सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Video watch Lionel Messi danced after World Cup win French President reached dressing room to encourage team

Video: विश्व कप जीतने के बाद मेसी ने किया डांस, टीम का हौसला बढ़ाने ड्रेसिंग रूम पहुंचे फ्रांस के राष्ट्रपति

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दोहा Published by: रोहित राज Updated Mon, 19 Dec 2022 01:23 PM IST
सार

विश्व कप जीतने के बाद मेसी ने साथियों के साथ जमकर जश्न मनाया। वह ड्रेसिंग रूप में डांस करते हुए नजर आए। एक तरह अर्जेंटीना की टीम जश्न मना रही थी तो दूसरी ओर फ्रांस के खिलाड़ी अपने ड्रेसिंग रूम में मायूस थे। उनका हौसला बढ़ाने के लिए राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों वहां पहुंचे।

विज्ञापन
Video watch Lionel Messi danced after World Cup win French President reached dressing room to encourage team
लियोनल मेसी, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और किलियन एम्बाप्पे - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लियोनेल मेसी की टीम अर्जेंटीना ने डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस को विश्व कप के फाइनल में हराकर खिताब जीत लिया। मेसी ने फाइनल में दो गोल दागे। पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने 4-2 से जीत हासिल की। फ्रांस के किलियन एम्बाप्पे का हैट्रिक बेकार गया। विश्व कप जीतने के बाद मेसी ने साथियों के साथ जमकर जश्न मनाया। वह ड्रेसिंग रूप में डांस करते हुए नजर आए। एक तरह अर्जेंटीना की टीम जश्न मना रही थी तो दूसरी ओर फ्रांस के खिलाड़ी अपने ड्रेसिंग रूम में मायूस थे। उनका हौसला बढ़ाने के लिए राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों वहां पहुंचे।
Trending Videos


सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मेसी ड्रेसिंग रूम में टेबर पर चढ़कर डांस कर रहे हैं। उनके साथी निकोलस ओटामेंडी ने इस वीडियो को शेयर किया है। मेसी ने टूर्नामेंट में सात गोल किए। वह किलियन एम्बाप्पे से एक गोल पीछे रहे। मेसी ने विश्व कप में अपना 26वां मैच खेला। वह टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए। मेसी को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। इसके लिए उन्हें गोल्डन बॉल दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


मेसी का डांस

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Twitter Oficial: @Notamendi30 (@nicolasotamendi30)



इस टीम पर मुझे गर्व: राष्ट्रपति मैक्रों
फ्रांस के ड्रेसिंग रूम की बात करें तो राष्ट्रपति मैक्रों ने खिलाड़ियों से कहा कि उन्हें इस टीम पर गर्व है। मैक्रों ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वह खिलाड़ियों से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनके पीछे टीम कोच डिडिएर डैशॉ नजर आ रहे हैं।
 

इमैनुएल मैक्रों ने क्या-क्या कहा?
मैक्रों ने अपने खिलाड़ियों से कहा, "आपने अब तक लाखों फ्रांसीसी पुरुषों और महिलाओं को सपने दिखाए हैं और आज भी वे जीवंत हैं। आपने इस खेल को देखने वाले अरबों लोगों को रोमांचित कर दिया। आपने शानदार प्रदर्शन किया है। आप इससे सबक सीखेंगे। इस मैच के बाद बेशक मलाल रहेगा। मैं चाहता हूं कि कृपया आप बहुत अधिक पछतावा न करें। आप वास्तव में एक महान टीम हैं क्योंकि मुझे नहीं लगता कि कोई अन्य टीम है ऐसा कर सकती थी। आपने दो बार पिछड़ने के बाद वापसी की और जीत के करीब पहुंचे।"

फ्रांस के राष्ट्रपति ने आगे कहा, ''आपके पास जीतने के लिए दिल, भूख, इच्छा और प्रतिभा थी। बस इसके लिए मैं आपसे मिलने आना चाहता था और धन्यवाद कहना चाहता था। आपने फ्रांसीसी महिलाओं और पुरुषों को सपने दिखाए हैं जिन्हें इसकी आवश्यकता थी। इसलिए धन्यवाद। उन लोगों को धन्यवाद जो इस मैच के बाद खेलना बंद कर सकते हैं।''
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed