{"_id":"64e370ccfc00c8f0d1007429","slug":"google-bans-43-dangerous-mobile-apps-from-the-play-store-delete-them-immediately-2023-08-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Google Alert: गूगल ने प्ले स्टोर से हटाए खतरनाक 43 मोबाइल एप्स, आप भी तुरंत करें डिलीट","category":{"title":"Mobile Apps","title_hn":"मोबाइल एप्स","slug":"mobile-apps"}}
Google Alert: गूगल ने प्ले स्टोर से हटाए खतरनाक 43 मोबाइल एप्स, आप भी तुरंत करें डिलीट
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विशाल मैथिल
Updated Tue, 22 Aug 2023 12:07 PM IST
विज्ञापन
सार
McAfee की सिक्योरिटी टीम ने इन खतरनाक एप का पता लगाया है। यह एप यूजर्स के डाटा और बैटरी का इस्तेमाल कर रहे हैं।

Google Alert
- फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार
गूगल ने अपने आधिकारिक एप स्टोर यानी गूगल प्ले स्टोर से 43 खतरनाक मोबाइल एप्स को हटा दिया है। इन एप पर प्रतिबंध लगाने से साथ गूगल ने यूजर्स को इन एप को हटाने के लिए चेतावनी भी जारी की है। गूगल का कहना है कि यह एप यूजर्स के फोन की बैटरी को जल्दी खत्म कर रहे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं यूजर्स द्वारा फोन की स्क्रीन बंद करने के बाद भी यह एप्स बैटरी और डाटा का इस्तेमाल कर रहे हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
एप को हटाने की दी सलाह
गूगल ने इन एप को फोन से हटाने की सलाह दी है। बता दें कि McAfee की सिक्योरिटी टीम ने इन खतरनाक एप का पता लगाया है। यह एप यूजर्स के डाटा और बैटरी का इस्तेमाल कर रहे हैं। कंपनी का कहना है कि यूजर्स की मर्जी के बिना यह एप फोन में एक्टिव थे और बैकग्राउंड में काम कर रह थे। जिसके बाद गूगल ने इन एप्स की पहचान कर इन्हें गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
गूगल ने इन एप को किया बैन
लिस्ट में टीवी/डीएमबी प्लेयर्स, न्यूज और म्यूजिक डाउनलोडर्स समेत कैलेंडर जैसे एप्स मौजूद रहे हैं। ये सभी एप्स मीडिया स्ट्रीमिंग थे, जो यूजर्स को अपने टारगेटेड विज्ञापन दिखाकर बैटरी खपत करने के साथ-साथ अन्य डाटा चुराने की कोशिश करते थे। यदि आपके डिवाइस में इस तरह का कोई भी एप इंस्टॉल है तो इसे तुरंत हटाने की सलाह दी जाती है।
क्यों खतरनाक थे ये एप?
दरअसल, ये 43 एंड्रॉयड एप्स गूगल प्ले डेवलपर पॉलिसी का उल्लंघन कर रहे थे। गूगल के मुताबिक, डिवाइस की स्क्रीन बंद होने पर एप्स विज्ञापन लोड करते हुए पाए गए, जिससे फोन की बैटरी बहुत जल्दी खत्म हो रही थी। साथ ही, एप्स ने अत्यधिक डाटा का उपयोग किया। इतना ही नहीं, वे बाहरी माध्यमों से यूजर्स की निजी जानकारी चुराने का भी काम कर रहे थे। ऐसे में बैंकिंग फ्रॉड की आशंका भी बढ़ सकती थी।