{"_id":"69288de1abbc04ecf20d77e2","slug":"video-report-has-been-filed-against-a-businessman-for-adulterating-milk-2025-11-27","type":"video","status":"publish","title_hn":"दूध में मिलावट करने पर कारोबारी के खिलाफ रिपोर्ट, सहायक आयुक्त की टीम ने मारा छापा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दूध में मिलावट करने पर कारोबारी के खिलाफ रिपोर्ट, सहायक आयुक्त की टीम ने मारा छापा
सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वारा गठित टीम ने गुुरुवार को मूसानगर रोड पर जाजूपुर स्थित लीला डेरी चिलिंग सेंटर पर छापा मारा। जांच में दूध में केमिकल की मिलावट की आशंका पर सैंपल जांच के लिए भेजा। साथ ही खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने कारोबारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेंद्र कुमार की ओर से थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा गया है कि लीला डेरी चिलिंग सेंटर में जांच के दौरान परिसर में दूध के अलावा ट्राइ सोडियम नाइट्रेट, नॉन डेरी बेस्ड बेवरेज व्हाइटनर स्किमड मिल्क पाउडर पाया गया। दूध के दो सहित पांच नमूने लिए गए। शेष बचा हुआ 98 किलो ट्राइ सोडियम नाइट्रेट, 250 पैकेट स्किमड मिल्क पाउडर, 25 पैकेट नॉन डेरी बेस्ड व्हाइटनर को सीज करते हुए खाद्य कारोबारी को पुलिस अभिरक्षा में दिया गया। मिलावट के संदेह की आशंका पर सात हजार लीटर दूध जब्त कर जांच के लिए सैंपल भेजा गया है। उधर, इस संबंध में थाना प्रभारी धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि खाद्य कारोबारी प्रमोद कुमार बघेल के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।