{"_id":"69765fc988245350990c24e6","slug":"tender-issued-for-cleanliness-on-mahashivratri-mandi-news-c-90-1-mnd1001-183767-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandi News: महाशिवरात्रि में साफ सफाई के लिए टेंडर जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi News: महाशिवरात्रि में साफ सफाई के लिए टेंडर जारी
विज्ञापन
विज्ञापन
मंडी। नगर निगम मंडी की ओर से अंतरराष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। महोत्सव के दौरान शहर की स्वच्छता, निर्बाध जलापूर्ति और अन्य आवश्यक सेवाओं के लिए नगर निगम ने टेंडर जारी कर दिए हैं।
नगर निगम ने स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए दो मुख्य टेंडर जारी किए हैं। 1.94 लाख की लागत से पीपी लेमिनेटेड कचरा संग्रहण बैग खरीदे जाएंगे, जिन पर गीला और सूखा कचरा स्पष्ट रूप से अंकित होगा। वहीं, मेले के दौरान पड्डल मैदान से कचरा ढोने और धूल नियंत्रण के लिए पानी के छिड़काव के लिए 74,994 रुपये खर्च होंगे।
मेला और देवी-देवताओं के ठहराव स्थलों की विशेष सफाई के लिए 1.60 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। 30 सफाई कर्मचारियों की टीम नौ दिनों तक सेरी मंच, माधो राय मंदिर और विभिन्न स्कूलों में ठहरे देवी-देवताओं के स्थानों पर सफाई व्यवस्था संभालेगी। चौथे और पांचवें टेंडर के माध्यम से सामग्री की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। सफाई कर्मियों की सुरक्षा और चूना, झाड़ू, जैकेट आदि के लिए 1.75 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है।
.....अंतरराष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव के दौरान नगर निगम का मुख्य कार्य साफ सफाई कर स्वच्छता व्यवस्था को बनाए रखना रहता हैं। निगम की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। टेंडर प्रक्रिया समय रहते शुरू कर दी है।
-रोहित राठौर, आयुक्त नगर निगम मंडी
000
Trending Videos
नगर निगम ने स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए दो मुख्य टेंडर जारी किए हैं। 1.94 लाख की लागत से पीपी लेमिनेटेड कचरा संग्रहण बैग खरीदे जाएंगे, जिन पर गीला और सूखा कचरा स्पष्ट रूप से अंकित होगा। वहीं, मेले के दौरान पड्डल मैदान से कचरा ढोने और धूल नियंत्रण के लिए पानी के छिड़काव के लिए 74,994 रुपये खर्च होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
मेला और देवी-देवताओं के ठहराव स्थलों की विशेष सफाई के लिए 1.60 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। 30 सफाई कर्मचारियों की टीम नौ दिनों तक सेरी मंच, माधो राय मंदिर और विभिन्न स्कूलों में ठहरे देवी-देवताओं के स्थानों पर सफाई व्यवस्था संभालेगी। चौथे और पांचवें टेंडर के माध्यम से सामग्री की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। सफाई कर्मियों की सुरक्षा और चूना, झाड़ू, जैकेट आदि के लिए 1.75 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है।
.....अंतरराष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव के दौरान नगर निगम का मुख्य कार्य साफ सफाई कर स्वच्छता व्यवस्था को बनाए रखना रहता हैं। निगम की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। टेंडर प्रक्रिया समय रहते शुरू कर दी है।
-रोहित राठौर, आयुक्त नगर निगम मंडी
000