{"_id":"6481ac2256d5dcd37d073e35","slug":"amazon-plans-to-introduce-ad-based-plan-for-prime-video-streaming-service-2023-06-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amazon Prime Video: जल्द मिलेगा सस्ते प्लान का तोहफा, कंपनी कर रही विज्ञापन वाले प्लान लाने की तैयारी","category":{"title":"Mobile Apps","title_hn":"मोबाइल एप्स","slug":"mobile-apps"}}
Amazon Prime Video: जल्द मिलेगा सस्ते प्लान का तोहफा, कंपनी कर रही विज्ञापन वाले प्लान लाने की तैयारी
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Thu, 08 Jun 2023 03:54 PM IST
विज्ञापन
सार
अमेजन के पास Amazon Prime lite भी एक प्लान है जो कि उसका सबसे सस्ता प्लान है जिसमें 999 रुपये में एक साल की वैधता मिलती है। इसमें अमेजन म्यूजिक को छोड़कर प्राइम के सभी फायदे मिलते हैं, हालांकि इस प्लान में विज्ञापन भी देखने को मिलते हैं।

Amazon Prime Video
- फोटो : twitter

Trending Videos
विस्तार
यदि आप भी अमेजन के महंगे प्लान से परेशान हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। अमेजन अब नेटफ्लिक्स की तरह ही सस्ते प्लान लाने की तैयारी कर रहा है, हालांकि ये प्लान विज्ञापन वाले होंगे यानी इन प्लान के साथ आपको विज्ञापन भी देखने को मिलेंगे।
विज्ञापन
Trending Videos
एक रिपोर्ट के मुताबिक Discovery और Paramount Global ने अमेजन से विज्ञापन आधारित प्लान के लिए बात की है। इस खबर के सामने आने के बाद Amazon के शेयर में 3 फीसदी की गिरावट देखी गई है। वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमेजन प्राइम वीडियो पर स्पोर्ट्स पहले से ही विज्ञापन के साथ आते है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अमेजन के पास Amazon Prime lite भी एक प्लान है जो कि उसका सबसे सस्ता प्लान है जिसमें 999 रुपये में एक साल की वैधता मिलती है। इसमें अमेजन म्यूजिक को छोड़कर प्राइम के सभी फायदे मिलते हैं, हालांकि इस प्लान में विज्ञापन भी देखने को मिलते हैं।
बता दें कि ऑन डिमांड वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म मार्केट में पहले नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और डिज्नी + हॉटस्टार का कब्जा था लेकिन अब जियो सिनेमा ने भी इसमें एंट्री कर ली है और जियो सिनेमा की धमाकेदार एंट्री आईपीएल के साथ हुई है।
वैसे JioCinema के पास सिर्फ एक ही प्लान है जिसकी कीमत 999 रुपये है। इस प्लान में जियो सिनेमा का प्रीमियम एक्सेस मिलता है। इस प्लान में अनलिमिटेड डिवाइस का एक्सेस मिलता है।