Video: विश्व कप जीतने के बाद मेसी ने किया डांस, टीम का हौसला बढ़ाने ड्रेसिंग रूम पहुंचे फ्रांस के राष्ट्रपति
विश्व कप जीतने के बाद मेसी ने साथियों के साथ जमकर जश्न मनाया। वह ड्रेसिंग रूप में डांस करते हुए नजर आए। एक तरह अर्जेंटीना की टीम जश्न मना रही थी तो दूसरी ओर फ्रांस के खिलाड़ी अपने ड्रेसिंग रूम में मायूस थे। उनका हौसला बढ़ाने के लिए राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों वहां पहुंचे।
विस्तार
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मेसी ड्रेसिंग रूम में टेबर पर चढ़कर डांस कर रहे हैं। उनके साथी निकोलस ओटामेंडी ने इस वीडियो को शेयर किया है। मेसी ने टूर्नामेंट में सात गोल किए। वह किलियन एम्बाप्पे से एक गोल पीछे रहे। मेसी ने विश्व कप में अपना 26वां मैच खेला। वह टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए। मेसी को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। इसके लिए उन्हें गोल्डन बॉल दिया गया।
मेसी का डांस
LIONEL MESSI JUMPING ON THE TABLE IN THE DRESSING ROOM 😂
— ESPN FC (@ESPNFC) December 18, 2022
(via @Notamendi30) pic.twitter.com/WUTq3AmjKs
A post shared by Twitter Oficial: @Notamendi30 (@nicolasotamendi30)
इस टीम पर मुझे गर्व: राष्ट्रपति मैक्रों
फ्रांस के ड्रेसिंग रूम की बात करें तो राष्ट्रपति मैक्रों ने खिलाड़ियों से कहा कि उन्हें इस टीम पर गर्व है। मैक्रों ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वह खिलाड़ियों से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनके पीछे टीम कोच डिडिएर डैशॉ नजर आ रहे हैं।
Fiers de vous. pic.twitter.com/9RMjIGMKGU
— Emmanuel Macron (@EmmanuelMacron) December 18, 2022
इमैनुएल मैक्रों ने क्या-क्या कहा?
मैक्रों ने अपने खिलाड़ियों से कहा, "आपने अब तक लाखों फ्रांसीसी पुरुषों और महिलाओं को सपने दिखाए हैं और आज भी वे जीवंत हैं। आपने इस खेल को देखने वाले अरबों लोगों को रोमांचित कर दिया। आपने शानदार प्रदर्शन किया है। आप इससे सबक सीखेंगे। इस मैच के बाद बेशक मलाल रहेगा। मैं चाहता हूं कि कृपया आप बहुत अधिक पछतावा न करें। आप वास्तव में एक महान टीम हैं क्योंकि मुझे नहीं लगता कि कोई अन्य टीम है ऐसा कर सकती थी। आपने दो बार पिछड़ने के बाद वापसी की और जीत के करीब पहुंचे।"
फ्रांस के राष्ट्रपति ने आगे कहा, ''आपके पास जीतने के लिए दिल, भूख, इच्छा और प्रतिभा थी। बस इसके लिए मैं आपसे मिलने आना चाहता था और धन्यवाद कहना चाहता था। आपने फ्रांसीसी महिलाओं और पुरुषों को सपने दिखाए हैं जिन्हें इसकी आवश्यकता थी। इसलिए धन्यवाद। उन लोगों को धन्यवाद जो इस मैच के बाद खेलना बंद कर सकते हैं।''