{"_id":"6929827403e37e0837087a61","slug":"raisen-rape-case-situation-tense-after-accused-admitted-to-hamidia-hospital-hindu-organisations-gather-outsi-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"रायसेन दुष्कर्म मामला: आरोपी के हमीदिया अस्पताल में भर्ती होने के बाद माहौल तनावपूर्ण, बाहर जुटे हिंदू संगठन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रायसेन दुष्कर्म मामला: आरोपी के हमीदिया अस्पताल में भर्ती होने के बाद माहौल तनावपूर्ण, बाहर जुटे हिंदू संगठन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: संदीप तिवारी
Updated Fri, 28 Nov 2025 04:44 PM IST
सार
रायसेन के गौहरगंज में छह साल की मासूम से दुष्कर्म के बाद हालात और तनावपूर्ण हो गए हैं। आरोपी सलमान के हमीदिया अस्पताल में भर्ती होने के दौरान बाहर बड़ी संख्या में हिंदू संगठन एकत्र होकर सख्त कार्रवाई की मांग किया। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने अस्पताल परिसर और बाहर भारी बल तैनात कर दिया है।
विज्ञापन
हमीदिया अस्पताल पहुंचे हिंदू संगठन के लोग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
रायसेन जिले के गौहरगंज में 6 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के आरोप में पकड़े गए सलमान पर पुलिस की कार्रवाई के बाद हालात गरमाते जा रहे हैं। शॉर्ट एनकाउंटर में घायल होने पर आरोपी को भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी सुरक्षा के लिए अस्पताल परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, लेकिन इसके बावजूद माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।
अस्पताल के बाहर जुटे हिंदू संगठन, तख्तियों के साथ प्रदर्शन
हमीदिया अस्पताल के बाहर सोमवार सुबह से ही कई हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता और स्थानीय लोग जमा होने लगे। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां लेकर आरोपी को सख्त सजा देने की मांग की। लोगों का कहना है कि बच्ची के साथ हुई यह घटना किसी भी समाज के लिए अस्वीकार्य है और ऐसे अपराधियों पर तत्काल कठोर कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई ऐसी हरकत करने की हिम्मत न जुटा सके। प्रदर्शन के दौरान पुलिस को भी स्थिति को नियंत्रित करने में काफी सतर्क रहना पड़ा। अस्पताल गेट पर सुरक्षा घेरा बढ़ाया गया है ताकि किसी भी अनहोनी को रोका जा सके।
यह भी पढ़ें-नवंबर के अंत में ठंड ने फिर पकड़ी रफ्तार, MP के 7 शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे
दरिंदों के लिए जगह नहीं, मंत्री सारंग का सख्त बयान
मामले को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने भी कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि हमने पहले ही स्पष्ट किया था कि बच्ची की इज्जत से खेलने वाले किसी भी दरिंदे को छोड़ा नहीं जाएगा। आरोपी ने भागने की कोशिश की, इसलिए पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर किया। इस तरह के अपराधियों के साथ किसी तरह की नरमी नहीं बरती जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार इस घटना को एक मिसाल बनाएगी, ताकि प्रदेश में कोई भी व्यक्ति ऐसी घिनौनी हरकत करने की कल्पना भी न कर सके।
यह भी पढ़ें-गिरफ्तारी के बाद बेचैन था सलमान, गाड़ी पंक्चर हुई तो भागने की कोशिश की; IG ने बताई पूरी घटना
अस्पताल की सुरक्षा कड़ी, पुलिस चौकन्नी
आरोपी सलमान के इलाज के दौरान किसी अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए अस्पताल के अंदर और बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। वरिष्ठ अधिकारी हालात पर लगातार नजर रखे हुए हैं।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
अस्पताल के बाहर जुटे हिंदू संगठन, तख्तियों के साथ प्रदर्शन
हमीदिया अस्पताल के बाहर सोमवार सुबह से ही कई हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता और स्थानीय लोग जमा होने लगे। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां लेकर आरोपी को सख्त सजा देने की मांग की। लोगों का कहना है कि बच्ची के साथ हुई यह घटना किसी भी समाज के लिए अस्वीकार्य है और ऐसे अपराधियों पर तत्काल कठोर कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई ऐसी हरकत करने की हिम्मत न जुटा सके। प्रदर्शन के दौरान पुलिस को भी स्थिति को नियंत्रित करने में काफी सतर्क रहना पड़ा। अस्पताल गेट पर सुरक्षा घेरा बढ़ाया गया है ताकि किसी भी अनहोनी को रोका जा सके।
यह भी पढ़ें-नवंबर के अंत में ठंड ने फिर पकड़ी रफ्तार, MP के 7 शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे
दरिंदों के लिए जगह नहीं, मंत्री सारंग का सख्त बयान
मामले को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने भी कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि हमने पहले ही स्पष्ट किया था कि बच्ची की इज्जत से खेलने वाले किसी भी दरिंदे को छोड़ा नहीं जाएगा। आरोपी ने भागने की कोशिश की, इसलिए पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर किया। इस तरह के अपराधियों के साथ किसी तरह की नरमी नहीं बरती जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार इस घटना को एक मिसाल बनाएगी, ताकि प्रदेश में कोई भी व्यक्ति ऐसी घिनौनी हरकत करने की कल्पना भी न कर सके।
यह भी पढ़ें-गिरफ्तारी के बाद बेचैन था सलमान, गाड़ी पंक्चर हुई तो भागने की कोशिश की; IG ने बताई पूरी घटना
अस्पताल की सुरक्षा कड़ी, पुलिस चौकन्नी
आरोपी सलमान के इलाज के दौरान किसी अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए अस्पताल के अंदर और बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। वरिष्ठ अधिकारी हालात पर लगातार नजर रखे हुए हैं।