{"_id":"69298e70a425122eef0ac501","slug":"mp-news-aakash-chopra-predicts-in-bhopal-that-cameron-green-will-be-the-most-expensive-player-in-the-ipl-and-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhopal News: आकाश चोपड़ा ने की भविष्यवाणी, IPL में कैमरून ग्रीन होंगे सबसे महंगे प्लेयर, यह प्लेयर करेगा ओपन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhopal News: आकाश चोपड़ा ने की भविष्यवाणी, IPL में कैमरून ग्रीन होंगे सबसे महंगे प्लेयर, यह प्लेयर करेगा ओपन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: संदीप तिवारी
Updated Fri, 28 Nov 2025 05:41 PM IST
सार
भारतीय टीम टेस्ट में मिली करारी हार को पीछे छोड़ते हुए अब वनडे मुकाबलों की तैयारी में जुट गई है। इसी बीच भोपाल में विश्व रंग कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने वनडे सीरीज, ओपनिंग कॉम्बिनेशन और आईपीएल 2026 के संभावित सबसे महंगे खिलाड़ी को लेकर बड़े दावे किए हैं।
विज्ञापन
पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
टेस्ट क्रिकेट में गंभीर की रणनीति उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी, जिसके बाद अब भारतीय टीम वनडे मुकाबलों की शुरुआत करने जा रही है। केएल राहुल की अगुवाई में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 30 नवंबर को पहला वनडे खेला जाएगा। इससे पहले भोपाल में आयोजित विश्व रंग कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने रोहित शर्मा के ओपनिंग पार्टनर को लेकर साफ संकेत दिए। उन्होंने कहा कि यशस्वी जायसवाल इस सीरीज में रोहित के साथ पारी की शुरुआत करते दिखाई देंगे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि नंबर 4 पर ऋषभ पंत और छठे नंबर पर नीतीश कुमार रेड्डी बल्लेबाजी संभालेंगे। वहीं रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर बतौर ऑलराउंडर अंतिम एकादश का हिस्सा होंगे।
आईपीएल के महंगे खिलाड़ी को लेकर की भविष्यवाणी
भारत के क्रिकेट त्यौहार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2026 के लिए तैयारियां तेज हो चुकी हैं। महिला खिलाड़ियों की नीलामी के बाद अब पुरुष खिलाड़ियों का मिनी ऑक्शन होने वाला है, जिसकी तारीखों का एलान जल्द हो सकता है। फ्रेंचाइजियां अपनी जरूरत के हिसाब से खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगी। इसी बीच आकाश चोपड़ा ने आगामी नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी को लेकर बड़ा अनुमान जताया है। उनका कहना है कि इस बार ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन पर सबसे ज्यादा बोली लग सकती है और वे 20 करोड़ रुपये से ऊपर में बिक सकते हैं।
यह भी पढ़ें- एमपी की 5 बेटियों ने मारी बाजी, पूजा वस्त्राकर सबसे महंगी, छोटे शहरों की प्रतिभा चमकी
लंबे समय से धोनी के उत्तराधिकारी की तलाश पूरी
आकाश चोपड़ा ने यह भी कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स लंबे समय से धोनी के उत्तराधिकारी की तलाश में थी, और संजू सैमसन उनके लिए उपयुक्त विकल्प साबित हो सकते हैं। राजस्थान रॉयल्स को रवींद्र जडेजा मिल गए हैं। गौरतलब है कि आईपीएल 2026 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच बड़ा ट्रेड हुआ है, जिसमें जडेजा राजस्थान गए हैं और उनके बदले संजू सैमसन चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल हुए हैं।
यह भी पढ़ें-आरोपी के हमीदिया अस्पताल में भर्ती होने के बाद माहौल तनावपूर्ण, बाहर जुटे हिंदू संगठन
टेस्ट में हार पर पिच का दोष नहीं, रोल जरूर
