{"_id":"68cc45646a02e400c005cd90","slug":"young-wrestler-antim-panghal-won-her-second-world-championship-medal-beat-emma-jonna-in-bronze-play-off-2025-09-18","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"World Championship: पहलवान अंतिम पंघाल ने विश्व चैंपियनशिप में जीता कांस्य, स्वीडन की प्रतिद्वंद्वी को हराया","category":{"title":"Sports","title_hn":"खेल","slug":"sports"}}
World Championship: पहलवान अंतिम पंघाल ने विश्व चैंपियनशिप में जीता कांस्य, स्वीडन की प्रतिद्वंद्वी को हराया
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, जागरेब
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Thu, 18 Sep 2025 11:16 PM IST
विज्ञापन
सार
टूर्नामेंट में पहले दिन से भारतीय पहलवान संघर्ष करते आ रहे थे, लेकिन अंतिम ने कांस्य पदक जीतकर यह सुनिश्चित किया कि भारत खिलाड़ी इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट से खाली हाथ नहीं लौटें। 21 वर्षीय पंघाल ने 2023 सत्र में भी कांस्य पदक जीता था।

अंतिम पंघाल
- फोटो : Wrestling Federation of India
विज्ञापन
विस्तार
भारत की पहलवान अंतिम पंघाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक अपने नाम किया। अंतिम ने 53 किग्रा भार वर्ग में स्वीडन की अंडर-23 विश्व चैंपियन पहलवान एमा जोना डेनिसे माल्मग्रीन को 9-1 से हराकर कांस्य अपने नाम किया। पंघाल के इस प्रदर्शन ने यह तय किया कि भारतीय दल इस टूर्नामेंट से खाली हाथ नहीं लौटेगा।

पहले दिन से संघर्ष कर रहे थे भारतीय पहलवान
टूर्नामेंट में पहले दिन से भारतीय पहलवान संघर्ष करते आ रहे थे, लेकिन अंतिम ने कांस्य पदक जीतकर यह सुनिश्चित किया कि भारत खिलाड़ी इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट से खाली हाथ नहीं लौटें। 21 वर्षीय पंघाल ने 2023 सत्र में भी कांस्य पदक जीता था, लेकिन 2024 ओलंपिक खेलों के बाद जहां वह पहले दौर में बाहर हो गई थीं, वह लगातार प्रदर्शन करने के लिए संघर्ष कर रही थीं और दबाव में नजर आ रही थीं।
टूर्नामेंट में पहले दिन से भारतीय पहलवान संघर्ष करते आ रहे थे, लेकिन अंतिम ने कांस्य पदक जीतकर यह सुनिश्चित किया कि भारत खिलाड़ी इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट से खाली हाथ नहीं लौटें। 21 वर्षीय पंघाल ने 2023 सत्र में भी कांस्य पदक जीता था, लेकिन 2024 ओलंपिक खेलों के बाद जहां वह पहले दौर में बाहर हो गई थीं, वह लगातार प्रदर्शन करने के लिए संघर्ष कर रही थीं और दबाव में नजर आ रही थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
माल्मग्रीन एक बहुत ही आक्रामक पहलवान हैं लेकिन अंतिम ने अपना डिफेंस मजबूत रखा और स्वीडन की पहलवान को कभी भी लय हासिल नहीं करने दी। मात्र 21 वर्ष की उम्र में अंतिम ने सीनियर विश्व चैंपियनशिप में दो कांस्य, एशियाई खेलों में एक कांस्य, एशियाई चैंपियनशिप में एक रजत और एक कांस्य पदक के अलावा ग्रां प्री स्तर की प्रतियोगिताओं में दो स्वर्ण पदक जीते हैं। अपने शानदार करियर में केवल विनेश फोगाट ने ही विश्व चैंपियनशिप में दो पदक जीते हैं जबकि अन्य भारतीय महिला खिलाड़ियों में अलका तोमर, गीता फोगाट, बबीता फोगाट, पूजा ढांडा, सरिता मोर और अंशु मलिक के नाम एक-एक पदक है।
ग्रीको रोमन पहलवानों का निराशाजनक प्रदर्शन
मनीषा भानवाला रेपेचेज में बुल्गारिया की बिलयाना डुडोवा से 0-9 से हारकर कांस्य से चूक गईं। भारत के ग्रीको रोमन पहलवानों का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खराब प्रदर्शन जारी रहा और गुरुवार को चार पहलवानों में से कोई भी एक भी मुकाबला नहीं जीत सका। जीतना तो दूर की बात भारतीय पहलवान अंक जुटाने के लिए भी जूझते दिखे। अनिल मोर 55 किलोवर्ग में 13 सेकंड के भीतर ही हार गए। अजरबैजान के दुनिया के नंबर एक पहलवान एल्दानिज अजीजली के खिलाफ उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा।
मनीषा भानवाला रेपेचेज में बुल्गारिया की बिलयाना डुडोवा से 0-9 से हारकर कांस्य से चूक गईं। भारत के ग्रीको रोमन पहलवानों का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खराब प्रदर्शन जारी रहा और गुरुवार को चार पहलवानों में से कोई भी एक भी मुकाबला नहीं जीत सका। जीतना तो दूर की बात भारतीय पहलवान अंक जुटाने के लिए भी जूझते दिखे। अनिल मोर 55 किलोवर्ग में 13 सेकंड के भीतर ही हार गए। अजरबैजान के दुनिया के नंबर एक पहलवान एल्दानिज अजीजली के खिलाफ उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा।