राजधानी भोपाल के कोहेफिजा थाना क्षेत्र में गाड़ी टकराने के बाद चार-पांच बदमाशों ने मिलकर एक युवक पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में आरोपियों ने युवक के हाथ की चार उंगलियां काट दीं। उंगलियां चाकू लगने से कटी हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर पहले एक आरोपी फिर दो आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस ने अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार लिया है, जबकि दो आरोपी अभी भी फरार हैं। बीच सड़क पर तलवार और चाकूबाजी ने भोपाल में कानून-व्यवस्था को लेकर फिर सवार खड़े कर दिए हैं। यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब बुधवार शाम को ही पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा से भोपाल पुलिस आयुक्त सहित अन्य अधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त बनाने के सख्त निर्देश दिए थे।
कोहेफिजा थाना प्रभारी के जी शुक्ला के अनुसार बुधवार-गुरुवार की दरमियानी देर रात खानूगांव के पास कार सवार बदमाशें ने एक्टिवा के साथ खड़े एक युवक को टक्कर मार दी। स्कूटर सवार युवक ने जब विरोध जताया कि कार से पांच बदमाश मिलने और तलवार से उस पर जानलेवा हमला कर दिया। मारपीट का यह घटनाक्रम पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस ने 21 वर्षीय हुजैफा की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की और एक आरोपी को धर दबोचा।
ये भी पढ़ें-
रायसेन में 6 साल की मासूम से दरिंदगी करने वाला आरोपी सलमान देररात भोपाल से गिरफ्तार
पुलिस ने पहले टीला जमालपुरा निवासी रफीक अली को पकड़ा। उसके बाद इमरान उर्फ अरबाज को गिरफ्तार कर हमले में प्रयुक्त तलवार को जब्त कर लिया है। पुलिस ने गुरूवार को एक और आरोपी को धर दबोचा। इस तरह तीन आरोपी पकड़े जा चुके हैं। दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। फरियादी हुजैफा को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।