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-0 से गंवाने के बाद टीम इंडिया आत्ममंथन कर रही है। इस हार पर बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने भोपाल में कहा कि पिच को पूरी तरह जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता, लेकिन उसका प्रभाव जरूर रहा। न्यूजीलैंड के खिलाफ जो टीम खेली थी वह अलग थी और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उतरी टीम अलग, ऐसे में बल्लेबाजी क्रम पर नए सिरे से विचार होना चाहिए। उन्होंने कहा कि बैटिंग ऑर्डर में लगातार फेरबदल हो रहा है, और यदि टीम सीरीज गंवाती है तो उसके पीछे कई कारण होते हैं, न कि केवल एक पहलू। गौतम गंभीर की कोचिंग पर उठ रहे सवालों पर चोपड़ा ने कहा कि कोच केवल दिशा देता है, खेलना टीम को होता है। अपने कार्यकाल में गंभीर ने टीम इंडिया को कई सीरीज जिताई हैं और तब सभी ने उनकी सराहना की थी। अगर कोच अपना काम सही कर रहा है तो प्रशंसा मिलनी चाहिए और किसी कमी पर चर्चा भी हो सकती है।
Trending Videos
आईपीएल के महंगे खिलाड़ी को लेकर की भविष्यवाणी
भारत के क्रिकेट त्यौहार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2026 के लिए तैयारियां तेज हो चुकी हैं। महिला खिलाड़ियों की नीलामी के बाद अब पुरुष खिलाड़ियों का मिनी ऑक्शन होने वाला है, जिसकी तारीखों का एलान जल्द हो सकता है। फ्रेंचाइजियां अपनी जरूरत के हिसाब से खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगी। इसी बीच आकाश चोपड़ा ने आगामी नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी को लेकर बड़ा अनुमान जताया है। उनका कहना है कि इस बार ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन पर सबसे ज्यादा बोली लग सकती है और वे 20 करोड़ रुपये से ऊपर में बिक सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- एमपी की 5 बेटियों ने मारी बाजी, पूजा वस्त्राकर सबसे महंगी, छोटे शहरों की प्रतिभा चमकी
लंबे समय से धोनी के उत्तराधिकारी की तलाश पूरी
आकाश चोपड़ा ने यह भी कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स लंबे समय से धोनी के उत्तराधिकारी की तलाश में थी, और संजू सैमसन उनके लिए उपयुक्त विकल्प साबित हो सकते हैं। राजस्थान रॉयल्स को रवींद्र जडेजा मिल गए हैं। गौरतलब है कि आईपीएल 2026 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच बड़ा ट्रेड हुआ है, जिसमें जडेजा राजस्थान गए हैं और उनके बदले संजू सैमसन चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल हुए हैं।
यह भी पढ़ें-आरोपी के हमीदिया अस्पताल में भर्ती होने के बाद माहौल तनावपूर्ण, बाहर जुटे हिंदू संगठन
टेस्ट में हार पर पिच का दोष नहीं, रोल जरूर
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-0 से गंवाने के बाद टीम इंडिया आत्ममंथन कर रही है। इस हार पर बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने भोपाल में कहा कि पिच को पूरी तरह जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता, लेकिन उसका प्रभाव जरूर रहा। न्यूजीलैंड के खिलाफ जो टीम खेली थी वह अलग थी और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उतरी टीम अलग, ऐसे में बल्लेबाजी क्रम पर नए सिरे से विचार होना चाहिए। उन्होंने कहा कि बैटिंग ऑर्डर में लगातार फेरबदल हो रहा है, और यदि टीम सीरीज गंवाती है तो उसके पीछे कई कारण होते हैं, न कि केवल एक पहलू। गौतम गंभीर की कोचिंग पर उठ रहे सवालों पर चोपड़ा ने कहा कि कोच केवल दिशा देता है, खेलना टीम को होता है। अपने कार्यकाल में गंभीर ने टीम इंडिया को कई सीरीज जिताई हैं और तब सभी ने उनकी सराहना की थी। अगर कोच अपना काम सही कर रहा है तो प्रशंसा मिलनी चाहिए और किसी कमी पर चर्चा भी हो सकती है।