जिले के एक गांव के किसान ने बुधवार शाम इलाके में उस समय सनसनी फैला दी, जब वह पेट्रोल की बोतल लेकर ट्रैक्टर एजेंसी पर पहुंच गया और आत्मदाह करने सहित ट्रैक्टर को आग लगाने की चेतावनी देने लगा।
जानकारी के अनुसार गांव भानी निवासी किसान दो साल पहले दस लाख रुपये की कीमत का नया ट्रैक्टर खरीदकर लाया था लेकिन खरीदने के कुछ ही महीनों बाद ट्रैक्टर बार-बार खराब होने लगा। किसान का आरोप है कि एजेंसी वाले हर बार मामूली मरम्मत करके ट्रैक्टर लौटा देते हैं लेकिन कुछ दिनों बाद फिर वही समस्या शुरू हो जाती है।
परेशान किसान ने बताया कि ट्रैक्टर खराब रहने की वजह से खेती का काम प्रभावित हो रहा है और कर्ज भी लगातार बढ़ता जा रहा है। इन सभी समस्याओं के चलते आखिरकार मंगलवार को वह पेट्रोल की बोतल लेकर एजेंसी पहुंच गया और वहां ट्रैक्टर के सामने ही धरने पर बैठ गया।
ये भी पढ़ें: Baran News: नहीं आई एंबुलेंस, प्रसव पीड़ा में सड़क पर तड़पती रही गर्भवती, नवजात का आधा शरीर बाहर आया
किसान ने चेतावनी दी है कि अगर उसका ट्रैक्टर ठीक करके नहीं दिया गया या पूरा पैसा वापस नहीं किया गया तो वह पहले खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा लेगा और उसके बाद ट्रैक्टर को भी जला देगा।
मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और दोनों पक्षों से बातचीत कर मामला शांत करवाया। एजेंसी मालिक व कर्मचारियों ने भी किसान को समझा-बुझाकर लिखित में आश्वासन दिया है कि ट्रैक्टर की सभी समस्याओं का स्थायी समाधान किया जाएगा। पुलिस ने भी दोनों पक्षों से बातचीत कर मामला शांत करवाया। किसान अब भी एजेंसी के बाहर बैठा है और कह रहा है कि जब तक ट्रैक्टर पूरी तरह ठीक नहीं हो जाता, वह यहां से नहीं हटेगा।