सब्सक्राइब करें

Arattai App: क्या है स्वदेशी Arattai App का अमेरिकी कनेक्शन, कंपनी का पता देख क्यों भड़क उठे यूजर्स?

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Fri, 24 Oct 2025 05:16 PM IST
सार

Zoho के स्वदेशी मैसेजिंग एप Arattai पर अब एक नई बहस छिड़ गई है। लोग एप का डेवलपर एड्रेस देखकर सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें कर रहे हैं। एप पर उठ रहे सवालों का Zoho फाउंडर ने खुद जवाब दिया।

विज्ञापन
zoho arattai app registration address california usa users questions data storage and safety
Arattai - फोटो : Arattai
Zoho कॉर्पोरेशन के मैसेजिंग एप Arattai इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है। स्वदेशी एप होने के नाते इसे लोगों से खूब सराहना मिल रही है और इसे गर्व से डाउनलोड भी किया जा रहा है। अब इसे WhatsApp के स्वदेशी विकल्प के तौर पर देखा जाने लगा है। लेकिन, इन सब के बीच Arattai को लेकर एक नई बहस छिड़ गई है। हाल ही में एक X यूजर ने गूगल प्लेस्टोर पर Arattai App के डेवलपर यानी Zoho Corporation का एड्रेस शेयर किया, जिसके बाद एप पर एक नई चर्चा शुरू हो गई।
zoho arattai app registration address california usa users questions data storage and safety
Arattai Messaging App - फोटो : Zoho
अमेरिका में रजिस्टर्ड पते से उठे सवाल
दरअसल, गूगल प्लेस्टोर में Zoho Corporation के एड्रेस में "Pleasanton, CA, United States" लिखा हुआ दिखा। इससे साफ पता चलता है कि कंपनी अमेरिका में रजिस्टर्ड है। इसके बाद कई यूजर्स सवाल उठाने लगे की वाकई में इस एप को भारत में बनाया गया है या नहीं। इसपर Zoho Corporation के फाउंडर श्रीधर वेंबु ने खुद सफाई दी और बताया कि एप के एड्रेस सेक्शन में अमेरिका का पता क्यों लिखा हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
zoho arattai app registration address california usa users questions data storage and safety
श्रीधर वेम्बू (फाइल) - फोटो : एक्स@svembu
Zoho फाउंडर ने दावों को बताया अफवाह
वेंबु ने एक एक्स (X) पोस्ट में कहा कि यह एप का पुराना डेवलपर रजिस्ट्रेशन एड्रेस है, जो टेस्टिंग के समय इस्तेमाल हुआ था, लेकिन असल डेटा भारत में ही स्टोर होता है। उन्होंने बताया कि इसे बदला नहीं गया है। कंपनी का कहना है कि भारत में उसके सर्वर मुंबई, दिल्ली और चेन्नई में हैं, और सारा यूजर डेटा यहीं रहता है। Zoho फाउंडर श्रीधर वेंबु के मुताबिक, कंपनी 80 से ज्यादा देशों में उपस्थिती रखती है और यूएस में एक बड़ी कंपनी के तौर पर स्थापित है, जो कि उनके बड़े बाजारों में से एक है। वेंबु ने कहा कि एप के बारे में कई गलत खबरें फैलाई जा रही है जिनका खंडन करना जरूरी है।
zoho arattai app registration address california usa users questions data storage and safety
जोहो - फोटो : अमर उजाला
क्या अमेरिका के पता से कानूनी पेंच में फंस सकती है कंपनी?
साइबर लॉ एक्सपर्ट के मुताबिक, अगर किसी एप का पता अमेरिका में है, तो वह US कानूनों के दायरे में आ सकता है। इसका मतलब है कि अमेरिकी एजेंसियां उस एप से यूजर डेटा मांग सकती हैं। अगर Arattai ऐसा करने से इंकार करता है, तो Google या Apple उसे अपने स्टोर से हटा भी सकते हैं। एक्सपर्ट ने यह भी बताया कि यूएस में लिस्ट होने और भारत से ऑपरेट होने के वजह से कंपनी पर डबल टैक्स लग सकता है, साथ ही कंपनी पर यूएस के दायरे में आने वाले सभी कानून लागू होंगे।
विज्ञापन
zoho arattai app registration address california usa users questions data storage and safety
Arattai Messaging App - फोटो : Zoho Corporation
कितना सुरक्षित है Arattai App?
Zoho के अनुसार, Arattai App में फिलहाल वॉइस और वीडियो कॉल के लिए ही एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन मौजूद है, लेकिन टेक्स्ट चैट के लिए यह फीचर अभी टेस्टिंग फेज में है जिसे कंपनी जल्द ही उपलब्ध कराएगी। साइबर एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब तक सभी तरह के मैसेज में पूरी तरह एंड-टू-एंड एन्क्रिपशन उपलब्ध नहीं होगा, तब तक यूजर डेटा पूरी तरह सुरक्षित नहीं माना जा सकता।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed