सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Mobile Apps ›   Greece launches state app to limit children screen time Details here

Kids Wallet: ग्रीस सरकार ने बच्चों के लिए लॉन्च किया स्पेशल एप, स्क्रीन टाइम पर लगेगी लगाम

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Tue, 06 May 2025 05:40 PM IST
विज्ञापन
सार

ग्रीस के प्रधानमंत्री क्यरियाकोस मित्सोताकिस ने भी इस पहल का समर्थन किया और तकनीक के पारिवारिक जीवन पर पड़ रहे प्रभाव को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा, "आजकल रेस्टोरेंट में पूरा परिवार अपने-अपने फोन में होता है, और कोई आपस में बात भी नहीं करता।"

Greece launches state app to limit children screen time Details here
Playing game on smartphone - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

ग्रीस सरकार ने एक नया मोबाइल एप ‘Kids Wallet’ लॉन्च किया है, जिसका उद्देश्य बच्चों की स्क्रीन टाइम को सीमित करना और उनके डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उम्र की पुष्टि करना है। इस सरकारी पहल को ग्रीस के डिजिटल गवर्नेंस मंत्री दिमित्रिस पापास्टरजियू ने एथेंस में पेश किया।

Trending Videos

एप का उद्देश्य क्या है?

मंत्री पापास्टरजियू ने कहा, "हम माता-पिता को एक शक्तिशाली टूल दे रहे हैं जिससे वे अपने बच्चों को ऑनलाइन सुरक्षित रख सकें।" उन्होंने आगे कहा कि यह एप न केवल सोशल मीडिया पर बच्चों की उम्र की पुष्टि करने के लिए जरूरी है, बल्कि भविष्य की सरकारी पहलों में एक डिजिटल पहचान उपकरण के रूप में भी काम करेगा।

ग्रीस के प्रधानमंत्री क्यरियाकोस मित्सोताकिस ने भी इस पहल का समर्थन किया और तकनीक के पारिवारिक जीवन पर पड़ रहे प्रभाव को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा, "आजकल रेस्टोरेंट में पूरा परिवार अपने-अपने फोन में होता है, और कोई आपस में बात भी नहीं करता।"
विज्ञापन
विज्ञापन

एप कैसे काम करता है?

Kids Wallet एप ग्रीस के सरकारी डिजिटल सेवा प्लेटफॉर्म से जुड़ा है, जिसे नागरिक पहले से टैक्स भरने और अन्य सरकारी कामों के लिए इस्तेमाल करते हैं। एप को बच्चे के फोन पर इंस्टॉल करने के बाद माता-पिता अपने टैक्स आईडी से लॉगिन कर एक पैरेंट-चाइल्ड अकाउंट बनाते हैं। इसके बाद वे यह तय करते हैं कि बच्चा कौन-कौन से एप और वेबसाइट इस्तेमाल कर सकता है और कितनी देर तक। माता-पिता अपने सरकारी खाते से प्राप्त दस्तावेजों के जरिए बच्चे की उम्र की पुष्टि कर डिजिटल पहचान बनाते हैं। यह एप बच्चों के मैसेज नहीं पढ़ता, लेकिन स्क्रीन टाइम और ऑनलाइन एक्टिविटी की सामान्य जानकारी देता है।

एप की खास बातें

  • स्वैच्छिक उपयोग: एप का इस्तेमाल अनिवार्य नहीं है, लेकिन इसे व्यापक रूप से अपनाने की उम्मीद है।
  • 15 साल तक उम्र सीमा: 15 वर्ष की आयु तक पैरेंटल कंसेंट जरूरी है।
  • सहयोग की अपील: सरकार ने बड़ी डिजिटल कंपनियों से एप को समर्थन देने की अपील की है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed