{"_id":"69288c0e343d3060270c0e10","slug":"video-now-the-underground-pipeline-will-be-laid-10-feet-away-from-the-railway-pillars-2025-11-27","type":"video","status":"publish","title_hn":"अब रेलवे पिलर से 10 फीट दूरी पर पड़ेगी भूमिगत पाइप लाइन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अब रेलवे पिलर से 10 फीट दूरी पर पड़ेगी भूमिगत पाइप लाइन
गंगा बैराज मार्ग छोर पर निर्माणधीन सरैया आरओबी का रेलवे के अपने हिस्से का काम कराने के दौरान पिलर बनाने से पहले जल निगम की भूमिगत पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। गुरुवार को जल निगम ने पाइप डालने का काम फिर से शुरू कराया। अब रेलवे के मुख्य पिलर से 10 फीट की दूरी पर भूमिगत पाइप लाइन डाली जाएगी।
जल निगम की कार्यदायी एजेंसी के ठेकेदारों ने बताया कि करीब छह माह पहले रेलवे की ओर से पिलर बनाने के लिए पायलिंग का कार्य कराया गया था। इससे भूमिगत पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। रेलवे की ओर से नुकसान का हर्जाना दिया गया है। इसके चलते गुरुवार को पाइप लाइन डालने का काम शुरू कराया गया। बताया कि रेलवे के मुख्य पिलरों से करीब 10 फीट दूरी से इस बार पाइप लाइन डाली जा रही है। मौके पर पहुंचे सेतु निगम के एई धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पहले पाइप लाइन पिलर के नीचे आ गई थी, जिसकी खोदाई के दौरान वह टूट गईं। अब मुख्य पिलर से दूरी पर कार्य कराया जा रहा है। पिलर की सुरक्षा को लेकर लगातार नजर रखी जा रही है। वहीं, जल निगम (ग्रामीण) के एई अमित कुमार ने बताया कि मुख्य पाइप लाइन का काम खत्म होने के बाद शुक्लागंज के गंगा बैराज से सीधे जलापूर्ति शुरू हो जाएगी। जिन मोहल्लों में कार्य पूरा हो चुका है, वहां पानी की आपूर्ति शुरू हो जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।