{"_id":"69283ccbec3c9314a601a098","slug":"video-dc-apurva-devgan-said-that-a-united-effort-is-underway-to-eradicate-chitta-from-mandi-district-2025-11-27","type":"video","status":"publish","title_hn":"डीसी अपूर्व देवगन बोले- मंडी जिले में चिट्टे को जड़ से खत्म करने के लिए एकजुटता के साथ हो रहा कार्य","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
डीसी अपूर्व देवगन बोले- मंडी जिले में चिट्टे को जड़ से खत्म करने के लिए एकजुटता के साथ हो रहा कार्य
जिला कल्याण विभाग मंडी की ओर से नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिला स्तरीय मास्टर वालंटियर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आज कल्याण अधिकारी कार्यालय मंडी के कॉन्फ्रेंस हॉल में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने की। उपायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य नशा उन्मूलन से संबंधित गतिविधियों को सशक्त बनाना तथा मास्टर वालंटियर को व्यवहारिक ज्ञान, कौशल एवं आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करना है, ताकि वे जमीनी स्तर पर नशा मुक्त भारत अभियान को प्रभावी रूप से आगे बढ़ा सकें। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की ओर से प्रदेश में एंटी चिट्टा जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई है और मंडी जिले में यह अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है। आज आयोजित प्रशिक्षण में जिले के 50 युवक एवं युवतियों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि चिट्टा व अन्य नशीले पदार्थों के सप्लायरों व उपभोक्ताओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है। उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, अन्य संबंधित विभाग एवं विभिन्न संस्थाएं मिलकर चिट्टे तथा अन्य नशे को जड़ से खत्म करने के लिए एकजुटता के साथ कार्य कर रही हैं। समुदाय स्तर पर जागरूकता बढ़ाने, युवाओं को नशे से दूर रखने और सहायता उपायों की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने में प्रशिक्षित वॉलंटियर्स महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। प्रशिक्षण सत्र में स्वास्थ्य विभाग से डॉ. पवनेश ने नशे की वर्तमान स्थिति, इसके मनोवैज्ञानिक प्रभाव तथा स्वास्थ्य संबंधी पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी। गुंजन ऑर्गेनाइजेशन से विशेषज्ञ पंकज पंडित ने राष्ट्रीय एवं जिला परिपेक्ष्य, मास्टर वॉलंटियर की भूमिका तथा परामर्श के मूल सिद्धांतों पर जानकारी दी। इसके अतिरिक्त, रुचिका (फील्ड अधिकारी) ने नशा मुक्त भारत अभियान के विभिन्न आयामों एवं कार्यप्रणाली पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।