सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Mobile Apps ›   android 16 update google to add lock screen widget and feature to stop motion sickness

Android 16: मोशन सिकनेस से बचाएगा गूगल का नया फीचर, लॉक स्क्रीन विजेट की होगी वापसी, धमाकेदार होगा नया अपडेट

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Sun, 09 Mar 2025 01:46 PM IST
सार

Android 16 Features: बढ़ते साइबर क्राइम को देखते हुए Google Android 16 में सिक्योरिटी को और मजबूत बना सकता है। यह नया वर्जन यूजर्स के डेटा की सुरक्षा को प्राथमिकता देगा।

विज्ञापन
android 16 update google to add lock screen widget and feature to stop motion sickness
Android 16 - फोटो : google
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Google ने पिछले साल अगस्त में Android 15 को लॉन्च किया था, लेकिन अब कंपनी Android 16 पर काम कर रही है। दिलचस्प बात यह है कि अभी तक सभी डिवाइसेज को Android 15 का अपडेट नहीं मिला है, लेकिन नए वर्जन के फीचर्स को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो Android 16 में यूजर इंटरफेस में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन कुछ खास और उपयोगी फीचर्स जरूर जोड़े जाएंगे।


लॉक स्क्रीन विजेट की हो सकती है वापसी
करीब 10 साल पहले Google ने लॉक स्क्रीन विजेट को हटा दिया था, लेकिन अब इसे दोबारा शामिल किए जाने की संभावना है। टैबलेट्स में यह सुविधा पहले ही दी जा चुकी है और अब स्मार्टफोन्स में भी इसकी वापसी हो सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन


लाइव अपडेट फीचर मिलेगा
Apple के Live Activities फीचर की तरह ही Android 16 में Live Updates का विकल्प जोड़ा जा सकता है। यह फीचर नोटिफिकेशन को पिन करने और स्टेटस बार या लॉक स्क्रीन पर किसी भी एक्टिव नोटिफिकेशन की प्रोग्रेस दिखाने की सुविधा देगा। हालांकि, यह अभी साफ नहीं हुआ है कि यह सभी ऐप्स के लिए उपलब्ध होगा या सिर्फ चुनिंदा ऐप्स को ही इसका सपोर्ट मिलेगा।

मोशन सिकनेस से बचाने वाला फीचर
Android 16 में Motion Cues नाम का एक नया फीचर जोड़ा जा सकता है, जिससे मोशन सिकनेस की समस्या से बचाव होगा। यह फीचर फोन की स्क्रीन के किनारों पर ब्लैक डॉट्स दिखाएगा, जो वाहन की दिशा के अनुसार मूव करेंगे। इससे यूजर्स को सफर के दौरान चक्कर या असहज महसूस होने की समस्या में राहत मिलेगी।

साइबर सिक्योरिटी पर होगा खास फोकस
बढ़ते साइबर क्राइम को देखते हुए Google Android 16 में सिक्योरिटी को और मजबूत बना सकता है। यह नया वर्जन यूजर्स के डेटा की सुरक्षा को प्राथमिकता देगा। Google ने Android 16 को जून 2025 तक रिलीज करने की योजना बनाई है। इसका डेवलपर प्रीव्यू पहले ही जारी हो चुका है, और दो बीटा वर्जन भी लॉन्च किए जा चुके हैं। अब देखना होगा कि कंपनी इसमें और कौन-से नए फीचर्स जोड़ती है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed