{"_id":"692932a445e3a6c8900a3d89","slug":"bhopal-news-police-in-the-capital-made-goons-and-criminals-fill-out-dossier-forms-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhopal News: राजधानी में पुलिस की सख्त कार्रवाई, गुंडे-बदमाशों से भरवाये डोजियर फार्म, कई पर हुई कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhopal News: राजधानी में पुलिस की सख्त कार्रवाई, गुंडे-बदमाशों से भरवाये डोजियर फार्म, कई पर हुई कार्रवाई
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Fri, 28 Nov 2025 10:57 AM IST
सार
टीटी नगर में 15 गुंडे और 3 निगरानी बदमाश चेक किए गए, कमला नगर में 10 गुंडे और रातीबड़ में 15 गुंडे तलब हुए। पुलिस का उद्देश्य इन बदमाशों को भविष्य में अपराध से दूर रखना है।
विज्ञापन
अभियान के तहत कार्रवाई करती पुलिस टीम।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र ने राजधानी में सक्रिय गुंडे-बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इन्हीं निर्देशों के तहत टीटी नगर संभाग के थाना प्रभारी कमला नगर निरूपा पाण्डेय, थाना प्रभारी रातीबड़ रासबिहारी शर्मा एवं थाना प्रभारी टीटी नगर गौरव दौहरे के नेतृत्व में थानों के सक्रिय गुंडे और निगरानी बदमाशों को थाने लाकर पूछताछ उनके डोजियर फार्म भरवाने के साथ ही प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार टीटी नगर पुलिस द्वारा 15 सक्रिय गुंडा, तीन निगरानी बदमाश चेक किए तथा तीन सक्रिय बदमाशों पर धारा 170, 29 बदमाशों के विरुद्ध धारा 126-135 तथा 08 बदमाशों के विरुद्ध धारा 129 के तहत कार्रवाई की गई। इसी प्रकार कमला नगर थाना पुलिस ने 10 सक्रिय गुंडों एवं तीन निगरानी बदमाशों को चेक किया गया। 9 सक्रिय बदमाशों के खिलाफ बाउंड ओवर और दो बदमाशों के खिलाफ धारा 129 के तहत कार्रवाई की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- गौहरगंज दुष्कर्म: मासूम से दरिंदगी का आरोपी सलमान गिरफ्तार, जंगल के रास्ते पहुंचा भोपाल; पुलिस ने दबोचा
इधर रातीबड़ पुलिस ने 15 सक्रिय एवं 4 निगरानी बदमाशों के चेक किया गया। 8 बदमाशों के खिलाफ 126-135 तथा 4 बदमाशों के खिलाफ धारा 129 के तहत कार्रवाई की गई है। भोपाल पुलिस द्वारा प्रत्येक थाने में सक्रिय गुंडे-बदमाशों को तलब कर थाने बुलाने के साथ ही उनके डोजियर फार्म भरवाए जा रहे हैं, ताकि वह भविष्य में अपराध से दूर रहें।