{"_id":"68fa589db58e0cddb80a26f2","slug":"instagram-app-icon-customisation-feature-for-teen-users-2025-10-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Instagram: अब इंस्टाग्राम का आइकन बदल पाएंगे टीन्स, लॉन्च हुआ नया कस्टमाइजेशन फीचर","category":{"title":"Mobile Apps","title_hn":"मोबाइल एप्स","slug":"mobile-apps"}}
Instagram: अब इंस्टाग्राम का आइकन बदल पाएंगे टीन्स, लॉन्च हुआ नया कस्टमाइजेशन फीचर
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Fri, 24 Oct 2025 07:03 AM IST
सार
इंस्टाग्राम ने अपने टीनेज यूजर्स के लिए एक नया पर्सनलाइजेशन फीचर लॉन्च किया है, जिसके तहत अब वे एप का आइकन अपनी पसंद के मुताबिक बदल सकेंगे। यह अपडेट दुनियाभर में रोलआउट हो रहा है और अगले कुछ हफ्तों में सभी टीन अकाउंट्स तक पहुंच जाएगा।
विज्ञापन
इंस्टाग्राम
- फोटो : FREEPIK
विज्ञापन
विस्तार
Instagram ने अपने टीनेज यूजर्स (टीन अकाउंट्स) के लिए एक खास और मजेदार फीचर रोलआउट किया है। इस फीचर के जरिए यूजर्स अब अपने फोन पर दिखने वाले Instagram आइकन को अपनी पसंद के हिसाब से बदल सकते हैं। कंपनी का कहना है कि यह फीचर युवाओं को ऐप को ज्यादा पर्सनल और एक्सप्रेसिव बनाने में मदद करेगा।
मिलेंगे 6 नए स्टाइल वाले आइकन
Instagram के इस अपडेट में कुल छह अलग-अलग विजुअल स्टाइल्स जोड़े गए हैं,जिनमें फायर, फ्लोरल, क्रोम, कॉस्मिक और स्लाइम जैसे डिजाइन शामिल हैं। इन आइकन्स को मशहूर इलस्ट्रेटर कार्लोस ओलिवेरास कोलॉम और Instagram की इन-हाउस डिजाइन टीम ने मिलकर तैयार किया है।
कैसे बदलें Instagram का आइकन
क्यों लॉन्च किया गया यह फीचर
कंपनी के मुताबिक, यह अपडेट इंस्टाग्राम को यंग यूजर्स के लिए अधिक क्रिएटिव और सेफ प्लेटफॉर्म बनाने की दिशा में एक कदम है। इस फीचर के जरिए यूजर्स अपने फोन के होमस्क्रीन पर अपनी पर्सनैलिटी और मूड को व्यक्त कर सकते हैं। Instagram हाल के वर्षों में टीनेज अकाउंट्स के लिए एक्सक्लूसिव सेटिंग्स और प्राइवेसी टूल्स पर खास ध्यान दे रहा है, जैसे स्क्रीन टाइम रिमाइंडर, कंटेंट कंट्रोल और सेंसिटिव पोस्ट्स पर लिमिट।
पहले भी पेश हो चुका था एसा फीचर
दिलचस्प बात यह है कि 2020 में इंस्टाग्राम के 10वें एनिवर्सरी के मौके पर कंपनी ने कुछ समय के लिए आइकन बदलने का फीचर दिया था। हालांकि, वह अस्थायी था। लेकिन इस बार कंपनी ने इसे स्थायी और सिर्फ टीन अकाउंट्स के लिए एक्सक्लूसिव बना दिया है।
मिलेंगे 6 नए स्टाइल वाले आइकन
Instagram के इस अपडेट में कुल छह अलग-अलग विजुअल स्टाइल्स जोड़े गए हैं,जिनमें फायर, फ्लोरल, क्रोम, कॉस्मिक और स्लाइम जैसे डिजाइन शामिल हैं। इन आइकन्स को मशहूर इलस्ट्रेटर कार्लोस ओलिवेरास कोलॉम और Instagram की इन-हाउस डिजाइन टीम ने मिलकर तैयार किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कैसे बदलें Instagram का आइकन
- अगर आपके पास Teen Account है, तो आप यह फीचर आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
- एप में ऊपर Instagram लोगो पर टैप करें।
- यहां आपको एक मेन्यू दिखाई देगा, जहां से आप अलग-अलग डिज़ाइन चुन सकते हैं।
- पसंद का आइकन चुनने के बाद वही आपके फोन के होम स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
क्यों लॉन्च किया गया यह फीचर
कंपनी के मुताबिक, यह अपडेट इंस्टाग्राम को यंग यूजर्स के लिए अधिक क्रिएटिव और सेफ प्लेटफॉर्म बनाने की दिशा में एक कदम है। इस फीचर के जरिए यूजर्स अपने फोन के होमस्क्रीन पर अपनी पर्सनैलिटी और मूड को व्यक्त कर सकते हैं। Instagram हाल के वर्षों में टीनेज अकाउंट्स के लिए एक्सक्लूसिव सेटिंग्स और प्राइवेसी टूल्स पर खास ध्यान दे रहा है, जैसे स्क्रीन टाइम रिमाइंडर, कंटेंट कंट्रोल और सेंसिटिव पोस्ट्स पर लिमिट।
पहले भी पेश हो चुका था एसा फीचर
दिलचस्प बात यह है कि 2020 में इंस्टाग्राम के 10वें एनिवर्सरी के मौके पर कंपनी ने कुछ समय के लिए आइकन बदलने का फीचर दिया था। हालांकि, वह अस्थायी था। लेकिन इस बार कंपनी ने इसे स्थायी और सिर्फ टीन अकाउंट्स के लिए एक्सक्लूसिव बना दिया है।