सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Mobile Apps ›   arattai app has this special feature which WhatsApp do not have

Apps: व्हाट्सएप को भी पीछे छोड़ गया मेड इन इंडिया एप Arattai, इस अनोखे फीचर से है लैस

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Wed, 01 Oct 2025 10:38 AM IST
सार

मेड इन इंडिया अरत्तई एप (Arattai App) तेजी से पॉपुलर हो रहा है। हाल ही के दिनों में यह एप टॉप डाउनलोडेड मैसेजिंग एप बन गया है। खास बात यह है कि इसमें ऐसा फीचर है, जो अब तक WhatsApp में भी नहीं मिलता है।

विज्ञापन
arattai app has this special feature which WhatsApp do not have
Arattai Messaging App - फोटो : Zoho
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

देश में मेड इन इंडिया Arattai App इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने लोगों से इसे अपनाने की अपील की थी, जिसके बाद अचानक इसके यूजर्स की संख्या कई गुना बढ़ गई। इतना ही नहीं, यह एप स्टोर (App Store) पर सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाली मैसेजिंग एप की कैटेगरी में भी टॉप पर पहुंच गई।


Arattai भी WhatsApp की तरह ही टेक्स्ट मैसेजिंग, ऑडियो/वीडियो कॉलिंग और फाइल शेयरिंग जैसे फीचर्स देता है। लेकिन इसमें एक ऐसा फीचर है, जो WhatsApp में अब तक मौजूद नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन


टीवी पर भी चल सकता है Arattai
Arattai एप का सबसे खास फीचर है इसका डेडिकेटिड एंड्रॉयड टीवी एप। यानी यूजर्स अपने स्मार्ट टीवी पर भी अकाउंट लॉग-इन कर चैटिंग और कॉलिंग का मजा ले सकते हैं। टीवी की बड़ी स्क्रीन पर न सिर्फ मैसेज पढ़े और भेजे जा सकते हैं, बल्कि ग्रुप कॉल में सभी लोगों को एक साथ देखना भी संभव है। यह सुविधा WhatsApp पर फिलहाल उपलब्ध नहीं है।

कब और किसने लॉन्च किया था Arattai?
Arattai का मतलब तमिल भाषा में ‘अनौपचारिक बातचीत’ होता है। इसे Zoho Corporation ने 2021 में एक साइड प्रोजेक्ट के तौर पर लॉन्च किया था। शुरुआत में इस पर ज्यादा ध्यान नहीं गया, लेकिन अब मंत्री की अपील और बढ़ते डाउनलोड्स के बाद कंपनी को इमरजेंसी आधार पर अपना इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेड करना पड़ रहा है।

Zoho के को-फाउंडर श्रीधर वेंबू ने बताया कि यूजर्स की संख्या इतनी तेजी से बढ़ी है कि टीम को तुरंत बड़े स्तर पर तैयारी करनी पड़ रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed