{"_id":"68f0c555f2b0e100a400a58e","slug":"instagram-ai-restyle-effects-for-diwali-photos-and-videos-2025-10-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Instagram: इंस्टाग्राम पर छाया दिवाली का रंग! अब फोटो और वीडियो को दीये और रंगोली से दें नया टच","category":{"title":"Mobile Apps","title_hn":"मोबाइल एप्स","slug":"mobile-apps"}}
Instagram: इंस्टाग्राम पर छाया दिवाली का रंग! अब फोटो और वीडियो को दीये और रंगोली से दें नया टच
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Thu, 16 Oct 2025 03:43 PM IST
विज्ञापन
सार
Instagram Diwali Update: दिवाली के मौके पर इंस्टाग्राम ने यूजर्स के लिए खास तोहफा पेश किया है। कंपनी ने नए AI-पावर्ड “Restyle Effects” लॉन्च किए हैं, जिनकी मदद से फोटो और वीडियो में दीये, पटाखे और रंगोली जैसे पारंपरिक दिवाली एलिमेंट्स जोड़े जा सकते हैं।

Instagram Update
- फोटो : FREEPIK
विज्ञापन
विस्तार
दिवाली के त्योहार को और रंगीन बनाने के लिए इंस्टाग्राम ने नए AI-आधारित Restyle Effects पेश किए हैं। इनका मकसद यूजर्स को फोटो और वीडियो में दिवाली की पारंपरिक झलक जैसे दीये, आतिशबाजी और रंगोली जोड़ने का मौका देना है। ये फीचर इंस्टाग्राम स्टोरीज़ और Edits ऐप दोनों में उपलब्ध है।
क्या है नया ‘Restyle Effect’?
इंस्टाग्राम के मुताबिक, नया Restyle टूल यूजर्स को अपने फोटो और वीडियो में टेक्सचर, रंग और मूड एड करने की सुविधा देता है जो त्योहार के माहौल से मेल खाते हैं। दिवाली मनाने के लिए कंपनी ने फोटो और वीडियो, दोनों के लिए तीन-तीन नए थीम इफेक्ट्स जोड़े हैं। फोटो के लिए फायरवर्क, दीया और रंगोली, वहीं वीडियो के लिए लैंटर्न, मैरिगोल्ड और रंगोली इफेक्ट्स शामिल हैं।
हर इफेक्ट को इस तरह डिजाइन किया गया है कि वह दिवाली की खुशी, रोशनी और उमंग को बखूबी दर्शाए। ये सभी इफेक्ट्स 29 अक्टूबर तक भारत के साथ-साथ अमेरिका, कनाडा, सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया में उपलब्ध रहेंगे।
Ray-Ban Meta Glasses से भी दिखेगा दिवाली ग्लो
इंस्टाग्राम के साथ-साथ Ray-Ban Meta Smart Glasses यूजर्स को भी इस फेस्टिव अपडेट का मजा मिलेगा। आपको बस कहना होगा “Hey Meta, Restyle this” और चश्मे के कैमरे से ली गई तस्वीरें अपने आप दिवाली के रंगों, रोशनी और रंगोली पैटर्न से सज जाएंगी। ये एडिटेड फोटो सीधे Meta AI एप में देखी जा सकती हैं।

Trending Videos
क्या है नया ‘Restyle Effect’?
इंस्टाग्राम के मुताबिक, नया Restyle टूल यूजर्स को अपने फोटो और वीडियो में टेक्सचर, रंग और मूड एड करने की सुविधा देता है जो त्योहार के माहौल से मेल खाते हैं। दिवाली मनाने के लिए कंपनी ने फोटो और वीडियो, दोनों के लिए तीन-तीन नए थीम इफेक्ट्स जोड़े हैं। फोटो के लिए फायरवर्क, दीया और रंगोली, वहीं वीडियो के लिए लैंटर्न, मैरिगोल्ड और रंगोली इफेक्ट्स शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
हर इफेक्ट को इस तरह डिजाइन किया गया है कि वह दिवाली की खुशी, रोशनी और उमंग को बखूबी दर्शाए। ये सभी इफेक्ट्स 29 अक्टूबर तक भारत के साथ-साथ अमेरिका, कनाडा, सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया में उपलब्ध रहेंगे।
Ray-Ban Meta Glasses से भी दिखेगा दिवाली ग्लो
इंस्टाग्राम के साथ-साथ Ray-Ban Meta Smart Glasses यूजर्स को भी इस फेस्टिव अपडेट का मजा मिलेगा। आपको बस कहना होगा “Hey Meta, Restyle this” और चश्मे के कैमरे से ली गई तस्वीरें अपने आप दिवाली के रंगों, रोशनी और रंगोली पैटर्न से सज जाएंगी। ये एडिटेड फोटो सीधे Meta AI एप में देखी जा सकती हैं।