{"_id":"6927ed6761aa412f3e054daf","slug":"video-district-level-junior-class-sanskrit-competition-students-displayed-their-skills-rudraprayag-news-2025-11-27","type":"video","status":"publish","title_hn":"जिला स्तरीय कनिष्ठ वर्ग की संस्कृत प्रतियोगिता-छात्रों ने दिखाया हुनर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जिला स्तरीय कनिष्ठ वर्ग की संस्कृत प्रतियोगिता-छात्रों ने दिखाया हुनर
पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग में उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के सौजन्य से जिला स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम कठैत, विशिष्ट अतिथि मानसा राम मेंदोली (सहायक निदेशक, संस्कृत शिक्षा) तथा पीटीए अध्यक्ष प्रवीण सेमवाल की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके उपरांत जनपद एवं ब्लॉक संयोजक शशि प्रसाद पुरोहित द्वारा सभी अतिथियों का बैज अलंकरण किया गया। इस दौरान एस.पी. पुरोहित ने सभी का स्वागत किया, वहीं सहायक निदेशक मानसा राम मेंदोली ने संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं के महत्व पर प्रकाश डालते हुए संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार की जरूरत पर जोर दिया। आयोजन में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। कनिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिताओं के अंतर्गत समूहगान, समूह नृत्य, आशु भाषण, श्लोकाचारण, नाटक और वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। समूहगान में संस्कृत महाविद्यालय रुद्रप्रयाग ने प्रथम, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग ने द्वितीय एवं राजकीय इंटर कॉलेज रामाश्रम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समूह नृत्य में अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग प्रथम, राजकीय इंटर कॉलेज बसुकेदार द्वितीय एवं एम.एल. पब्लिक स्कूल नाला तृतीय स्थान पर रहे। अशु भाषण में राजकीय इंटर कॉलेज खुमेरा प्रथम, राजकीय इंटर कॉलेज ग्वैफड़ द्वितीय और राजकीय इंटर कॉलेज तिलक नगर तृतीय स्थान पर रहे। श्लोकाचारण में संस्कृत महाविद्यालय रुद्रप्रयाग ने प्रथम, राजकीय इंटर कॉलेज रामपुर ने द्वितीय तथा राजकीय इंटर कॉलेज तिलक नगर ने तृतीय स्थान हासिल किया। नाटक प्रतियोगिता में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सैमी प्रथम, नागेंद्र इंटर कॉलेज बजीरा द्वितीय और अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग तृतीय स्थान पर रहा। वाद-विवाद में श्री केदार संस्कृत महाविद्यालय ने प्रथम, नागेंद्र इंटर कॉलेज बाजगीरा ने द्वितीय तथा अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।