Gemini App: गूगल देने वाला है बड़ा तोहफा, जेमिनी एप में ही एडिट कर सकेंगे एआई इमेज
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Thu, 01 May 2025 02:32 PM IST
विज्ञापन
सार
Gemini अब यूजर्स को यह सुविधा देगा कि वे किसी AI द्वारा जनरेट की गई या असली तस्वीर को अपलोड करें और फिर चैट के जरिए Gemini से उसमें बदलाव करवाएं। उदाहरण के लिए, कोई यूजर एक टेबल की तस्वीर अपलोड करके कह सकता है, “इस पर फूल रख दो” और AI उस अनुरोध के अनुसार बदलाव कर देगा।

Gemini app
- फोटो : Google

Trending Videos