा स्मारक पीजी कॉलेज रासना में खेलों के विकास पर यह राशि खर्च की जाएगी।
विज्ञापन
जयंत चौधरी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
युवाओं को खेल और फिटनेस के क्षेत्र में सशक्त बनाने के उद्देश्य से चौधरी जयंत सिंह ने अपनी सांसद निधि से स्वीकृत राशि की पहली किस्त के 2.30 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। ये राशि तीन महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर खर्च की जाएगी। इन खेल परियोजनाओं का लाभ हजारों खिलाड़ी उठा सकेंगे।
Trending Videos
रालोद के वरिष्ठ नेता सुनील रोहटा ने बताया कि पहली परियोजना श्री कृष्ण इंटर कॉलेज, बालैनी (बागपत) में विकसित की जा रही है, जहां लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक खेल अवसंरचना तैयार होगी। इसमें 200 मीटर से अधिक एवं 100 मीटर विस्तारित छह-लेन सिंथेटिक रनिंग ट्रैक, हैमर थ्रो, जेवलिन और डिस्कस थ्रो के लिए समर्पित क्षेत्र तथा खिलाड़ियों के लिए इंडोर ट्रेनिंग हॉल का निर्माण शामिल है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरी बड़ी परियोजना शालिग्राम शर्मा स्मारक पीजी कॉलेज, रासना (मेरठ) में स्वीकृत की गई है। इसके लिए एक करोड़ रुपये की राशि मंजूर हुई है। 400 मीटर का छह-लेन सिंथेटिक रनिंग ट्रैक बनाया जाएगा। इससे मेरठ के खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण का अवसर मिलेगा।
तीसरी परियोजना में मेरठ में दबथुआ के गांधी स्मारक इंटर कॉलेज के लिए 30 लाख रुपये की अनुशंसित राशि स्वीकृत की गई है। इससे दो कवर्ड कबड्डी ग्राउंड बनाए जाएंगे। एक कबड्डी मैट ग्राउंड होगा और दूसरा नॉन-मैट ग्राउंड। इससे खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी। बारिश में भी वे आराम से खेल सकेंगे। सुनील रोहटा ने बताया कि इन तीन परियोजनाओं से हजारों खिलाड़ियों को फायदा मिलेगा।